Haryana Panchayat Election: हरियाणा पचांयती चुनाव की डेट हुई जारी, पूरी जानकारी यहां देखें
चुनाव आयोग के सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार पहले चरण में 11 जिलों के चुनाव करवाए जायेंगे। इसके बाद बचे हुए 11 जिलों के चुनाव होंगे।

हरियाणा में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के दौरान ही अब पंचायती राज की संस्थाओं के चुनावों की खबरे आ रही है। शुक्रवार के दिन राज्य चुनाव आयोग को पंच-सरपंचों एवं जिला परिषदों और पंचायत समितियों के मेम्बर्स के निर्वाचन का चुनावी कार्यक्रम घोषित करना है। राज्य के चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुनावों (Haryana Panchayat Election) की तारीख को जारी करने की खबर दी। 3 नवंबर के दिन आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में वोटिंग होनी है। वही 5 और 6 नवंबर के दिन सरकारी नौकरी की भर्ती के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) होगी।
चुनावों की तारीखों को जाने
- 10 जिलों में पंचायत चुनावों के लिए 14 से 19 अक्टूबर तक नामांकन होंगे।
- इसके तुरंत बाद 20 अक्टूबर के दिन नामांकन की जाँच पड़ताल होगी।
- जिला परिषद, पंचायत समिति मतदान को 30 अक्टूबर के दिन करवाया जायेगा।
- सरपंच-पंचों के लिए मतदान 2 नवंबर में होंगे।
- पहले चरण का चुनाव 10 नवंबर से ही हो सकेगा।
पंच के चुनाव बैलेट पेपर्स पर होंगे
पंच के चुनाव को बैलेट पेपर्स पर और बाकी के चुनावों को EVM से लिया जायेगा। आयोग द्वारा 70 हजार से ज्यादा EVM मशीनों को पंचायती राज चुनावों के लिए मँगवाया है। 5 हजार एवीएम को आरक्षित (Reserve) रखा जायेगा। चुनाव की घोषणा के 5 दिनों के भीतर अधिसूचना जारी कर देंगे। उम्मीदवारों के नामांकन के लिए 5 दिनों का समय दिया जायेगा। छटनी और नाम की वापिसी के लिए 2 दिनों का समय रहेगा। प्रचार के लिए 8 दिनों का समय रहेगा। इसके बाद 5 दिनों के अंदर ही मतदान एवं मतगणना का काम होगा।
दोनों चरणो के चुनावों के जिलें
- पहले चरण में जिन 10 जिलों में पंचायत चुनाव होंगे, उनके नाम है – भिवानी, फतेहाबाद, झज्जर, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़, नूंह, पंचकूला, पानीपत और यमुनानगर ।
- बाद में 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे उनके नाम है – हिसार, रोहतक, अंबाला, रेवाड़ी, करनाल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत, पलवल, सिरसा, चरखी-दादरी, गुरुग्राम और फरीदाबाद।
चुनाव के मुख्य बिंदु
- कुल जिले – 22
- कुल ब्लॉग – 143
- पंच पंचायत में चुनाव – 6,220
- पंच के पद – 61,993
- पंचायत समिति – 3,081
- जिला परिषद सीट – 411
- कुल सीट – 71,682
- कुल मतदाता – 1,20,43,073
- मतदान केंद्र – 14,637
चुनाव अलग-अलग चरणों में होंगे
बहुत उम्मीद है कि नवंबर के दूसरे हफ्ते में पंचायत चुनाव हो सकते है। चुनाव आयोग के सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार पहले चरण में 11 जिलों के चुनाव करवाए जायेंगे। इसके बाद बचे हुए 11 जिलों के चुनाव होंगे। पहले जिला परिषद, ब्लॉक समिति और फिर सरपंच-पंच के चुनावो को अलग-अलग चरणों में करवाया जायेगा। राज्य में करीब पौने दो सालो की देरी से पंचायत चुनाव हो रहे है।
यह भी पढ़ें :-गुलाम नबी आजाद से भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात पर सियासत गरम, कुमारी शैलजा ने की एक्शन की मांग
सीएम मनोहर लाल (Manohar Lal) ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया है कि सरकार ने पंचायत चुनाव के लिए हरियाणा राज्य चुनाव आयोग को सिफारिश भेजी है। अब आयोग किसी भी समय चुनावी तारीखों को जारी कर सकता है।