Amit Shah Announcement: इस युनिवर्सिटी में होगी MBBS की पढ़ाई हिंदी में गृह मंत्री अमित शाह ने किया ऐलान

Amit Shah Announcement: नीट यूजी काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है, आपको बता दें इस खबर के मुताबिक देश मे इस साल से एमबीबीएस की पढाई हिंदी में शुरू होगी। जिसे लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है की सरकार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए इस साल एमबीबीएड की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने जा सही है। राष्ट्र शिक्षा निति 2020 की बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा की इस साल 16 अक्टूबर 2022 से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी, यानी एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाला छत्तीसगढ़ पहला राज्य होगा।
इस युनिवर्सिटी में होगी MBBS की हिंदी में पढ़ाई
हाल में जारी अपडेट के अनुसार गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा एलान करते हुए जानकारी दी है की इस साल एमबीबीएस कार्यक्रम के लिए सरकार एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में शुरू करने जा रही है, यह ऐलान गृहमंत्री ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में गुजरात टेक्नोलॉजी युनिवर्सिटी के नए कैंपस की, जिसमे उन्होंने बताया की यह व्यवस्था पहले स्तर पहले वर्ष के छात्रों के लिए होगी। जिसके लिए उन्होंने इस नई व्यवस्था को शुरू करने के पीछे कई कारण भी बताए, गृह मंत्री ने कहा की अपनी मातृभाषा में शिक्षा को पाने से छात्रों को काफी अच्छे से समझ में आता है, इससे उन्हें शोध में भी मदद मिलती है क्योंकि रटने से वह बात नहीं आ पाती जो छात्रों को समझकर आएगी।
राष्ट्रीय शिक्षा निति के लाभ
गृह मंत्री ने राष्ट्रीय शिक्षा निति के लाभ गिनाते हुए यह भी बताया की नेशनल एजुकेशन पॉलिसी केवल एक किताब नहीं है बल्कि एक पूरी लाइब्रेरी है, जिसमे भारतीय भाषाओं, कला और संस्कृतियों को प्राथमिकता दी गई है, गृहमंत्री ने शिक्षा निति की सरहना करते हुए शिक्षा नीति में मातृभाषा को एहमियत दी जाने और तकनिकी शिक्षा को मातृभाषा में पढ़ाने पर जोर दिए जाने की बात कही। शाह के गुजरात दौर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा की पहले गुजरात के युवाओं को ज्यादा फीस देकर इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढाई के लिए दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था, उन्होंने बताया की प्रधानमंत्री ने इस स्थिति को बदल दिया और राज्य में अब 102 विश्वविद्यालय काम कर रहे हैं, जिससे अब उन्हें कही और जाने की आवश्यकता नहीं है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घोषणा
आपको बता दें अटल बिहारी विश्वविद्यालय में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराने का ऐलान से पहले मध्यप्रदेश सरकार भी इसी तरह की घोषणा कर चुकी है, जिसके लिए सरकार ने 26 जनवरी 2022 को इसका ऐलान किया था की भोपाल में गांधी मेडिकल कॉलेज में पहले सत्र के छात्रों को एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी में कराई जाएगी, इसके अलावा उन्होंने मेडिकल के साथ इंजीनियरिंग कोर्स की पढ़ाई भी हिंदी मीडियम में करने की बात कही। जिसके बाद अब गृहमंत्री जी ने इसकी घोषणा कर करते हुए इसे जल्द ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित अटल बिहारी विश्वविद्यालय में शुरू करने का ऐलान किया है।