Haryana Board Exams 2023: हरियाणा बोर्ड ने बढ़ाई 10 वीं, 12 वीं परीक्षा की पंजीकरण तिथि, जाने कब तक भरे जाएंगे फॉर्म
हरियाणा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण की तारीखों में किया बदलाव, जिसके बाद अब छात्र कक्षा 10 वीं, 12 वीं परीक्षा के लिए 28 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

Haryana Board Exams 2023: हरियाणा बोर्ड ने कक्षा 10 वीं, 12 वीं परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्र जिन्होंने अभी तक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब परीक्षा में शामिल होने के लिए 28 नवंबर, 2022 तक आवेदन का समय है। बता दें बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है, जिसमे यह कहा गया है की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 21 नवंबर की जगह 28 नवंबर, 2022 कर दी गई है। जिसके बाद वह छात्र जो किसी कारणवर्ष परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वह आवेदन की अंतिम तिथि से पहले बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकरण तिथि बढ़ी
हरियाणा बोर्ड परीक्षा के लिए बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है, हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं पीरक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि फहले 21 नवंबर, 2022 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर बोर्ड ने 28 नवंबर कर दी है। हरियाणा बोर्ड से अगले साल बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड के इस नोटिस को आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। बोर्ड के नोटिस के मुताबिक, “सभी विद्यालयों/गुरुकुलों/विद्यापीठों के प्राचार्यों/प्रधानाध्यापकों/से अनुरोध है की नियमित/गुरुकुल/विद्यापीठ के विद्यार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार पूर्ण हो, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
White Spots on Nails: नाखूनों में हो रहे हैं सफेद निशान? तो तुरंत हो जाए सावधान, ये हो सकते हैं कारण
कक्षा 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क
बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 10वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 28 नवंबर, 2022 तक 850 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं 29 नवंबर के बाद से 5 दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 1150 रूपये जमा करना होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए 1850 रूपये जमा करना होगा।
कक्षा 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क
बोर्ड के आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक कक्षा 12वीं परीक्षा के लिए छात्रों को 28 नवंबर, 2022 तक 1050 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, वहीं 29 नवंबर के बाद से 5 दिसंबर तक बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए 1350 रूपये जमा करना होगा। इसके बाद 6 दिसंबर से 12 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन के लिए 2050 रूपये जमा करना होगा।
हरियाणा बोर्ड परीक्षा ऐसे करें आवेदन
बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईएच की ऑफिसियल वेबसाइट bseh.org.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे स्कूल कोड, नाम, जन्म तिथि दर्ज करना होगा।
- अब आवेदन पत्र भरें और मांगे गए सभी महत्तवपूर्ण दस्तावेज अपलोड कर दें।
- परीक्षा शुल्क का भुगतान करें यदि कोई हो और आवेदन फॉर्म जमा करें।
- इसके बाद भविष्य के सन्दर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।