IIFT Admit Card 2022: एनटीए ने जारी किया IIFT एमबीए परीक्षा का एडमिट कार्ड, 18 दिसंबर से होगी परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईआईएफटी एमबीए परीक्षा के लिए अपनी ऑफिसियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर जारी कर दिया है, इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

IIFT Admit Card 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड(IIFT) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। आईआईएफटी एमबीए परीक्षा के आवेदन करने वाले छात्रों जो परीक्षा के एडमिट कार्ड के जारी होने का इंतजार कर रहे थे, वह अब अपना एडमिट कार्ड इसकी ऑफिसियल वेबसाइट iift.nta.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईएफटी एमबीए परीक्षा के लिए शामिल होने वाले उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकेंगे।
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा एडमिट कार्ड जारी
आईआईएफटी एमबीए पीरक्षा के लिए एनटीए ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, इस एडमिट कार्ड को उम्मीदवार अपने लॉगिन क्रेडेंशियल को दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले एनटीए ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए 14 दिसंबर, 2022 को अग्रिम यात्रा योजना बनाने में सुविधा प्रदान करने के लिए आईआईएफटी एमबीए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी थी, जिसके बाद अब छात्र परीक्षा से पहले अपना एडमिट कार्ड अवश्य ही डाउनलोड कर लें, बिना एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
IIFT Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको IIFT 2022 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब नए पेज पर अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि को दर्ज करके लॉगिन करें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर IIFT एडमिट कार्ड खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप एडमिट कार्ड चेक करके इसे डाउनलोड कर लें।
- अब फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।
आईआईएफटी एमबीए परीक्षा
एनटीए IIFT MBA 2023 परीक्षा का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को करेगा, यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड़ में आयोजित की जाएगी। जिसकी अवधि कुल दो घंटे की होगी, परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का प्रश्न पत्र चार वर्गों में विभाजित किया गया है, जिनमे बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है की वह परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करें।