प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना बैंक खाते से आधार कार्ड को ऐसे करें लिंक
केंद्र सरकार ने देश के किसानों को कमजोर आर्थिक स्थिति से उबरने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना को शुरू किया हुआ है। किसान लाभार्थियों को योजना की लाभ राशि को लेने आधार को बैंक खाते से जोड़ना अनिवार्य होगा। आधार लिंकिंग का काम किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से कर सकते है।

भारत सरकार की देश के किसानों के लिए शुरू की गयी महत्वपूर्ण योजना किसान सम्मान निधि योजना में भी भ्रष्टाचार की जड़ें फैलने लगी है। सरकार ने तुरंत प्रक्रिया दिखाते हुए अभी तक 54 लाख लोगों की शिनाख्त कर ली है। इन सभी लोगों में फर्जी तरीके से सरकार से पैसे लिए है। सरकार के अनुसार करीबन 4300 करोड़ रुपए गैर-क़ानूनी रूप से निकाले गए है। इस प्रकार से सरकार ने सत्यापन प्रक्रिया को कड़ा कर दिया है। अब फिजिकल सत्यापन के साथ आधार कार्ड के सत्यापन को भी कड़ाई से लागू करवाया जा रहा है।
नकली लाभार्थियों की रोकथाम होगी
इसी बीच सरकार ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि योजना के अंतर्गत सभी वैध किसान लाभार्थियों को पीएम सम्मान निधि का लाभ मिलता रहेगा। किन्तु सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि फर्जी लाभार्थियों को योजना के माध्यम से एक भी रुपया ना मिल सकें। अभी सरकार इस प्रकार के लाभार्थियों को मिले पैसे का रिफंड करने का मौका दे रही है। इस समय बहुत से ऐसे किसान लाभार्थी है जिनके बैंक खाते में आधार सत्यापन ना होने के कारण पैसे नहीं आ रहे है। या फिर किसी जानकारी की गलत स्पेलिंग के कारण पैसा नहीं मिल रहा है।
लाभार्थी के लिए आधार लिंकिंग अनिवार्य
सभी किसान लाभार्थी एक बार जरूर स्टेटस चेक के माध्यम से यह सुनिश्चित कर लें कि आपका पैसा आधार कार्ड में गलती के कारण तो नहीं फसा है। यदि किसी किसान लाभार्थी ने आधार कार्ड की लिंकिंग कराये बगैर अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है तो वह यह जान लें कि उसको योजना का लाभ नहीं मिलने वाला है। सरकार ने दिसंबर 2019 से पीएम किसान योजना में आधार लिंकिंग अनिवार्य कर दी है। इससे भी ज्यादा जरुरी बात तो यह है कि आधार की लिंकिंग से फर्जी उम्मीदवारों के ऊपर नकेल कसी जा सकती है।
बैंक खाते में आधार लिंकिंग की प्रक्रिया
किसान लाभार्थी 2 तरीकों से अपने आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर सकते है, जो कि निम्न प्रकार से है –
बैंक शाखा में जाकर खाते से आधार को जोड़ना –
- किसान अपने बैंक खाते से आधार को ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से लिंक कर सकते है।
- सबसे पहले किसान लाभार्थी अपने आधार कार्ड की कॉपी को खाते वाले बैंक में लेकर जाए।
- आपको उसी बैंक और शाखा में जाना होगा जहाँ पर आपने पीएम किसान योजना में पंजीकरण कराया था।
- बैंक के कर्मचारी के अपने आधार नंबर को खाते से जोड़ने के लिए कहे।
- सीके बाद बैंक कर्मी आपके आधार कार्ड को बैंक खाते से लिंक कर देगा।
ऑनलाइन खाते से आधार को जोड़ना –
- सभी बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आधार लिंकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
- सबसे पहले आपको सम्बंधित बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
- यदि आप एक इंटरनेट बैंकिंग उपयोगकर्ता है तो आपको नेटबैंकिंग लॉगिन करना है।
- यहाँ पर आपको “Information & Service” विकल्प को चुनना है।
- इसमें आपको “Update Adhaar Number” विकल्प को चुने।
- अब बहुत सावधानी से अपने 12 अंकों से आधार नंबर को टाइप करके “Submit” बटन को दबा दें।
- आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आधार के लिंक होने के बाद एसएमएस मिलेगा।
- स्कीम के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों को आधार लिंकिंग के बाद ही लाभ मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें :- PM Kisan Update: अब हर साल किसानों के खातों में 6000 की जगह क्रेडिट होंगे 42000, बस जल्द करा लें ये काम
आधार लिंकिंग के अन्य लाभ
- सरकार से मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ भी मिलने लगेगा।
- पीएम किसान योजना की सालाना सहायता राशि 6,000 रुपए बिना किसी रुकावट के पहुँचेगी।
- सरकार और किसान लाभार्थियों के बीच पारदर्शिता बढ़ेगी।
- किसान लाभार्थी को किसी अन्य योजना के माध्यम से सब्सिडी सीधे बैंक खाते में मिलेगी।