ICC World Cup 2023 Schedule: इंडियन टीम दीवाली के दिन खेलेगी, दीवाली गिफ्ट में जीत की उम्मीदे

इस साल होने जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले के तय कार्यक्रम में कुछ बदलाव हुए है। इस चेंजेस के बाद पाकिस्तान की टीम 14 को मैदान पर उतारेगी तो टीम इण्डिया दिवाली के दिन नीदरलैंड से भिड़ने वाली है। भारत में आयोजित होने क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए नए कार्यक्रम की घोषणा आईसीसी के द्वारा 9 अगस्त दे दिन की गई थी। जून के अंतिम सप्ताह में जारी किये गए कार्यक्रम से 9 मैचों में बदलाव हुए।
भारत और पकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले को भी 15 अक्टूबर से बदलकर 14 अक्टूबर कर दिया गया है। इसके अलावा इंडियन टीम के नीदरलैंड से होने वाले मैच की तारीख को भी बदला गया है। जिस समय देश में इस क्रिकेट महाकुम्भ का आयोजन होगा उसी दौरान कुछ मुख्य पर्व जैसे नवरात्रि, काली पूजा एवं दशहरा भी आने वाले है।
ऐसे ही नए कार्यक्रम के मुताबिक़ भारतीय टीम का एक मैच दिवाली के दिन यानी 12 नवम्बर को नीदरलैंड के साथ तय हो चुका है। पहले के कार्यक्रम के मुताबिक ये मैच 11 नवम्बर के दिन एम. चिन्नास्वामी ग्राउंड में होना तय हुआ था किन्तु अब ये मैच अगले दिन होगा। ऐसे ही कोलकाता के ईडन गार्डन में पाकिस्तान और इंग्लैण्ड के बीच होने वाला मैच भी 11 नवम्बर के दिन रखा गया है। इस मैच की तारीख बदलने की वजह कोलकाता में दीवाली के दिन होने वाली काली पूजा है।
त्योहारों के सीजन में वर्ल्ड कप मैच
दिवाली के 5 दिनों तक त्योहारों का माहौल रहने वाला है। इस साल 10 नवम्बर के दिन धनतेरस है और 11 नवम्बर के दिन छोटी दीवाली होगी। इसके बाद 12 नवंबर के दिन दिवाली में लक्ष्मी पूजन रहेगा और 14 नवंबर के दिन गोवेर्धन पूजन होगा। इसके बाद एक और खास त्यौहार भैया दूज 15 नवम्बर के दिन आएगा। इसी समय क्रिकेट वर्ल्ड कप के भी मैच होने है।
दिवाली वाले दिन इंडियन टीम पहले भी खेली है
वैसे तो भारतीय टीम के मैचों को त्योहारों के दिन नहीं रखा जाता है और खासकर दिवाली वाले दिन तो बिलकुल भी नहीं। लेकिन इतिहास देखें तो 36 साल पहले भी भारतीय टीम ने 1987 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से मैच खेला था। 22 अक्टूबर एक दिन दिल्ली में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम को 56 रनों से जीत भी मिल गई थी। उस समय टीम के कैप्टन कपिल देव थे और इस मैच में मोहम्मद अज़रुद्दीन ने 54(45) रनो के पारी खेलते हुए 19 रन देकर 3 विकेट भी लिए थे।
पाकिस्तान के 3 मैच बदले गए
नए वर्ल्ड कप कार्यक्रम में पाकिस्तान के 3 मैचों में बदलाव किये गए है। पहले पाकिस्तान का मैच 15 अक्टूबर के दिन टीम इण्डिया से अहमदाबाद में होना था किन्तु यह मैच जब एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को तय किया गया है। इस बदलाव की मुख्य वजह नवरात्र की शुरुआत है चूँकि 15 अक्टूबर के दिन पहला नवरात्र है।
Nine fixtures have been rescheduled for #CWC23.
— ICC (@ICC) August 9, 2023
Details 👇
टीम इण्डिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल
8 अक्टूबर vs ऑस्ट्रेलिया , चेन्नई
11 अक्टूबर vs अफगानिस्तान दिल्ली
14 अक्टूबर vs पाकिस्तान, अहमदाबाद
19 अक्टूबर vs बांग्लादेश, पुणे
22 अक्टूबर vs न्यूजीलैंड, धर्मशाला
29 अक्टूबर vs इंग्लैंड, लखनऊ
2 नवंबर vs श्रीलंका, मुंबई
5 नवंबर vs साउथ अफ्रीका, कोलकाता
12 नवंबर vs नीदरलैंड्स , बेंगलुरु