Cardless Cash Withdrawal – बिना कार्ड के ऐसे निकालें ATM से पैसे
एटीएम मशीन से पैसे निकालने वाले लोगों के लिए रिजर्व बैंक की तरफ से नयी सुविधा मिलने वाली है। आरबीआई ने ग्राहकों को डेबिट कार्ड के बिना ही पैसे निकालने की सेवा देने के लिए दायरा बढ़ा दिया है। अभी तक कुछ चुनिंदा बैंक ही ये सेवा दे रहे थे। कार्डलैस पैसे निकालने में ग्राहकों को UPI तकनीक का इस्तेमाल करना होगा।

एटीएम मशीन से पैसे निकलने के लिए ATM कार्ड का होना एकदम जरुरी होता है लेकिन यह बात अब पुरानी होने वाली है। अब ग्राहकों को पैसा निकलने की तकनीक को लेकर अपग्रेड होने की जरुरत है। कुछ बैंक पहले से अपने ग्राहकों को बिना कार्ड के पैसा निकलने (Cardless Cash Withdrawal) की सुविधा दे रहे है। किन्तु अब RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया) ने पैसे निकलने की सुविधा के दायरे में वृद्धि कर दी है। अब आरबीआई की ओर से सभी बैंकों को बिना एटीएम के पैसे निकालने की सुविधा देने की इजाजत मिल गयी है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) के अनुसार बिना ATM कार्ड के पैसे निकालने की सेवा ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाली है। इस सेवा के आने के बाद बैंक और ग्राहक को कार्ड स्किमिंग, कार्ड क्लेमिंग जैसे अपराधों से होने वाली धोखाधड़ी से निजात मिलेगी। साथ ही अब कार्ड को अपने साथ रखने की भी जरुरत नहीं होगी। ये काम अब आपका स्मार्ट फ़ोन करेगा जोकि वर्तमान समय में लगभग सभी लोगों के पास उपलब्ध है। अब नयी तकनीक में QR-कोड का इस्तेमाल होने से धोखेबाजी की घटनाओं में कमी होगी।
कौन सी तकनीक इस्तेमाल होगी
आरबीआई शीघ्र ही एटीएम कार्ड के बिना पैसे निकालने के लिए NPCI, एटीएम नेटवर्क एवं बैंको को अलगअलग निर्देश देने वाला है। इस काम में UPI (एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस) तकनीक का प्रयोग होगा। यूपीआई के माध्यम से यूजर्स की पहचान होगी और इसके अंतर्गत होने वाले लेनदेन का निपटारा ATM नेटवर्क से होने वाला है। इससे बैंकों के काम में भी राहत होगी।
नयी सर्विस शुरू हुई थी
NPCI (नेशनल पेमेंट कारपोरेशन) की ओर से ATM में UPI की सहायता से पैसे निकासी की इजाजत दी गयी है। इस सेवा का नाम होगा इन्टरपोर्टबिलिटी कार्डलेस कैश विड्रॉ (ICCW), इसकी सहायता से बिना ATM पिन के पैसे निकाले जा सकेंगे।
कार्डलेस तरीके से एटीएम से पैसे निकलना
ग्राहकों को ATM के बिना पैसे निकालने के लिए अपने पास स्मार्टफोन रखना होगा। इस फ़ोन में UPI इंबेल्ड ऐप (भीम, पेटीएम, गूगल पे, फ़ोन पे ) इंस्टाल होनी चाहिए। ये सभी होने के बाद आपको नीचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करना है –
- सबसे पहले आपको ATM मशीन के पास जाना है।
- यहाँ पर आपको बिना कार्ड के पैसे निकालने के विकल्प को चुनना है।
- अब आप UPI के माध्यम से अपनी पहचान देने का विकल्प (SBI में QR कैश) दिखेगा।
- इसके बाद UPI के द्वारा आपको सत्यापन होगा और आप पैसे निकाल सकेंगे।
- इसके आगे की प्रक्रिया डेबिट कार्ड से पैसे निकालने जैसी ही रहेगी, जो कि सभी जानते है।
दूसरा तरीका
- इसमें ग्राहक को अपनी UPI आईडी को मशीन में फीड करना है।
- इसके बाद निकालने वाली राशि को टाइप कर दें।
- आपको अपने UPI ऐप में एक Request प्राप्त होगी, इसको फिल कर दें।
- ये सभी कुछ करने के बाद आप ATM से कैश निकाल सकते है।
यह भी पढ़ें :- Post Office Saving Schemes: एक बार पैसा लगाने के बाद घर बैठे होगी कमाई, ब्याज इतना कि बैंक भी हो जाते हैं फेल
सेवा के लिए अतिरिक्त शुल्क नहीं
इस बैंक यूपीआई के माध्यम से पैसे निकालने पर ग्राहक को कोई अतिरिक्त फीस नहीं देनी होगी। आरबीआई के मुताबिक, “ऑन-अस/ ऑफ-यूएस ICCW लेनदेन को तय फीस के अलावा बिना अतिरिक्त शुल्क लिए ही प्रदान किया जायेगा। यद्यपि यूपीआई का इस्तेमाल करके किसी दूसरे बैंक से ATM का उपयोग करने की फीस इस समय के डेबिट कार्ड निकासी फीस के बराबर ही रहने वाला है। यूजर को अपने बैंक के एटीएम से हर महीना 5 बार निशुल्क लेनदेन की सेवा मिलेगी और दूसरे बैंक के एटीएम से 3 बार फ्री निकासी की सेवा मिलेगी। इस लिमिट से ज्यादा बार लेनदेन करने पर 21 रुपए/ लेनदेन की फीस देनी होगी।