HP High Court Recruitment 2022: क्लर्क, स्टेनो, असिस्टेंट, चपरासी समेत इन पदों पर निकली भर्ती, आयु सीमा 45 साल

HP High Court Recruitment 2022: शिमला में हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय द्वारा सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें यह भर्ती क्लर्क, स्टेनो, असिस्टेंट, चपरासी समेत अलग-अलग पदों के लिए जारी किए गए हैं, जिनके माध्यम से कुल 444 पदों पर रिक्तियां भरी जाएगी। इस भर्ती की ख़ास बात यह की इसमें 10 वीं और 12 वीं पास उम्मीदवार भी पद अनुसार आवेदन के लिए पात्र होंगे। इसके लिए भर्ती पर आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.hphcrecruitment.in पर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
भर्ती के लिए ये होगी आवेदन की अंतिम तिथि
बता दें हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2022 से शुरू हो गई है, इस भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार इसकी अंतिम तिथि 14 अक्टूबर 2022 तक इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन की प्रकरिया को पूरा कर सकेंगे,आवेदन के लिए उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार ही निर्धारित पद के लिए आवेदन करें, यदि आप किसी ऐसे पद के लिए आवेदन करते हैं जिसके लिए आप योग्य नहीं है तो आपका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा।
भर्ती के रिक्त पद :-
भर्ती के लिए रिक्त पदों की जानकारी निम्नानुसार है।
- प्रोटोकॉल ऑफिसर – 04 पद
- क्लर्क – 169 पद
- जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) – 03 पद
- प्रोसेस सर्वर (क्लास 4) -77 पद
- चपरासी/अर्दली/चौकीदार सह सफाई कर्मचारी – 94 पद
- माली -03 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड III – 90 पद
- ड्राइवर – 04 पद
- कुल – 444 पद
एचपी उच्च न्यायालय भर्ती 2022 योग्यता व वेतन
एचपी उच्च न्यायालय भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष रखी गई है।
- प्रोटोकॉल ऑफिसर
योग्यता – टाइपिंग की नॉलेज
वेतन – 5910-20200 + ग्रेड पे – 2400 - क्लर्क
योग्यता – किसी भी विषय से ग्रेजुएशन व टाइपिंग एवं कंप्यूटर की नॉलेज
वेतन – 5910-20200 + ग्रेड पे – 1900 - जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी)
योग्यता – बीटेक या बीई डिग्री
वेतन – 5910-20200 + ग्रेड पे – 1950 - प्रोसेस सर्वर (क्लास 4)
योग्यता – 12 वीं पास
वेतन – 4900-10680 + ग्रेड पे – 1650 - स्टेनोग्राफर ग्रेड-III
योग्यता – ग्रेजुएशन एवं स्टेनो व टाइपिंग की नॉलेज
वेतन – 59102-0200 + ग्रेड पे – 2400 - माली
योग्यता – 10 वीं पास
वेतन – 4900-10680 + ग्रेड पे -1300 - ड्राइवर
योग्यता – 10 वीं पास व लाइसेंस
वेतन – 59102-0200 + ग्रेड पे – 2000 - चापरासी/अर्दली/चौकीदार सह सफाई कर्मचारी
योग्यता – 12 वीं पास
वेतन – 4900-10680 + ग्रेड पे -1300
HP उच्च न्ययायालय भर्ती के आवेदन फीस
उच्च न्यायालय भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन के साथ इसकी आवेदन फीस का भुगतान करना होगा जिसके बाद ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी। आवेदन फीस की बात करें तो जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों को 340 रूपये आवेदन शुल्क, वहीं एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 190 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
एचपी उच्च न्यायालय भर्ती चयन प्रक्रिया
एचपी उच्च न्यायालय भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट (पोस्ट की आवश्यकता अनुसार), दस्तावेज सत्यापन, मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जाएगा।