HDFC Mobilebanking App कैसे Download और Use कैसे करें? जानें

HDFC Mobilebanking App :- डिजिटल युग में, बैंकिंग सेवाएं प्राप्त करना अब अपने मोबाइल डिवाइस के माध्यम से बहुत सरल हो गया है। एचडीएफसी बैंक, एक प्रमुख वित्तीय संस्था, भारतीय नागरिकों को वित्तीय सेवाओं के लिए एक व्यापक और सुविधाजनक मोबाइल बैंकिंग ऐप के माध्यम से सुविधाएँ प्रदान करता है। इस लेख में, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एचडीएफसी मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग कैसे कर सकते हैं।

HDFC Mobilebanking App कैसे Download करे ?

  • HDFC Mobilebanking App डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में Playstore/App store ओपन करना होगा।
  • सर्च बार पर जाये और HDFC Mobilebanking App लिख कर सर्च करे।
  • जिसके बाद ऐप आपके सामने खुल कर आ जाएगी।
  • अब आपको Install पर क्लिक करना है और ऐप को डाउनलोड कर लेना है।

Play Store से HDFC Mobilebanking App डाउनलोड करने का लिंक :- Click Here

App Store से HDFC Mobilebanking App डाउनलोड करने का लिंक :- Click Here

HDFC Mobilebanking App कैसे Use करे ?

  • अपने डिवाइस में HDFC Mobilebanking App को डाउनलोड करके ओपन करे।
  • ओपन करके पर लोकेशन को एक्सेस कीजिये।
  • जिसके बाद आपके डिवाइस में Welcome का पेज ओपन होगा नीचे Continue के विकल्प पर क्लिक कर दीजिये।
  • टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट कीजिये और Accept & Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • जिसके बाद एचडीएफसी बैंक की तरफ से एक्सेस माँगा जायेगा उसको Allow कर दीजिये।
  • अगले पेज पर आपको Continue पर क्लिक करना है।
  • जिसके बाद आपसे SMS भेजने और देखने के लिए परमिशन मांगी जायगे उसको Allow कर दीजिये।
  • इसके बाद आपके सामने Register Your Device का पेज ओपन होगा।
  • इस प्रोसेस को पूरा करने के लिए तीन स्टेप दिए गए है।
  • Step 1
    • Step 1 Enter Your Details
    • यहाँ आपको HDFC Netbanking की Customer ID भरनी है।
    • अब आपको अपना बैंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना है और Continue पर क्लिक कर देना है।
    • जिसके बाद रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जायेगा।
  • Step 2
    • Step 2 Enter OTP
    • जो OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया था उसको एंटर करे।
    • एंटर करने के बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • Step 3
    • Step 3 -Authenticate
    • यहाँ आपको सबसे पहले अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स भरनी है।
    • डेबिट कार्ड नंबर, एटीएम पिन, एक्सपायरी डेट भरने के बाद Continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • तीनो स्टेप पूरे करने के बाद आपका डिवाइस रजिस्टर्ड हो जायेगा जिसका Congratulation का मैसेज आपके सामने आ जायेगा।
  • इसके नीचे Set 4 Digit Login PIN & Biometric को ऑन करना है
  • आप लॉगिन पिन सेट करे और Submit पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद सक्सेसफुल का मैसेज आपको आ जायेगा फिर PROCEED TO MOBILE BANKING के विकल्प पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद HDFC Mobilebanking का लॉगिन पेज ओपन होगा।
  • अब लॉगिन करे।
  • इस प्रकार आप HDFC Mobilebanking App में लॉगिन करके यूज़ कर सकते हो।

HDFC Mobilebanking App के फायदे

  • यहाँ आप अपनी अकाउंट डिटेल्स देख सकते है
  • यहाँ आप अपने अकाउंट की स्टेटमेंट देख सकते है।
  • यहाँ से आप FD भी कर सकते है।
  • यहाँ से आप चेक बुक भी मंगवा सकते है।
  • ऐप के होम पेज पर मेनू के ऑप्शन में जाकर आप पेमेंट कर सकते है।

यह खबरे भी देखे :-

Leave a Comment