IGNOU July Session 2022: इग्नू ओडीएल के कल आवेदन का आखरी मौका, ऐसे करें अप्लाई
इग्नू ओडीएल जुलाई सत्र 2022 के लिए कल आवेदन का आखरी मौका, ऐसे करें अप्लाई

IGNOU July Session 2022: इंदिरा गांधी नेशनल युनिवर्सिटी (IGNOU) ओडीएल प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें इग्नू ओडीएल प्रोग्राम के लिए कल यानी 30 सितंबर 2022 आवेदन का आखरी मौका है। इससे पहले एडमिशन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर निर्धारित की गई थी, जिसके बाद इस आगे बढ़ा दिया, इग्नू के जुलाई सेशन में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई नहीं किया है वह इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर लें।
इग्नू ओडीएल के लिए कल आवेदन का आखरी मौका
इंदिरा गांधी नेशनल युनिवर्सिटी 30 सितंबर 2022 को इग्नू जुलाई सत्र 2022 के लिए पंजीकरण बंद कर देगा। इस सत्र के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह कल तक ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर इसमें आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें, आवेदन की अंतिम तिथि बीतने के बाद उम्मीदवारों को आवेदन का दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा, इसके लिए उम्मीदवार आवेदन का समय निकलने से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।
आवेदन हेतु इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
इग्नू ओडीएल प्रोग्राम के लिए उम्मीदवारों के पास आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज होने आवश्य है, जिसमे उम्मीदवार के पास स्कैन की गई तस्वीर, स्कैन किए गए हस्ताक्षर, आयु के प्रमाण पत्र की स्कैन की गई प्रति, शैक्षणिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति, अनुभव प्रमाण पत्र, बीपीएल प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र होने चाहिए।
हाल ही में बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
इग्नू ओडीएल प्रोग्राम सत्र 2022 के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख को इग्नू ने 22 सितंबर से बढ़ाकर आखरी तारीख 30 सितंबर तक के लिए आगे बढ़ा दी थी, जिससे छात्रों को आवेदन करने के लिए 8 और दिन मिल गए थे। इससे जो भी उम्मीदवार 22 सितंबर तक आवेदन नहीं कर सके थे वह अब आवेदन की अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें IGNOU जुलाई सत्र 2022 के लिए आवेदन के साथ उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
IGNOU जुलाई सत्र 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
इग्नू जुलाई स्तर के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिसियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको IGNOU जुलाई सत्र 2022 का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरकर लॉगिन करें और सबमिट कर दें।
- इसके बाद पूछी गई सभी जानकारी को भरकर मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड कर दें।
- अब आखिर में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट करें।
- अब आवेदन फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
- इस तरह आपकी आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
उम्मीदवार ध्यान दे आवेदन के दौरन मूल दस्तावेजों को स्कैन करना आवश्यक है, इसके साथ आप फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा, अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिसियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।