HTET Results 2022: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट bseh.org.in पर जारी, ऐसे करें चेक

HTET Results 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा (BSEH) ने शिक्षक पत्रता परीक्षा 2022 (HTET) का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हरियाणा टीईटी 2022 की लेवल 1, लेवल 2, लेवल 3 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार जो परीक्षा के परिणाम के जारी होने का इंतजार कर रहे थे वह अपने HTET रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in या Haryanatet.in पर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

हरियाणा टीईटी परीक्षा 2022 रिजल्ट जारी

बीएसईएच की और से अपनी हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपना रिजल्ट लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके चक कर सकते हैं। हरियाणा टीईटी परीक्षा में कुल 2,61,389 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमे से एक लाख 88 हजार महिलाऐं और लगभग 73 हजार पुरुष और 5 ट्रांसजेंडर शामिल थे।

IBPS SO Admit Card 2022: आईबीपीएस एसओ स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

KVS Recruitment New Notification: केंद्रीय विद्यालय ने जारी किया भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे करें फॉर्म डाउनलोड

HTET Results 2022 ऐसे करें चेक

हरियाणा टीईटी परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।

  • सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
  • अब होम पेज पर आपको HTET Results 2022 का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर HTET परीक्षा का रिजल्ट खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ आप अपना रिजल्ट चेक करके भविष्य के संदर्भ के लिए सुरक्षित रख दें।
  • इस तरह आप अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

FD Interest Rates: ये बैंक दे रहा बड़ी खुशखबरी, नए साल से पहले ही FD पर बढ़ाई इतनी ब्याज दर

हरियाणा टीईटी इतने उम्मीदवारों को मिली सफलता

हरियाणा टीईटी परीक्षा के रिजल्ट की बात करें पहले बीएसईएच की और से अंतरिम एचटीईटी 2022 अंतरिम उत्तर कुंजी जारी की गई थी, इसमें तीनों लेवल के लिए अंतिम उत्तर कुंजी 5 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी। वहीं परीक्षा का आयोजन 3 और 4 दिसंबर को किया गया था। जिसके बाद परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद हरियाणा टीईटी 2022 लेवल 1 (पीआरटी) में कुल 15.38 फीसदी (कुल 50549), दूसरे लेवल (टीजीटी) में 16.46 फीसदी (कुल 1,27,969) और लेवल 3 (पीजीटी) में 9.85 फीसदी (कुल 8,162) पास हुए थे।

हरियाणा में जो उम्मीदवारों एचटीईटी पेपर 1 को पास करते हैं, वे कक्षा 1 से 5 तक बच्चों को पढ़ाने के लिए पात्र होंगे यानी वह शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, जबकि प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) पास करने वाले 12 वीं कक्षा तक पढ़ाने के पात्र होंगे, इस भर्ती के लिए तीनों श्रेणियों के लिए नियम समान रहेंगे।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।