एजुकेशन

ICAI CA November 2022: कल से शुरू होगी आईसीआई सीए नवंबर की परीक्षा, एग्जाम शेड्यूल के साथ जाने परीक्षा केंद्र के नियम

आईसीआई सीए नवंबर परीक्षा का आयोजन 01 नवंबर से 17 नवंबर तक किया जाएगा, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आईसीआई सीए परीक्षा संबंधित दिशा-निर्देशों की जाँच यहाँ से कर सकते हैं।

ICAI CA November 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (ICAI) की परीक्षा कल यानी 1 नवंबर, 2022 से शुरू होने वाली है। आईसीआई अंतिम समूह परीक्षा कल से आयोजित की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट समूह परीक्षाएँ 2 नवंबर, 2022 से आयोजित होगी। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वह जल्द से जल्द अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें, बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कल से शुरू होगी आईसीआई सीए नवंबर की परीक्षा

आईसीआई अंतिम समूह की परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में कल से किया जाएगा। सीए फाइनल ग्रुप का पहला पेपर कल दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक आयजित किया जाएगा, वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। जिसमें 1 नवंबर को पेपर 1, 3 नवंबर को पेपर 2, 5 नवंबर को पेपर 3 और 7 नवंबर को पेपर 4 की परीक्षा होगी, वहीं 10 नवंबर को पेपर 5, 12 नवंबर को पेपर 6, 14 नवंबर को पेपर 7 और 16 नवंबर को पेपर 8 की परीक्षा होगी।

सीए नवंबर 2022 की परीक्षाएं देशभर के 290 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर ऑफलाइन मोड़ के आयोजित की जाएगी। विदेशों में परीक्षा अबू धाबी, बहरीन, थिम्पू (भूटान), दोहा, दुबई, काठमांडू (नेपाल), कुवैत और मस्कट में आठ विदेशी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित की जा रही है।

सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का शेड्यूल

सीए इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ 2 नवंबर, 2022 से शुरू होंगी। जिसमे पहले शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी, वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी। 2 नवंबर को पेपर 1, 4 नवंबर को पेपर 2, 6 नवंबर को पेपर 3 और 9 नवंबर को पेपर 4 की परीक्षा होगी, जबकि 11 नवंबर को पेपर 5, 13 नवंबर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक पेपर 6 (इलेक्टिव), 15 नवंबर को पेपर 7 और 17 नवंबर को पेपर 8 की परीक्षा होगी।

SSC GD Constable Notification 2022 Out: कॉन्स्टेबल के 24369 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

ICAI CA November 2022 परीक्षा संबंधित गाइडलाइन

आईसीआई सीए परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है।

  • सीए फाइनल और इंटरमीडिएट परीक्षा में बैठने वाले उम्मेदवाओं को अपना एडमिट कार्ड और वैध आईडी प्रूफ निर्धारित परीक्षा केंद्र पर लेकर जाना होगा।
  • परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार परीक्षा केंद्र में निर्धारित रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले पहुँचे।
  • उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या अन्य किसी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करने की अनुमति नहीं है, इसलिए वह परीक्षा केंद्र पर इन्हें लेकर न जाएँ।
  • सीए क परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होगी, प्रश्नों को हल करने से पहले उम्मीदवार शांति से परीक्षा का माध्यम चुने।
  • सीए फाइनल और इंटरमीडिएट प्रोग्राम के सभी पेपरों में 15 मिनट (दोपहर 1:45 से दोपहर 2 बजे) का अग्रिम पढ़ने का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना होगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
सिंगर जुबिन नौटियाल का हुआ एक्सीडेंट, पसली और सिर में आई गंभीर आई Jubin Nautiyal Accident Salman Khan Ex-Girlfriend Somy Ali :- Salman Khan पर Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली ने लगाए गंभीर आरोप इन गलतियों की वजह से अटक जाती है PM Kisan Yojana की राशि, घर बैठें कराएं सही Mia Khalifa होंगी Bigg Boss की पहली वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट Facebook पर ये पोस्ट करना पहुंचा देगा सीधे जेल!