IBPS PO Admit Card 2022: आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2022 ibps.in पर जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स भर्ती 2022 के लिए आईबीपीएस ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं, इस भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन बैंक द्वारा 15,16 और 22 अक्टूबर को किया जाएगा।

IBPS PO Admit Card 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर भर्ती की प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के एडमिट कार्ड के जारी होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे वह अब बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in से इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। आईबीपीएस द्वारा हर वर्ष पीओ परीक्षा का आयोजन किया जाता है, इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की नियुक्ति देश के बैंकों के प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर होती है।
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड जारी
आईबीपीएस के पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बैंक ने एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद के लिए 15,16 और 22 अक्टूबर को किया जाएगा। आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा को केवल एक सप्ताह का समय बचा है और अब आईबीपीएस की और से उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की आखरी तारीख 16 अक्टूबर है, उम्मीदवार परीक्षा के दिन से पहले लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे अपनी आवेदन संख्या कर जन्म तिथि दर्ज करके अपना एडमिट कार्ड अवश्य ही डाउनलोड कर लें।
IBPS PO Admit Card 2022 ऐसे करें डाउनलोड
आईबीपीएस पीओ परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिसियल वेबसाइट ibps.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको आईबीपीएस पीओ प्रारम्भिक एडमिट कार्ड 2022 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब अगले पेज में अपने लॉगिन क्रेडिकल्स जैसे अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
- यहाँ आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा पैटर्न
आईबीपीएस प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रीलिम्स परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसमे उम्मीदवारों को एक घण्टे का समय मिलेगा। तीन सेक्शन में इंग्लिश लैंग्वेज के 30 सवाल (30 मार्क्स), क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड 35 सवाल (35 मार्क्स) और रीजनिंग एलिजिबिलिटी के 35 सवाल (35 मार्क्स) होंगे। परीक्षा के प्रत्येक सेक्शन के लिए 20-20 मिनट जाएँगे।
IBPS पीओ वैकेंसी डिटेल्स
आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स भर्ती की कुल 6432 रिक्तियां भरी जाएँगी, जिसमे बैंक ऑफ़ इंडिया में 535 पद, कैनरा बैंक में 2500 पद, पंजाब नेशनल बैंक में 500 पद, पंजाब एंड सिंध बैंक में 253 पद, यूको बैंक में 550 पद और यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया में 2094 पद शामिल है।
बता दें आईबीपीएस पीओ प्रीलिम्स परीक्षा में सफल रहने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा देनी होगी। आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का आयोजन 26 नवंबर 2022 को किया जाएगा, वहीँ मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेना होगा, इस भर्ती परीक्षा के जरिए देश के 11 बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर के कुल 6000 पदों पर भर्तियाँ की जाएगी।