IIFT MBA 2023: आईआईएफटी एमबीए के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया, जाने एग्जाम डेट, ऐसे करें अप्लाई
आईआईटी एमबीए परीक्षा 2023 के लिए एनटीए ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है, इस कोर्स में एडमिशन के लिए इच्छुक छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, आवेदन फॉर्म जमा करने की आखरी तारीख 14 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक निर्धारित है।

IIFT MBA 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की और से शैक्षणिक स्तर 2023 के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (IIFT) एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा के आवेदन आमंत्रित किए हैं। वह छात्र जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए एमबीए करना चाहते हैं और किसी अच्छे एमबीए कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो उनके लिए यह बेहद ही शानदार मौका है। आईआईटी एमबीए परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी हैं, जिसमे इच्छुक व योग्य छात्र जो एमबीए कोर्स में एडमिशन पाना चाहते हैं वह आईआईटी एमबीए एप्लीकेशन कर सकते हैं।
IIFT MBA के लिए 14 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के लिए विंडो 30 सितंबर 2022 से खुली है, जिसमे इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए 14 नवंबर 2022 को शाम 5 बजे तक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं आवेदन फीस जमा करने की आखरी तारीख 11 नवंबर रात 11:50 बजे तक है। आपको बता दें आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का आयोजन IIFT के प्रमुख एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) में एडमिशन के लिए किया जाता है, इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन फॉर्म भरकर फीस जमा करनी होगी।
परीक्षा से संबंधित महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा के लिए छात्र आवेदन फॉर्म की डिटेल्स में करेक्शन 16 नवंबर से 20 नवंबर 2022 तक आवेदन कर सकेंगे, आपको बता दें परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा, इस परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा वहीं यह परीक्षा की अवधि कुल 120 मिनट की होगी।
आपको बता दें एमबीए कोर्सेज में एडमिशन पाने के लिए छात्रों को सीएटी की परीक्षा देनी होती है, देश में अधिकतम एमबीए के टॉप कोर्सेज और कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कैट की ही तैयारी करते हैं, ऐसे में पोस्टग्रेजुएशन मैनेजमेंट प्रोग्राम्स में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र एमबीए में एडमिशन के लिए अन्य मैनेजमेंट परीक्षा भी दे सकते हैं, इनमे AICTE, CMAT, XAT, IIFT, MBA और SNAP जैसी अन्य मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम भी शामिल है।
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा 2023 के लिए ऐसे करें अप्लाई
जो छात्र IIFT MBA Exam 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- इसके लिए छात्र सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको IIFT MBA 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप यहाँ अपनी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करके सबमिट कर दें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें।
- अब आखिर में आप एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ हेतु इसका प्रिंट अपने पास सुरक्षित रख लें।
- इस तरह एमबीए परीक्षा के लिए आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।