Online SBI Account Opening: SBI बैंक में खाता अब घर बैठें खुलवाइए, ये है आसान तरीका अकाउंट खोलने का

Online SBI Account Opening :- SBI (State Bank of India) बैंक में ऑनलाइन खाता खोलना आजकल बहुत आसान हो गया है, और इसके लिए आपको किसी शाखा में जाने की आवश्यकता नहीं है। यहां एक विस्तृत गाइड है कि आप SBI बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोल सकते हैं। एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए आपको अब बैंक शाखा के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है। आप आसानी से घर बैठे अपने स्मार्टफोन से Online SBI Account Opening कर सकते हो।

Online SBI Account Opening के लिए दस्तावेज

पहचान के लिए :- आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी
एड्रेस प्रूफ :- आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/वोटर आईडी
अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज :- पैन कार्ड यदि पैन कार्ड न हो तो पैन कार्ड फॉर्म 16, फोटो

Online SBI Account Opening के लिए पात्रता

  • कोई 18+ भारतीय नागरिक SBI में अकाउंट खोल सकता है।
  • नाबालिक के मामले में माता पिता या अभिभावक उनकी ओर से अकाउंट ओपन कर सकते है।
  • आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन होना आवश्यक है
  • जिन ग्राहकों का पहले से ही एसबीआई में आकउंट है वे ऑनलाइन अकाउंट नहीं खुलवा सकते।
  • जिनके पास customer inforamtion file (CIF) नहीं है और वे SBI के नए ग्राहक है तो वे भी अकाउंट खुलवा सकते है।

Online SBI Account Opening Process

  • सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में SBI की YONO ऐप डाउनलोड करनी है।
  • YONO ऐप को ओपन करे New to SBI सेलेक्ट करे।
  • इसके बाद Open a saving account पर क्लिक करे।
  • अब without branch visit पर क्लिक करे।
  • अब अगले पेज पर आपको अपना पैन नंबर और आधार कार्ड विवरण भरना होगा।
  • इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसको दर्ज करे।
  • इसके बाद आपको अधिक विवरण दर्ज करने के लिए कहा जायेगा।
  • विवरण भरे, जिसके बाद आपको वीडियो कॉल वेरिफिकेशन के लिए कहा जायेगा।
  • अपना अकाउंट खोलने के लिए शैड्यूल टाइम में अपनी Video KYC पूरी करे।
  • इसके बाद SBI के अधिकारियो द्वारा वेरीफाई करने के बाद आपका Insta saving account खोल दिया जायेगा।

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment