हम सभी इस बात से अच्छे से परिचित है कि आज के समय में सभी प्रकार से सरकारी और निजी काम के लिए Aadhaar की जरुरत होती है। यह कहना गलत ना होगा कि आधार कार्ड आज के समय की जरुरत बन चुका है।
किसी भी व्यक्ति को बैंक में खाता खोलना हो, सिम कार्ड इश्यू करवाना हो, राशन कार्ड बनाना हो, किसी सरकारी स्कीम का लाभ लेना, गैस कनेक्शन लेना हो इत्यादि कामों के लिए आधार कार्ड जरुरी है। अब ध्यान दें कि किसी भी कार्य के लिए आपका आधार कार्ड जाली पाया जाए। दरअसल फर्जी काम करने वाले लोग थोड़े से पैसों के लालच में नकली आधार कार्ड को बनाने का काम कर रहे है।
यह भी पढ़े :- Adhar Card Update:- आधार कार्ड को बने 10 साल हो गए हैं तो करना होगा ये काम, वरना हो सकता है रद्द
Aadhaar Alert: कहीं आपका आधार कार्ड भी तो नकली नहीं? जानें
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए यदि आप जानना चाहते है कि आपका आधार कार्ड नकली अथवा असली।
- सबसे पहले आप विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar को ओपन करें।
- वेबसाइट के ओपन होने पर आपको एक वेरिफिकेशन पेज मिलेगा।
- अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कॅप्टचा कोड टाइप करें।
- इसके बाद आपको “वेरीफाई बटन” को दबा दें।
- यदि आपका आधार नंबर सही है तो एक नया वेब पेज खुलेगा जिसमें आपको एक मैसेज प्राप्त होगा कि आपका आधार नंबर यह है, उदाo – 7508XXXXXXXX है।
- इसके साथ ही आपको इसके नीचे आपकी आयु, आपका लिंग, राज्य का नाम मिलेगा।
- इसका मतलब यह है कि आपका आधार कार्ड सही है।
- लेकिन यदि आपको ये सब नहीं दिखते है तो आपके आधार में परेशानी हो सकती है।
दूसरे तरीके से आधार की जाँच करना
- सबसे पहले आधार वेरिफिकेशन लिंक को ओपन करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर “लॉगिन” विकल्प को चुने।
- इसके बाद अपना 12 अंकीय आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा कोड डाले।
- अब आपको “सेंड ओटीपी” विकल्प को चुनना है।
- आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP मिलेगा।
- इस ओटीपी को टाइप करके लॉगिन विकल्प को क्लिक करना है।
- यदि आपको अपने सामने सर्विसेज विकल्प मिलते है – जैसे डाउनलोड आधार, आर्डर पीवीसी इत्यादि। तो आपका आधार कार्ड सही है।
- किन्तु यदि ये सभी विकल्प नहीं मिलते है तो आपका आधार सही नहीं है।
- इसके अतिरिक्त OTP ना आने की दशा में सबसे पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को अपडेट कर लें।
आधार का प्रयोग कब किया गया है
- सबसे पहले आपको लिंक /resident.uidai.gov.in/notification-aadhaar को क्लिक करना है।
- इसके बाद अपना आधार नंबर डाले और इसके नीचे के बॉक्स में कॅप्टचा कोड डालकर खुद को प्रमाणित करें।
- इसके बाद “जेनेरेट ओटीपी” विकल्प को चुने।
- अब आपको अपने मोबाइल पर एक OTP प्राप्त होगा।
- आपने मोबाइल पर आये OTP को भरें और ‘Submit’ बटन को दबा दें।
- इसके अतिरिक्त आपको अवधि और ट्रांसेक्शन की संख्या को भी भरना होगा।
- इसके बाद आपको चुनी गयी तारीख, समय और आधार से समबन्धित सारी जानकारी मिल जाएगी।
फ़ोन करके अपनी शिकायत कर सकते है
यदि आधार कार्ड को लेकर किसी भी प्रकार की शिकायत को दर्ज़ करना चाहते है तो आपको एक नंबर 1947 डायल करना है और आपकी जो भी शिकायत होगी वो दर्ज़ कर सकते है।
ईमेल के द्वारा शिकायत दर्ज़ करना
यदि कोई व्यक्ति ईमेल के माध्यम अपनी शिकायत को डालना चाहता है तो वह [email protected] पर लिखकर सेंड कर सकते है। UIDAI के अधिकारी समय मिलने पर इन मेलों को जाँचते रहते है। शिकायत सेल के द्वारा ईमेल पर जवाब देकर आपकी समस्या का समाधान किया जायेगा।
यह खबरे भी पढ़े :-
- Business Plan: सिर्फ 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी सब्सिडी, होगी बंपर कमाई
- Health Tips: अगर शरीर में आयरन की है कमी तो खाएं सिर्फ यह एक फल, मिलेगा भरपूर आयरन
- Black Pepper Cultivation: काली मिर्च की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, जाने किस राज्य में होता है सबसे अधिक उत्पादन
- SIP Scheme: एसआईपी की इस स्कीम से विदेशों में पढेगा आपका बच्चा, बच्चे के फ्यूचर के लिए जन्म से ही यहां शुरू करें निवेश
- WPL में महिला क्रिकेटर्स की नीलामी, इन महिला क्रिकेटर्स पर ध्यान होगा