Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुए, रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे
India Squad For World Cup 2023 : आज यानी 5 सितम्बर को ICC की ओर से वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम की घोषणा करने का अंतिम दिन था और BCCI के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ मिलकर 15 खिलाडियों की वॉइल्ड कप टीम की घोषणा कर दी है।

5 अक्टूबर से क्रिकेट वर्ल्ड कप की शुरुआत होने वाली है इसको देखते हुए बीसीसीआई ने भी 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। अभी भारतीय टीम एशिया कप में खेल रही है और इसके बाद वे अपनी ही जमीन पर विश्व कप को खेलेंगे। एक बारे फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में होगी।
भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्त्ता अजीत अगरकर एवं कैप्टन रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप की इंडियन टीम की घोषणा कर दी है। इंडियन टीम चेन्नई में अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाली है। 15 सदस्यीय टीम में रोहित चहल को जगह नहीं मिली है।
5 अक्टूबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच पिछली बार की चैम्पियन इंग्लैण्ड और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला है। पिछले वर्ल्ड कप में न्युजीलैंड़ को फाइनल से मायूस होकर जाना पड़ा था। इस बार के विश्व कप का फाइनल मैच गुजरात के अहमदाबाद में होने वाला है। भारतीय टीम में 7 बैट्समैन एवं 4 आलराउंडर प्लेयर चुने गए है।
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करेंगे
भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एवं शुभमन गिल पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा ईशान किशन एवं केएल राहुल भी होंगे, यूँ तो ये मिडिल आर्डर के बैट्समैन है किन्तु समय आने पर ओपनिंग भी करने में सक्षम है। टीम के मध्य क्रम को मजबूत करने के लिए विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल एवं ईशान किशन मौजूद रहेंगे।
हार्दिक, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल आलराउंडर होंगे
BCCI की चयन समिति ने इस पॉइंट पर भी ध्यान दिया है कि टीम में अच्छे हरफनमौला खिलाडी भी रहे। इस काम के लिए टीम में हार्दिक पंड्या, जडेजा और अक्षर को चुना गया है। इस तरह से टीम में 2-2 तेज़ और स्पिन बॉलर्स होंगे। हार्दिक (Hardik Pandya) को टीम का उप-कप्तान भी चुना गया है जोकि पहले से ही इस भूमिका में है।
भारतीय टीम का बॉलिंग अटैक
भारतीय टीम के पास एक अच्छा बॉलिंग अटैक तैयार हुआ है और टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज होंगे। इन तीनो मुख्य गेंदबाज़ों के अलावा हार्दिक पंड्या और शार्दुल भी तेज़ गेंदबाजी की भूमिका निभाएंगे। मैच को जीताने में फिरकी गेंदबाजी भी काफी महत्वपूर्ण होती जा रही है और भारतीय पिचों पर कुलदीप यादव और अनुभवी रवींद्र जडेजा के अलावा अक्षर पटेल टीम में चुने गए है।
Here's the #TeamIndia squad for the ICC Men's Cricket World Cup 2023 🙌#CWC23 pic.twitter.com/EX7Njg2Tcv
— BCCI (@BCCI) September 5, 2023
विश्व कप 2023 के लिए भारतीय टीम इंडिया:
रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।
ये खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे
इस साल होने वाले वर्ल्ड कप में कुछ अनुभवी भारतीय खिलाडी नजर नहीं आने वाले है। इन खिलाडियों में सबसे पहला नाम शिखर धवन का है, इसके अलावा संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अश्विन भी ऐसे खिलाडी है जोकि टीम में शामिल नहीं होंगे।
28 सितम्बर तक टीम में बदलाव संभव
अभी भी आईसीसी की ओर से 28 सितम्बर तक चुने गयी टीम में बदलाव की डेडलाइन है। वैसे टीम की घोषणा करने की अंतिम तारीख 5 सितम्बर रखी गयी थी। इंग्लैण्ड और ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे पहले टीम की घोषणा हुई थी।
विश्व कप में भारतीय टीम के मैच और टाइम
8 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया – चेन्नई (2 PM)
11 अक्टूबर, भारत बनाम अफगानिस्तान – दिल्ली (2 PM)
15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान – अहमदाबाद (2 PM)
19 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश – पुणे (2 PM)
22 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड – धर्मशाला (2 PM)
29 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ (2 PM)
2 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर – मुंबई (2 PM)
5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – कोलकाता (2 PM)
11 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर – बेंगलुरु (2 PM)