HPSCB Recruitment 2022: बैंक ने निकाली सहायक प्रबंधक पदों के लिए बंपर भर्ती, 45 साल तक के उम्मीदवार कर सकेंगे आवेदन

HPSCB Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (HPSCB) बैंक युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर दे रहा है। देश का एक प्रमुख सहकारी बैंक और हिमाचल प्रदेश का टॉप सहकारी बैंक HPSCB ने सहायक प्रबंधक (Assistant Manager) के पदों के लिए भर्ती का नोटिफिक्शन जारी कर दिया है। भर्ती के लिए आवेदन की प्रकरिया 10 सितंबर 2022 से शुरू हो चुकी हैं, जिसमे आवेदन के इच्छुक व योग उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hpscb.com पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
HPSCB ने निकाली सहायक प्रबंधक पदों के लिए भर्ती
एचईपीएससीबी द्वारा सहायक प्रबंधक के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, इस भर्ती के माध्यम से सहायक प्रबंधन के कुल 61 पदों पर रिक्तियां भरी जाएँगी, जिसमे आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022 निर्धारित की गई है, जिसमे आवेदन के लिए उम्मीदवारों को इसकी आखरी तारीख से पहले आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा, भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन में यह साफ-साफ बताया गया है की ऑनलाइन माध्यम के अतिरिक्त किसी और माध्यम से आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएँगे, इसके अतिरिक्त भर्ती के लिए आवेदन से संबंधित जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
एचईपीएससीबी सहायक प्रबंधक रिक्ति विवरण
HPSCB सहायक प्रबंधक भर्ती कुल 61 पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमे श्रेणीवार रिक्तियों की जानकारी निम्नानुसार है।
- सामान्य श्रेणी – 23
- ईडब्ल्यूएस श्रेणी – 5
- एससी श्रेणी – 10
- ओबीसी श्रेणी – 6
- एसटी श्रेणी – 4
- एक्स-एसएम (सामान्य) श्रेणी – 8
- एक्स-एसएम (एससी) श्रेणी – 1
- जनरल (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी – 1
- पीडब्ल्यूडी/पीएच श्रेणी – 3
- कुल – 61 पद
HPSCB भर्ती 2022 पात्रता मापदंड
एचईपीएससीबी सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ द्वितीय श्रेणी में स्नातक की डिग्री होने चाहिए, इसके साथ ही 3 साल का बैंकिंग अनुभव रखने वाले व साधारण ग्रेजुएट्स भी आवेदन कर सकते हैं।
आयु सीमा – सहायक प्रबंधक के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
HPSCB भर्ती 2022 के लिए ऐसे करें आवेदन
एचईपीएससीबी सहायक प्रबंधक भर्ती के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवार सबसे पहले इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hpscb.com पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आप व्हाट्स न्यू सेक्शन में जाएँ।
- यहाँ आप सहायक प्रबंधक भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड करें के लिंक पर क्लिक करें।
- अब दिए गए दिशा-निर्देशों को पढ़कर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी विवरण भरकर दस्तावेज अपलोड कर दें।
- अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर दें।
- अब फॉर्म को डाउनलोड कर इसका प्रिंटआउट निकलवा लें।
HPSCB सहायक प्रबंधक भर्ती चयन प्रक्रिया
HPSCB सहायक प्रबंधक भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया की बात करें तो सबसे पहले उम्मीदवारों की फेज 1 प्रीलिम्स परीक्षा होगी, इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार फेज 2 (मेन परीक्षा) में उपस्थित होंगे। फेज परीक्षा में शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाएगा, इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का फाइनल सिलेक्शन होगा।