ऐसे लक्षणों वाले लोगो से दूरी बनाना ही उचित होगा, ऐसे लोगो आप पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकते है

आज के समय में बहुत से लोग ऐसे आदतों अथवा गुणों वाले होते है जोकि दूसरी की मानसिक अथवा भावनात्मक स्वास्थ्य पर ख़राब प्रभाव डालते है। ऐसे में काफी आवश्यक है कि इस तरह से लोग को पहचान करने के बाद दूर हो जाए। हमे मिलने वाले प्रत्येक इंसान को अहमियत देने की कोई जरुरत नहीं है।

हम अपने जीवन में बहुत प्रकार के लोगो से मिलते है जिनमे से कुछ तो अच्छा प्रभाव छोड़ने वाले होते है तो कुछ का असर काफी नकारात्मक होता है। ऐसे नेगेटिव लोगो (negative people) की पहचान करने के बाद इनसे बचाव करना ही उचित होता है। एक स्वास्थ्य एवं अच्छी रिलेशनशिप से जीवन में सुधार हो सकता है।

टॉक्सिक प्रवृति के लोग

ये वे लोग है जोकि हर समय आपकी जिंदगी में नेगेटिव इम्पैक्ट लाते रहते है। इनका काम बस हर बात पर आलोचना करने का रहता है और सम्बन्धो में भी जोड़-तोड़ करने में संलग्न रहते है। इसके पास होने पर आप भावनात्मक रूप से थके रहने लगेंगे। ऐसे इंसान (toxic people) से दूर हो जाना ही बेहतर है।

हमेशा हावी रहने वाले लोग

ऐसे लोग हर समय दूसरो पर अपना प्रभुत्व ज़माने की कोशिश में रहते है और ये लोगो से उनकी मर्जी के विरुद्ध भी कार्य करवाने में जुटे रहते है। ये लोग दूसरो पर अपना नियन्त्रण साधकर रखने में विश्वास रखते है। अपनी गरिमा को कायम रखने के लिए ऐसे लोगो से दूरी हो जाने में ही भलाई है।

झूठ बोलने वाले लोग

कुछ लोगो में बेवजह ही झूठ बोलने की आदत होती है और इस प्रकार से लोग आपके विश्वास के साथ ही मन शान्ति को भी खंडित करने का काम करेंगे। ऐसे से कोई भी सम्बन्ध रखना बहुत तरह से कठिन हो जाता है तो इनकी (liar people) पहचान करने के बाद दूरी बनाना ही उचित होगा।

अहंकार से भरे लोग

इस प्रकार के लोग केवल अपने स्वार्थ की पूर्ति को लेकर ही चिंतित रहते है और अन्यो के साथ रहते हुए भी उनको लेकर कोई भी सहानभूति नहीं रखते है। ये लोगो दूसरो को भावात्मक रूप से दुःखी करने में भी पीछे नहीं रहते है। ऐसे लोगो (arrogant people) का साथ आपके मन को काफी बुरी तरह से प्रभावित करेगा।

ऊर्जा खीचने वाले लोग

ऐसे लोग कई अवसरों पर अपनी नेगेटिव एवं निराशा से भरी ऊर्जा से दूसरो की एनर्जी को समाप्त करते रहते है। ये लोग हमेशा कंप्लेंट कर सकते है एवं दूसरो को नीचे दिखाने में लगे रहते है। अपने मन में पॉजिटिविटी को बनाकर रखने के लिए इस प्रकार के लोगो से दूरी रखना नितांत आवश्यक है।

नाटकबाज लोग

ऐसे लोगो को हर छोटी से बात पर नाटक करने की लत होगी है और इस प्रकार से ये लोग (dramatic people) दूसरो के आकर्षण का केंद्र बनते है। ऐसे लोग दूसरो की मानसिक दशा पर नेगेटिव प्रभाव डालते है और इनसे दूरी बनाने में ही भलाई है।

बेवकुफो से दूर रहे

विद्वान चाणक्य ने भी ऐसे बेवकुफो से दूर रहने की नीति बताई है और इनको सुधारने की व्यर्थ कोशिश भी नहीं करनी चाहिए। इस प्रकार के लोग अच्छे के लिए दी जाने वाली सलाह पर भी कुतर्क करने लगते है। ये लोग (Stupid) बेकार की बहस में आपका टाइम बेकार करते रहेंगे।

यह भी पढ़ें :- कैंसर की बीमारी को बॉडी के संकेतो और बदलाव से जाने, समय पर उपाय से कैंसर से बचाव संभव

depressed-person
depressed-person

दुखी एवं डिप्रेस रहने वाले व्यक्ति

जिन लोगो को हर बात पर दुःखी रहने की आदत होती है और अपनी जिंदगी की किसी भी बात पर सन्तोष पैदा नहीं करते है। इस तरह के लोगो से दूरी बनाने में ही भलाई है चूँकि ये अपने साथ आपको भी किस्मत पर रोना सिखाएंगे और अन्यो से द्वेष की भावना रखने की आदत डालेंगे।

Leave a Comment