अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी-20 लीग मैचों में संदिग्ध गतिविधियों के कारण 8 खिलाडियों, अधिकारियों एवं इंडियन मालिकों को पकड़ा है। आईसीसी की इस सूची में तीन इंडियन भी शामिल है। साल 2021 में यूएई में हुए लीग मैचों के दौरान भ्रष्ट क्रियाकलापों में इन लोगो के होने के आरोप लगाए गए है।
आईसीसी की इस लिस्ट में 3 भारतीय व्यक्ति एवं बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर नासिर हुसैन (Nasir Hussain) के नाम आ रहे है। साथ ही इन लोगो में दो अन्य भारतीय जोकि पुणे डेविल्स के पराग संघवी (Parag Sanghvi) एवं कृष्ण कुमार भी शामिल है। ये दोनों व्यक्ति ही अपनी टीमों के सह-मालिक भी है।
इनके साथ ही एक अन्य भारतीय सन्नी ढिल्लो (Sunny Dhillon) भी है जोकि बैटिंग कोच है। इन सभी को साल 2021 में हुए अबु धाबी टी-20 लीग एवं प्रतियोगिता में हुए दूसरे मैचों की फिक्सिंग की कोशिशो के आरोप लगे है।
एमिरेट्स टी-20 के लीग मैच में सिर्फ 10-10 ओवर के मैच होते है वो इस तरह का एकलौता टूर्नामेंट है। इनमे पराग संघवी की पुणे डेविल्स भी है। पराग और इनके साथी प्रॉपर्टी, इंटरटेनमेंट एवं हॉस्पिटलिटी के बिज़नेस के कामो को इंडियन कांटिनेंट में करते है।
तीनो भारतीयों पर ये आरोप है
संघवी के ऊपर लीग मैचों के परिणामो एवं दूसरे बातो पर सट्टा लगवाने सहित जाँच में अधिकारीयों को सहयोग न देने के आरोप तय हुए है। ऐसे ही कृष्ण कुमार के ऊपर DACO के सामने बातो को उजागर न करने के आरोप लगाए गए है। कोच पर मैचों की फिक्सिंग के आरोप तय किये गए है।
इसी प्रकार से बांग्लादेश की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रह चुके नासिर हुसैन पर DACO के समक्ष 750 डॉलर्स के गिफ्ट को लेकर डिटेल्स न दे पाने के आरोप लगे है। नासिर ने बांग्लादेश के लिए 19 टेस्ट एवं 65 वनडे मैच खेले है।
19 दिनों में अपने जवाब देने होंगे
साथ ही कुछ को पद से अस्थाई तौर पर हटाया भी गया है जिनमे बैटिंग कोच अजहर जैदी, यूएई टीम के प्लेयर रिजवान जावेद एवं सालिया समन सहित टीम के मैनेजर शादाब अहमद के नाम है। इन लोगो को मंगलवार से लेकर 19 दिनों में अपने उत्तर देने का टाइम मिल गया है।
Eight players and officials face charges for violating ECB's Anti-Corruption Code.
— ICC (@ICC) September 19, 2023
Details 👇https://t.co/prPen8F0CK
एशिया कप फाइनल की जाँच की माँगे
बीते रविवार में भारत ने एशिया कप का फाइनल जीत लिया किन्तु श्रीलंका के फैन्स काफी नाखुश दिख रहे है। श्रीलंका की शर्मशार करने वाली इस हार के बाद स्थानीय फैन्स एवं भ्रष्टाचार विरोधी एक्टिविस्ट ने मैच फिक्सिंग की जाँच पुलिस से करवाने की माँगे रखी है।
कोलम्बो के पुलिस मुख्यालय में एक नागरिक अधिकार संघठन ‘सिटीजन पावर अगेंस्ट ब्राइबर, करप्शन एन्ड वेस्टेज’ ने कंप्लेंट भी की है। इसमें कहा गया है कि श्रीलंका के खिलाडियों के प्रदर्शन एवं खासतौर पर नहुत कम स्कोर पर आउट होना गंभीर संदेह पैदा करता है।
इस संघटन के अध्यक्ष सी.कामंथा तुषारा ने कंप्लेंट में कहा है कि मैच फिक्सिंग के गंभीर संदेह है चुनी श्रीलंकन टीम सिर्फ 15.2 ओवर्स में ही 50 रनो के स्कोर पर आल-आउट हुई है। फिफ्टी ओवर मैच में ये 50 रन 1 रन प्रति ओवर आते है। इस खेल में खिलाड़ियों के तौर-तरीको पर सन्देश है। जिस समय फैन्स ग्राउंड में आने को लाइन में खड़े थे तब मैच फिक्स हो गया था।
यह भी पढ़ें :- [Motera Stadium] विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, भारत में हैं जानें।
सिराज को अकमल से दूर रहने की सलाह
एशिया कप फाइनल मैच के हीरो रहे मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को फेन्स सोशल मिडिया पर पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल से दूर रहने की सलाह दे रहे है। अकमल को PCB (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने भ्रष्टाचार निरोधक आचार संहिता के उल्लंघन में दोषी पाकर प्रतिबंधित किया था।