Happy Birthday Hardik Pandya: 29 के हुए हार्दिक, जानें हार्दिक से जुडी इंट्रेस्टिंग बातें
नामी ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस वक्त पंड्या ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्व कप की तैयारियों ने जुटे हुए है। एक लम्बे समय के बाद फील्ड में वापसी करने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए यह साल काफी अच्छा गया है।

आज यानी 11 अक्टूबर के दिन इंडियन क्रिकेट टीम के नामी ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या अपना 29वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। इस वक्त पंड्या ऑस्ट्रेलिया ने T20 विश्व कप की तैयारियों ने जुटे हुए है। एक लम्बे समय के बाद फील्ड में वापसी करने वाले हार्दिक (Hardik Pandya) के लिए यह साल काफी अच्छा गया है। साथ ही इसी साल उनकी कैप्टेंसी में ही गुजरात टाइटन्स ने IPL 2022 कप अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने टीम इण्डिया के लिए भी बहुत जरुरी इनिंग भी खेली है। लेकिन कम ही लोग उनके संघर्ष के दिनों को जानते होंगे जब वह बहुत ख़राब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे थे।
अपने खेल का अंदाज़ हो या फिर स्टाइल हार्दिक ने लोगों के बीच में अलग ही पहचान बना रखी है। नीचे कुछ बिंदुओं में आप हार्दिक से जुडी इंट्रेस्टिंग बातें जान सकते है।
- बचपन से प्रतिभाशाली थे – हार्दिक पंड्या का जन्म 11 अक्टूबर 1993 के दिन गुजरात में हुआ था। इनके पिताजी ‘हिमांशु’ सूरत में बिज़नेस करते थे। अपने लड़के की प्रतिभा को देखकर वे वड़ोदरा आ गए और हार्दिक को किरण मोरे की एकेडमी में भर्ती कर दिया।
- कम समय में बड़ा मुकाम बनाया – हार्दिक ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2016 में टी20 से की थी। इस साल ही उनको अपना पहला अंतराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच (ODI Match) भी खेलने को मिला।
- संघर्ष के दिन भी देखें – पिताजी को व्यापार में बहुत हानि हो रही थी पर पंड्या ने खेलना नहीं छोड़ा। पंड्या के पास कार तो थी पर उसमें पेट्रोल डालने के पैसे नहीं होते थे। वे बसों में ही मैच खेलने जाया करते थे।
- टैटू के शौकीन है पंड्या – हार्दिक को देखकर आसानी से पता चल जाता है कि वे टैटू के दीवाने है। यही कारण है कि खेल के साथ साथ वे अपने स्वैग को लेकर प्रसिद्ध है।
- मुंबई इंडियंस में मौका मिला – पंड्या के कॅरियर में एक बड़ा मुकाम तब आया जब उन्हें IPL की मुंबई इंडियंस टीम से खेलने का मौका मिला। इसके बाद उनके प्रदर्शन के कारण उनको इंटरनेशनल मैचों में खेलने का चांस मिल गया।
- दोनों भाई ही क्रिकेटर – पंड्या IPL मैचों में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते है। इनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या भी प्रथम श्रेणी क्रिकेटर है। वे बाये हाथ से स्पिन और बैटिंग करते है।
- कपिल देव से भी तुलना होती है – उनके खेल से प्रभावित प्रशंसक उनकी तुलना दिग्गज खिलाडी ‘कपिल देव’ से भी करते है। किन्तु इस बात को लेकर क्रिकेट जानकार सहमत नहीं है। उनके अनुसार हार्दिक को इस मुकाम तक पहुँचने के लिए एक लम्बा रास्ता तय करना होगा।
यह भी पढ़ें – ICC Rules Changes: टी20 वर्ल्ड कप से पहले ICC ने लिया चौंकाने वाला फैसला, बदल दिए क्रिकेट के ये नियम
भाई क्रुणाल ने वीडियो शेयर की
इस खास मौके पर उनके भाई ( Krunal Pandaya) ने एक स्पेशल वीडियो साझा किया है। जिसमे उन्होंने हार्दिक के लिए एक खास सन्देश भी लिखा है – “हैप्पी बर्थडे बच्चू आई लव यू! आप जैसा कोई भी नहीं है। विश्वास रखना शुरू कर दो। सभी को प्रेरित करते रहें और बस याद रखें, मैं हमेशा आपका साथ दूंगा।”