इस समय दिल्ली-एनसीआर धुआं-धुआं हो रहा है और सभी लोग इस माहौल से काफी परेशानी में है। लेकिन ऐसी दशा में कुछ घंटों की दूरी पर मौजूद कुछ हिल स्टेशन पर जाकर राहत की साँसे ले सकते है। एयर पॉल्यूशन के कारण दिल्ली और आसपास के क्षेत्रो में बस धुंध ही धुंध छाई है।
दिल्ली में एयर पॉल्यूशन इस खतरनाक स्तर का हो गया है कि सभी जगह पर केवल धुंध ही दिख रहा है। बच्चे और बूढ़े सभी इस पॉल्युशन से काफी ज्यादा नुकसान पा रहे है। इस स्थिति में काफी सावधानी बरतने की जरूरी है। इस पॉल्यूशन के बीच अगर किसी साफ-स्वच्छ हवा में चैन की सांस लेनी हो तो दिल्ली-एनसीआर से थोड़े घंटों की दूरी पर हिल स्टेशन की ट्रिप प्लान करना अच्छा रहेगा।
दिल्ली के बहुत से भागो का AQI स्तर घातक स्थिति में आ गया है और हवा में घुल जाने ये एयर पॉल्यूशन बॉडी में जाने के बाद बीमार कर रहा है। ऐसे में फैमिली के साथ टाइम बिताने और पॉल्यूशन भरी हवाओं से भी बाहर आना भी जरुरी हैं।
लैंसडाउन (उत्तराखंड)
उत्तर भारत के पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक सिटी लैंसडाउन सुंदरतम और शांतिमय जगह है। इस हिल स्टेशन पर नेचर की गोद में राहत का टाइम बिता सकते हैं। ये शहर वन्यजीव अभ्यारण्य (Kalagarh Tiger Reserve) के लिए भी प्रसिद्ध है।
इस शहर (Lansdowne) तक पहुँचे के समय की बात करें तो ट्रेन से यहाँ पर 5 घंटे में आ सकते हैं। यहाँ के लिए कोटद्वार तक की ट्रेन भी मिलती हैं और बस या कैब भी कर सकते हैं।
कसौली (हिमाचल प्रदेश)
दिल्ली से कसौली की दूरी भी 5 से 6 घंटे की है। सामान्यतया अप्रैल, मई और जून में इस जगह (Kasauli) पर सैलानियों का पीक सीजन रहता है किन्तु अक्टूबर और नवंबर में भी यहाँ के लिए ट्रिप की प्लानिंग कर सकते है। कसौली के हरे-भरे पेड़ो से भरी सुन्दर वादियाँ आगंतुकों को काफी आकर्षित करती है।
इस जगह की ठंडी हवाए और घने वन्यजीव देखने वालो को नेचर के करीब जाने का मौका देते हैं। यहाँ की लाजवाब और रोमांचक ट्रिप दिल्ली के प्रदूषण से दूर एक शांत और प्राकृतिक अनुभव प्रदान करती है।
कसौली पहुँचने के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन से कालका आ सकते है। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से चंडीगढ़ की फ्लाइट लेने पर सिर्फ एक ही घंटा लगेगा।
कानाताल (उत्तराखंड)
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल जिले में एक छोटा सा खूबसूरत हिल स्टेशन कानाताल है जोकि अपने शान्तिमय माहौल, हरे-भरे जंगलों एवं हिमालय के मनमोहक नजारो के लिए काफी लोकप्रिय है। यहाँ (Kanatal) पर प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए कई रिज़ॉर्ट्स और होमस्टे मौजूद है जिनसे सैलानियों को शांतिमय एवं आरामदायक अनुभव मिलता हैं।
दिल्ली से कानाताल की दूरी लगभग 300 किमी. है और यहाँ से देहरादून और ऋषिकेश के लिए भी ट्रेन ले सकते हैं। इन दोनों ही जगहों से कानाताल तक टैक्सी या बसे भी मिलती है। देहरादून का जॉलीग्रांट एयरपोर्ट यहाँ का सबसे नजदीकी हवाई अड्डा भी है जिसकी कानाताल से दूरी करीबन 92 किमी. है।
यहाँ आने का एक अन्य तरीका है ऋषिकेश या देहरादून का सड़क मार्ग भी है जोकि एक अद्भुत अनुभव देती है। यहाँ आकर चाहें तो ऋषिकेश या फिर देहरादून के खास जगहों पर भी घूम सकते हैं।

यह भी पढ़ें :- दिल्ली के पास वीकेंड बिताने के लिए ये रोड ट्रिप काफी रोमांचक हो सकती है
इन सभी हिल स्टेशनों पर जाकर आप साफ़ हवा का लुप्त और दिल्ली-एनसीआर के एयर पॉल्यूशन से राहत पा सकते है। तो जल्दी से परिवार या मित्रो संग अपनी ट्रिप की प्लानिंग बनाकर इस पॉल्यूशन-मुक्त ट्रिप का मजा लें।