13 साल बाद थिएटर में फिर लौट रही है हॉलीवुड फिल्म अवतार, इस दिन होगी रिलीज

हॉलीवुड की रहस्यमयी और शानदार फिल्म ‘अवतार’ के प्रसंशकों के लिए अच्छी खबर है क्योकि फ़िल्म का अगला भाग दर्शकों के लिए आ रहा है। निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म ‘अवतार 2’ यानी ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ के लिए सभी दर्शक बेताब दिख रहे है। हालाँकि अवतार के पहले भाग को देखकर प्रभावित होने वाले दर्शकों 13 वर्षों के लम्बे समय का इंतज़ार करना पड़ा। इंटरगैलेक्सी एपिक फिल्म अवतार का पहला भाग वर्ष 2009 में लोगों के सामने आया था।
सोशल मिडिया पर अवतार 2 की रिलीसिंग डेट
हाल ही में फिल्म ‘अवतार’ के निर्माताओं ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से 13 साल बाद सिक्युअल की रिलीज़ डेट को जारी किया। लेकिन अब दर्शको को और इंतज़ार नहीं करना होगा चूँकि 16 दिसम्बर 2022 अवतार 2 (Avatar 2) रिलीज़ हो जाएगी।
यह भी पढ़ें:- द वैम्पायर डायरीज के अभिनेता ने आरआरआर, एसएस राजामौली की ‘पूर्ण कृति’ की प्रशंसा की
अवतार: द वे ऑफ वॉटर
फिल्म के अगले भाग के नाम से ही पता चलता है कि इस बार फिल्म के दृश्य समुद्र के आसपास के रहेंगे। इससे जुडी ख़बरों को देखे तो इस बार फिल्म की थीम समुद्री फ्लेवर में है। इसके साथ ही स्टीवन वेनट्रॉब ने बताया कि फिल्म के टीज़र को थिएटर्स में दिखाया जायेगा। जेम्स कैमरून ने मीटिंग में हिस्सा नहीं लिया किन्तु उनके पूर्व रिकार्डेड वीडियो के माध्यम से सभी से जानकारी शेयर की।
उनका कहना है कि फिल्म को सबसे बड़ी स्क्रीन और सबसे इमर्सिव 3 डी के लिए डिज़ाइन किया है। साथ ही सिनेमा क्या कर सकता है इस बात की सीमाओं का परीक्षण करने के लिए फिल्म तैयार हुई है।
निर्माता जॉन लैडो के अनुसार हम यह सुनिश्चित करना चाहते है कि दर्शकों को ऐसा अनुभव हो, जो उन्हें कही नहीं मिला हो। और यह विशेषरूप से थिएटर्स के लिए हो।