HDFC Credit Card Apply: केवल 3 स्टेप में HDFC क्रेडिट कार्ड बनाएं

HDFC Credit Card Apply: :- HDFC एक वित्तीय संस्थान है जो व्यक्तिगत आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड की सुविधा देते है। क्रेडिट कार्ड आपको खरीददारी और विभिन्न वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने के अवसर प्रदान करते है। क्रेडिट कार्ड बैंक की तरफ से दिया जाने वाला एक कार्ड होता है जिसमे आपको लिमिट दी जाती है जिसके अनुसार आप अपने खाते में पैसे ना होने पर भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकते है। क्रेडिट कार्ड से आप ऑनलाइन शॉपिंग, पेट्रोल, पेमेंट कर सकते है जिसपर आपको कैशबैक भी दिया जाता है। क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने के बाद आप 50 दिन के भीतर अमाउंट वापस करना होता है। तो चलिए जानते है HDFC Credit Card Apply process क्या है :-

HDFC Credit Card Apply: केवल 3 स्टेप में HDFC क्रेडिट कार्ड बनाएं

  • HDFC Credit Card Apply करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको लेफ्ट कार्नर पर Select product type में card को सेलेक्ट करना है।
  • Select product में credit card को सेलेक्ट करना है और Check offer पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको अपना मोबाइल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ भरनी है।
  • अब Get OTP पर क्लिक करना है।
  • ओटीपी को भरे पर View the best card पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपके सामने क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए फॉर्म खुल जायेगा।
  • Note :- यदि आपका HDFC में अकाउंट होगा तो आपकी बेसिक डिटेल्स पहले से ही फॉर्म में भरी होगी लेकिन अगर आपके अकाउंट एचडीएफसी में नहीं है तो आपको डिटेल्स भरनी होगी।

step 1

  • फॉर्म में आपको अपना नाम, उम्र, ईमेल आईडी भरनी है और Employment type सेलेक्ट करना है।
  • फॉर्म में पूछी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है।

step 2

  • अब अगले पेज पर आपको अपना प्रॉपर एड्रेस भरना है।
  • यहाँ पर एक EQUAFAX का भी ऑप्शन आपको मिलेगा जिसपर क्लिक करते ही आपके पैन कार्ड और सिबिल के सभी एड्रेस आ जायेगा आप चाहे तो उनमे से भी एड्रेस सेलेक्ट कर सकते है।
  • आप चाहते तो अलग से भी अपना एड्रेस भर सकते हो।
  • सभी इनफार्मेशन भरने के बाद आपको check best offer पर क्लिक करना है।

step 3

  • आप आपके पैन कार्ड को वेरीफाई किया जायेगा जिसके बाद आपको क्रेडिट कार्ड के विकल्प दिए जायेगे।
  • अब आपको कार्ड टाइप चुनना है।
  • जिस कार्ड को आप लेने चाहते हो उसको सेलेक्ट करे और Get this card पर क्लिक कर दीजिये।
  • यदि आपने salaried option सेलेक्ट किया था तो अब आपको जॉब डिटेल्स भरनी है। इससे सम्बंधित सभी डिटेल्स को भरना है।
  • continue पर क्लिक कर दीजिये।

KYC

  • अब आपको अपने KYC करनी होगी।
  • केवाईसी के आपको तीन ऑप्शन मिलते है। आप किसी को एक के जरिये KYC कर सकते हो।
  • यदि आप Aadhaar KYC चुनते हो तो आपको उस ऑप्शन को सेलेक्ट करके continue पर क्लिक करना है।
  • नेक्स्ट पेज पर आपको अपनी लैंग्वेज चुन्नी है टर्म एंड कंडीशन पर क्लिक करना है और Proceed to E-KYC पर क्लिक करना है।
  • अगले पेज पर आपको आधार कार्ड नंबर भरना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसको भरे और Verify E-KYC पर क्लिक करना है।
  • आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद पूरी डिटेल्स आपके सामने खुल जाएगी उसको एक बार अच्छे से चेक कर लीजिये। और continue पर क्लिक कर दीजिये।
  • टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करे और submit पर क्लिक कर दीजिये।
  • इसके बाद आपको Reference ID मिल जाएगी।
  • इस पेज को स्क्रोल डाउन करने पर आपको Start video KYC now के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आपको सभी परमिशन allow करनी है। वीडियो कॉल पर आपको HDFC बैंक के कर्मचारी के साथ KYC करनी होगी।
  • वीडियो KYC पूरी होने के बाद आपका कार्ड 5-7 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर आ जायेगा।
  • अब बात करते है limit  amount कितना मिल सकता है HDFC credit card में मिनिमम 35,000 से 40,000 तक मिल सकता है , अगर  आपके cibil score अच्छा है तो 50000 से 300000 तक मिल सकता है ये सब आपके cibil score पर निर्भर करता है 

यह खबरे भी पढ़े :-

Leave a Comment