ICICI Credit Card: ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ, फीस और आवेदन प्रक्रिया जानें

ICICI Credit Card :- क्रेडिट कार्ड आजकल वित्तीय लेन-देन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, और ICICI बैंक भारत में क्रेडिट कार्ड प्रदान करने वाले प्रमुख बैंकों में से एक है। इस लेख में, हम ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड की विशेषताओं, फीसों, और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे, ताकि आप जान सकें कि कैसे आपके लिए सबसे उपयुक्त क्रेडिट कार्ड का चयन कर सकते हैं।

ICICI Credit Card की विशेषताएं

आईसीआईसीआई का प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड को आप बिना किसी जोइनिंग फीस के अप्लाई कर सकते हो। और अगर आप ये कार्ड लगातार यूज़ करते रहते हो तो आपको एनुअल फीस देने की भी कोई जरूरत नहीं है यानी आप इस कार्ड को लाइफटाइम के लिए फ्री में प्राप्त कर सकते हो। अगर आप इस कार्ड का यूज़ किसी रिटेल शॉप पर करते हो तो आपको 100 रूपए की ट्रांसक्शन पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जायेगे और अगर आप वो ट्रांसक्शन यूटिलिटी बिल पेमेंट या इंसोरेंस के नाम पर हो रही है तो 100 रूपए स्पेंड करने पर 1 रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते है। 1 रिवॉर्ड पॉइंट की कीमत 25 पैसे होती है। ऐसे रेस्टॉरेंट्स जो आईसीआईसीआई बैंक के साथ टाई अप करे वहां इस क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 15 % डाइनिंग बिल पर डिस्काउंट दिया जाता है।

ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की फीस

Credit card NameJoining FeesAnnual Fees
Platinum Chip Credit Card00
Coral Credit Card₹500/ NIL₹500/ NIL
Rubyx Credit Card₹3000+GST₹2000+GST
Sapphiro Credit Card₹6500+GST₹3500+GST
Manchester United Platinum Credit Card₹499+GST₹499+GST
Manchester United Signature Credit Card₹2499+GST₹2499+GST
Amazon Pay ICICI Bank Credit Cards00
Makemytrip ICICI bank platinum credit card0500

ICICI Credit Card के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • प्लैटिनम क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको ICICI बैंक की वेबसाइट के https://campaigns.icicibank.com/credit-card/platinumCreditCard/index.html पेज पर जाना होगा।
  • Apply Now पर क्लिक करे।
  • यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल, सिटी और पैन कार्ड नंबर भरना है और Continue पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको अपना Employment Type सेलेक्ट करना है और अन्य पूछी गयी जानकारी भरनी है।
  • अब Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • अब आपको ICICI Bank के साथ रिलेशन बताना है यदि आपका कोई भी रिलेशन नहीं है तो No Account पर क्लिक करे। और Continue पर क्लिक करे।
  • अब आपको मोबाइल नंबर एंटर करना है जिसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसको एंटर करे अपनी
  • डेट ऑफ़ बर्थ भरे कैप्चा भरे, टर्म्स एंड कंडीशंस एग्री करे और submit पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रोसेस के बाद आपको बताया जायेगा कि आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल है या नहीं।
  • यदि आप एलिजिबल है और आईसीआईसीआई बैंक का कोई एजेंट वीडियो कॉल के जरिये आपकी केवाईसी करेगा।
  • और आपको वर्चुअल क्रेडिट कार्ड इंस्टेंट मिल जायेगा और फिजिकल क्रेडिट कार्ड 4-5 दिनों में आपके एड्रेस पर भेज दिया जायेगा।

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment

बालों के लिए अंडा एक बहुत फायदेमंद चीज है, इसे हेयर मास्क बनाकर इस्तेमाल करें। यहां जानें इस मास्क के फायदे। सर्दियों में ऐसे करें मेकअप, पार्टी में सभी की नजरें सिर्फ आप पर होंगी। यदि आप भी अपने WiFi का पासवर्ड भूल जाते हैं, तो तुरंत इसे कैसे पता करें, यहां जानें। रोज सुबह उठकर करें ये 4 काम, दिल और दिमाग दोनों रहेंगे स्वस्थ अगर आपका इंस्टाग्राम अकाउंट उर्फी जावेद की तरह सस्पेंड जो जाता है तो यहां जानें कि आप अपना अकाउंट कैसे रिकवर कर सकते हैं। क्या पति और पत्नी दोनों पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभ के लिए पात्र हैं? इस योजना के नियमों के बारे में जानिए। अगर आप भी Free Movie Ticket प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप भी BookMyShow में ऐसे टिकट बुक करें। यहां जानें पूरी जानकारी सर्दियों में इन 5 खास चीजों को खाएं, ताकि शरीर गर्म रहे।