न्यूज़

हर घर तिरंगा अभियान शुरू, भारतीय अपनी डीपी में तिरंगा लगाए – पीएम मोदी

देशभर में 76वे स्वतंत्रता दिवस को मनाने की तैयारी तेज़ी पकड़ चुकी है। इसी बीच पीएम मोदी ने देश के नागरिको से अपील की है कि वे 13 से 15 अगस्त में चलने वाले बहुचर्चित ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का हिस्सा बने। X पर अपनी पोस्ट के द्वारा पीएम मोदी ने सभी देशवाशियों से एकता एवं राष्ट्रवाद की भावना में वृद्धि करने के लिए सोशल मिडिया की डिस्प्ले फोटो (DP) पर तिरंगे की इमेज लगाने का आग्रह किया है। पीएम के अनुसार ये हमारे देश और हमारे बीच का बंधन अधिक गहरा करेगा।

तिरंगा स्वतंत्रता एवं एकता की भावना का प्रतीक – पीएम

‘हर घर तिरंगा’ न से बनी वेबसाइट पर नागरिक देश के झण्डे के साथ अपनी मनपसंद फोटो को अपलोड कर सकते है। पीएम के अनुसार ‘तिरंगा आजादी एवं राष्ट्रीय एकता की भावना का प्रतीक है। हर एक भारतीय नागरिक का झण्डे स भावनात्मक जोड़ है। यह हमको राष्ट्रीय प्रगति को आगे लाने में कड़ा परिश्रम करने को प्रेरणा देता है। मैं आप सभी से 13 से 15 अगस्त के बीच ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भागीदारी करने का आग्रह करता हूँ।’

वेबसाइट पर झण्डे के साथ सेल्फी का विकल्प

हर घर तिरंगा वेबसाइट भी नागरिको से आजादी समारोह के भाग की तरह से अपने घरो में देश का ध्वज लगाने एवं प्रदर्शन का आग्रह करती है। यहाँ पर नागरिको को तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी को अपलोड करने का ऑप्शन मिलता है। वेबसाइट के अनुसार, ‘झण्डे के साथ सेल्फी को शेयर करके नागरिक डिजिटल तिरंगा आर्ट का हिस्सा बने।’

हर घर तिरंगा वेबसाइट पर सेल्फी अपलोड करना

  • सबसे पहले हर घर तिरंगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर “Upload Selfie with Flag” बटन क्लिक करें।
  • मिले पॉप-अप सन्देश में “अपना नाम” लिखें।
  • इसके बाद अपनी तिरंगा सेल्फी को अपलोड करके “Submit” बटन को दबा दें।
  • वेबसाइट पर अपना नाम एवं फोटो का कंसेंट भी देना होगा।
  • अपनी तिरंगा सेल्फी को सर्च कर सकते है और न मिलने पर 16 अगस्त की सुबह 8 बजे देख सकते है।

पोस्ट ऑफिस में बिक्री के लिए 2.5 करोड़ झण्डे पहुँचे

देश के संस्कृति मंत्रालय में शीर्षस्थ अधिकारी ने शनिवार के दिन पीटीआई-भाषा को जानकारी दी थी कि सरकार ने देशभर में हर घर तिरंगा अभियान को उत्साह देने के लिए 2.5 करोड़ तिरंगे झण्डे को बिकने के लिए पोस्ट ऑफिस भेज दिया है। इसके अलावा हर घर तिरंगा रैली को भारत के विभिन्न भागो के लिए हरी झण्डी दिखाते हुए भेजा है।

शीर्ष नेता अभियान से जुड़ रहे है

देश के उप-राष्ट्रपति जगदीप धनगड ने भी 11 अगस्त के दिन दिल्ली में सांसदों की बाइक रैली को हरी झण्डी से रवाना किया। यह रैली दिल्ली के प्रगति ग्राउंड से शुरू होकर इण्डिया गेट सर्किल से होकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में ख़त्म हुई थी। ऐसे ही 14 अगस्त में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ‘तिरंगा यात्रा’ का नेतृत्व करते हुए इसको साबरमती रिवरफ्रंट से शरू करने वाले है। राजस्थान के कांग्रेसी नेता सीएम अशोक गहलोत भी इस हर घर तिरंगा रैली का हिस्सा हो सकते है।

जिले के सरकारी विभागों को जिम्मेदारी मिली

सरकार ने अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से इसकी जिम्मेदारी को बहुत से विभागों को सौपा है। नगर निगम के पास 1 लाख राष्ट्रीय ध्वज लगाने का लक्ष्य है। निगम के अधिकारी विद्यालय, कॉलेज, पब्लिक प्लेस में गोष्ठियों के द्वारा आम नागरिको में अभियान की जागरूकता लाने का काम करेंगे। इसी प्रकार से अन्य सरकार संघटनों का भी सहयोग लिया जायेगा।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते