अधिकांश नए शादीशुदा जोड़े विदेश में हनीमून मनाने का सपना देखते है लेकिन वे समझ नहीं पाते कि आखिर सस्ते में ट्रैवल कर सकने वाली जगह कौन सी है? जो लोग भी इस प्रकार के संशय में है कि उनका विदेश में हनीमून प्लान का खर्चा कितना होगा और किस जगह (Honeymoon Destinations) जाना सस्ता पड़ेगा तो उनको यह लेख पढ़ना चाहिए।
यदि आप भी हनीमून डेस्टिनेशन की प्लानिंग कर रहे हैं और कम बजट में विदेश घूमने का सपना रखते है तो नीचे बताए गए तीन हनीमून डेस्टिनेशन आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते है –
लो बजट हनीमून डेस्टिनेशन
तुर्की
तुर्की दुनिया के खूबसूरत देशों में से एक है जिसकी खूबसूरती यहाँ रहने वाले लोगों के कल्चर में ही दिख जाती है। यहाँ सैलानियों को सूर्यास्त का खूबसूरत नजारा, हॉट एयर बलून राइड और गुफानुमा होटल जैसी चीजें देखने को मिलती है। यह देखकर तो लोग बार-बार यहाँ (Turkey) आने का प्लान बनाते है।
यहाँ 2 व्यक्तियों के लिए 7 दिन की यात्रा का प्लान में 78,100 रुपये से 90,200 रुपये तक खर्चा होगा। यात्रियो को फ्लाइट इस्तांबुल तक के लिए मिलेगी जोकि 54,000 से 65,000 रुपये में मिल जाती है। ध्यान रखे यहाँ के लिए टूरिस्ट वीज़ा 90 दिनों तक वैलिड है। वीजा बनवाने में लगभग 4,280 रुपये का खर्च हो सकता है। यहाँ 2,300 रुपये से 2,600 रुपये तक में आसानी से होटल मिल जाएगा।
ग्रीस
हनीमून डेस्टिनेशन में ग्रीस भी काफी अच्छा ऑप्शन हो सकता है चूँकि ग्रीस में घरों का स्ट्रक्चर यहाँ आने वालो का मन मोह लेता है। अपनी प्राचीन इमारतों के लिए ग्रीस का नाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। नीले पानी के सामने सफेद चमकते हुए घरों का नजारा बिल्कुल स्वर्ग जैसा अहसास कराता है।
दो लोगों के लिए 7 दिनों की यात्रा का खर्च 1,38,700 रुपये से 1,50,500 तक लगेगा। विदेश में इतने ही पैसों में 7 दिन के लिए रहने का मौका मिल जायेगा। किन्तु यहाँ (Greece) जाने में वीजा पर ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे और इसको बनाने में 86,000 से 94,000 रुपये तक देने होंगे। यदि बात करें होटल की तो यह 3,000 से 5,000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।
मालदीव
हनीमून डेस्टिनेशन का प्लानिंग करने पर आपको मालदीव का नाम जरूर मिलेगा लेकिन सवाल यह है कि आखिर यहाँ (Maldives) जाने में खर्च कितना आने वाला है। 7 दिनों के ट्रिप के लिए 2 लोगों का पूरा खर्चा मात्र 80,500 से 88,000 तक आएगा। यहाँ पर होटल भी काफी कम दामों में मिल जाते हैं जोकि 4000 से 5000 रुपये की रेंज में रहते है।
किन्तु जिन लोगो को मालदीव में बीच हाउस पर रहना हो तो यह थोड़ा महंगा पड़ता है। मालदीव जाने के लिए सबसे ज्यादा खर्च फ्लाइट टिकट पर लगता हैं जोकि 20 से 25 हजार रुपए में पड़ेगी।

यह भी पढ़ें :- Apple’s Earning Update: जानिए, गूगल से कितनी कमाई करता है ऐपल
इन विदेशी हनीमून डेस्टिनेशन्स में कोई भी कपल हर तरह की आपसी खुशियों का आनंद ले सकता हैं और इस यात्रा को यादगार बना सकता हैं।