बाइडेन पर हाउस स्पीकर ने महाभियोग जाँच के निर्देश दिए, आगे की कार्यवाही को जाने
Joe Biden Inquiry: वियतनाम से अमेरिका लौटकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन मुश्किल में फसते दिख रहे है। रिपब्लिकन हाउस स्पीकर केविन मैक्कार्थी ने राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग जाँच के निर्देश दिए है।

अभी G-20 समिट में भागीदारी करने भारत आये जो बाइडेन (Joe Biden) की मुश्किलें बढ़ गई है। बाइडेन भारत से वियतनाम की यात्रा पर गए और फिर अब अपने देश अमेरिका पहुँच चुके है। वहाँ पहुँचते ही अमेरिका के प्रतिनिधि ने बाइडेन के विरुद्ध महाभियोग जाँच को शुरू करने के आदेश दे डाले है।
मंगलवार को अमेरिका के स्पीकर केविन मैक्कार्थी (Kevin McCarthy) ने यह घोषणा की है कि उन्होंने सदन को निर्देश दे दिए है कि वे प्रेजिडेंट जो बाइडेन पर उनके परिवार से सम्बंधित बिज़नेस डील के मामले में उनके विरुद्ध महाभियोग जाँच की शुरुआत करें। स्पीकर के मुताबिक़ प्रतिनिधि की सभा की अभी तक की जाँच-पड़ताल बाइडेन के फैमली के चारो ओर ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति की तस्वीर लाती है’।
स्पीकर मैक्कार्थी ने ये बाते रखी
अमेरिकी स्पीकर मैक्कार्थी के अनुसार, ‘ये सभी सत्ता के गलत इस्तेमाल, रूकावट एवं भ्रष्टाचार से सम्बंधित मामले है। इनको लेकर प्रतिनिधि सभा के द्वारा बारीकी से पड़ताल की आवश्यकता है।’ मैक्कार्थी केलिफोर्निया के प्रतिनिधि है और वे सदन से कहते है कि वे प्रतिनिधि सभा की निगरानी समिति को प्रेजिडेंट बाइडेन के विरुद्ध ऑफिसियली महाभियोग जाँच करने के निर्देशों की घोषणा कर रहे है।
बाइडेन पर ये आरोप लगाए
इस समय अमेरिका के प्रेजिडेंट जो बाइडेन पर आरोप है कि वे साल 2009 से 2017 तक अमेरिकी उप-राष्ट्रपति रहे थे। इसी समय बाइडेन ने अपने बेटे हण्टर को विदेशो के बिज़नेस में लाभ पहुँचाया था। इसी साल इस मामले को लेकर रिपब्लिकन ने बहुत माह तक जाँच भी की किन्तु वे कोई भी सबूत नहीं पा सके। मैक्कार्थी के अनुसार, हम वहाँ जायेंगे जहाँ हमको सबूत लेकर जायेंगे।
व्हाइट हाउस ने कार्यवाही पर प्रतिक्रिया दी
इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए वाइट हाउस ने मैक्कार्थी के इस फैसले की आलोचना की है। इसके अलावा प्रेसिडेंट इलेक्शन के अभियान के दौरान ऐसी कार्यवाही को ‘सबसे निचले स्तर की राजनीति’ कहा है। व्हाइट हाउस के प्रवक्ता इयान सैम्स के अनुसार, ‘ प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिक नेता पिछले 9 माह से प्रेजिडेंट के विरुद्ध जाँच कर रहे है किन्तु उनको गलत कामो को लेकर कोई भी सबूत नहीं मिल पाया है।’
व्हाइट हाउस के अधिकारी मैक्कार्थी के पुराने बयानों की ओर संकेत करते है जिसमे वे बल देते हुए कहते है कि एक स्पीकर एकतरफा महाभियोग जाँच की शुरुआत नहीं कर सकता है अथवा इस प्रकार की जाँच की कोई भी लीगल मान्यता नहीं जोगी। किन्तु अब वे अपनी बातो से पलट चुके है चूँकि उनके पास उचित समर्थन नहीं है।
महाभियोग के लिए संविधानिक कार्यवाही
अमेरिका के संविधान के अनुसार प्रेजिडेंट पर ‘देशद्रोह, रिश्वतखोरी एवं दूसरे बड़े क्राइम अथवा दुष्कर्म’ के मामलों में महाभियोग चल सकता है। किन्तु खबरों के अनुसार बाइडेन को प्रेजिडेंट की पोस्ट से हटाने के प्रयासों में सफल होने की उम्मीद नहीं है। राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग की कार्यवाही के लिए रिपब्लिक पार्टी को हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव में उनके विरोध में मतदान करवाना होगा।
यह भी पढ़ें :- भविष्य के 4 सालो में देश विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्था बनेगा, पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम गोल पूरे होंगे
यूक्रेन की व्यापारिक सौदे पर जाँच केंद्रित
रिपब्लिक इस मामले की जाँच को बाइडेन के पुत्र हण्टर की यूक्रेन में की गई व्यापारिक सौदे पर केंद्रित रखने वाली है। इस मामले की जाँच वे पहले से ही कर रहे है। किन्तु अमेरिकी प्रेजिडेंट की हिस्ट्री में किसी को भी महाभियोग से हटाया नहीं गया है।
सीनेट में इस मामले का क्या होगा?
इस समय रिपब्लिक के पास हाउस ऑफ रिप्रेज़ेंटेटिव में 222-212 का न्यून बहुमत है। फिर सीनेट में भी वोटिंग करवानी होगी। सीनेट में बाइडेन की पार्टी डेमोक्रेट्स के पास बहुमत प्राप्त है। इस वजह से ये मामला सीनेट तक पहुँचने पर स्वाभाविक रूप से रोका जायेगा।