क्रेडिट कार्ड ने हमारे वित्त प्रबंधन के तरीके में क्रांति ला दी है, Credit Card ने कार्डधारकों को सुविधा, सुरक्षा और विभिन्न सुविधाएं प्रदान की हैं। भारत के प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक, IDFC First Bank अनूठी विशेषताओं और लाभों के साथ क्रेडिट कार्ड की एक श्रृंखला प्रदान करता है। यदि आप बिना किसी ज्वाइनिंग फीस के IDFC FIRST Credit Card के लिए आवेदन करने में रुचि रखते हैं, तो यह लेख आपको प्रक्रिया के माध्यम से मार्गदर्शन करेगा और इस रोमांचक अवसर का लाभ उठाने में मदद करेगा।
IDFC FIRST Credit Card: ऐसे अप्लाई करें, बिना किसी जॉइनिंग फीस (Joining Fee)
- IDFC First credit card अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको IDFC First Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको credit card का विकल्प दिखेगा उसपर Apply Now पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपको आधार कार्ड वाला नाम भरना है, अपनी डेट ऑफ़ बर्थ भरनी है।
- और मोबाइल नंबर डाल कर Get OTP पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको एंटर करे।
- टर्म्स एंड कंडीशंस को टिक करना है और Proceed पर क्लिक कर देना है।
- यहाँ आपको पैन नंबर, जेंडर, रेसिडेंटल एड्रेस और पिन कोड एंटर करना है।
- अब Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
- अगले पेज पर आपको occupation name, company name और monthly income भरनी है
- (यदि आप इस कार्ड को अपने पहले क्रेडिट कार्ड के बेसिस पर अप्लाई करना चाहते तो तो यहाँ आपको Already have a credit card वाले ऑप्शन को इनेबल करना है।
- अब पूछी गयी जानकारी भर देनी है )
- और Continue पर क्लिक करना है।
- आपके सिबिल के अनुसार आपको कार्ड ऑफर किया जायेगा।
- यदि आप इस कार्ड को लेना चाहते हो तो Get Your Card पर क्लिक करे।
- अगले पेज पर आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी।
- सभी इनफार्मेशन भरने के बाद Proceed पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपको यहाँ अपना पूरा ऑफिस एड्रेस भरना होगा और proceed पर क्लिक कर देना है।
- अगले पेज आपको उस एड्रेस का चुनाव करना है जिसपर आप अपना IDFC First credit card मनगवाना चाहते हो।
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
- आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको एंटर करे।
- और अब Proceed पर क्लिक कर दीजिए।
- इस प्रकार आपका कार्ड अप्लाई हो गया है।
- अब आपको एक Video KYC करवानी होगी।
- यदि आप तभी वीडियो केवाईसी करवा सकते हो तो connect Now पर क्लिक करे और यदि आप बाद में वीडियो केवाईसी करवाना चाहते हो तो Schedule Later पर क्लिक करके टाइम फिक्स कर सकते हो।
- वीडियो केवाईसी में आपको अपना आधारकार्ड, पैनकार्ड, सिग्नेचर और फेस वेरीफाई क करवाना होता है।
- इस प्रकार आपका IDFC FIRST Credit Card Apply Process पूरा हो जायेगा।
- जिसके 5-7 दिन के अंदर क्रेडिट कार्ड आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।
यह खबरे भी पढ़े :-
- CRPF Admit Card 2023: सीआरपीएफ ASI और हेड कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
- Diabetes Control Tips: इस न्यूट्रिएंट की कमी से बढ़ जाता है डायबिटीज और हार्ट अटैक रिस्क, इन फूड्स का शुरू करें सेवन
- Parenting Tips: बच्चों पर जरूरत से ज्यादा सख्ती नुकसानदायी हो सकती है
- Business Idea: 1 एकड़ में करें महोगनी के पेड़ की खेती, करोड़ों में होगी कमाई, जाने खेती करने का तरीका
- Digital Payment Fraud: सरकार कर रही है डिजिटल पेमेंट में बदलाव की तैयारी, अब ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों की खैर नहीं