इजराइल और फिलिस्तीन के बीच लड़ाई जारी है और लड़ाई के दूसरे ही दिन आतंकी ग्रुप हमास (Hamas) और इजराइल की आर्मी ने बीच बहुत से स्थानों पर हिंसक झड़पे जारी है। इजराइल पर हुए इस सर्वाधिक खतरनाक अटैक में आम नागरिको और सैनिको सहित 700 लोगो की मौत हो चुकी है। जारी संघर्ष में 1,900 लोगो के चोटिल होने की खबरे है।
शनिवार के दिन फिलिस्तीन के आतंकी संघठन हमास ने गाजा से इजराइल पर 5 हजार से ज्यादा रॉकेटों का हमला कर दिया था। अभी तक गाजा से 1 हजार से ज्यादा लोगो के मरने की खबरे है। इस हमले के जवान में इजरायल की आर्मी ने भी हमला बोल दिया।
हमास के आतंकी अभी तक बहुत से इजराइली नागरिको का अपहरण भी कर चुके है और इनमे से कुछ को मार भी चुके है। ऐसी घटनाओ के बाद इजराइल भी हमास (Palestine) के विरुद्ध सीधे तौर पर लड़ाई में कूद पड़ा है।
हमास कौन है?
यह फिलिस्तीन देश का एक आतंकी इस्लामी संघठन है और इस स्थान के 2 मुख्य राजनैतिक पार्टी में से भी एक है। इस संघठन का 2 मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनियों पर राज है। इसके साथ ही ये संघठन इजराइल के विरुद्ध सशस्त्र संघर्ष के लिए भी बदनाम है। अपने काम के लिए यूएसए, ईयू, यूके एवं दूसरे देशों ने इसे आतंकी संघठन की सूची में डाला है।
अमरीका ने सैन्य मदद देनी शुरू की
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष बढ़ता देख अमेरिका ने भी इजराइल को सैन्य सहायता देने की घोषणा कर दी। प्रेजिडेंट जो बाइडेन (Joe Biden) ने भी इजराइल (Israel) के समीप अमरीकी जहाज एवं एयर फाइटर की तैनाती करवा दी है।
अमरीका के डिफेंस मिनिस्ट्री के मुताबिक़ वो इस इलाके में युद्धक जेट स्क्वाड्रन को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से एयरक्राफ्ट करियर यूएसएस गेराल्ड आर फोर्ड को पूर्वी भूमध्य समुद्र पर भेज रहे है।
अमरीका ने इजराइल को समर्थन दिया
इजराइल पर इस भीषण हमले के बाद वहाँ 4 अमरीकी नागरिको की भी जाने चली गई है। अमरीका के मुताबिक़ इस हमले में अभी और भी अमरीकी नागरिको के मरने की आशंका है। अब अमरीका ने इजराइल को अपना समर्थन देते हुए दूसरे देशो को इस मामले से दूरी बनाने की वॉर्निंग भी दी है।
संडे में इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) की वार्ता व्हाइट हाउस से भी हो चुकी है और इसके ये तय हुआ है कि इजरायल के सुरक्षा ब्लो को कुछ और मदद भी मिलेगी। यह अमरीकी मदद भविष्य में और बढ़ने वाली है। बाइडेन इजराइली सरकार एवं नागरिको को पूर्ण मदद देने की बात कह चुके है।
युद्ध शुरू हो चुका है – इजरायली पीएम
इजरायल ने जवाबी कार्यवाही शुरू की है और प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए युद्ध की शुरुआत हो चुकी है। अभी आ रही ताज़ा तस्वीरों के मुताबिक़ उनको अपने शहर मलबे में बदलते दिख रहे है।
हिज्बुल्लाह का इजरायल की चौकियों पर हमला
इजराइल के उत्तरी क्षेत्र में भी लेबनानी इस्लामिक संघठन हिज्बुल्लाह ने भी इजराइल की चौकियों पर मोर्टार से गोले दागे है। इजराइल की सेना ने भी लेबनान में दागे गए गोलों की जवाबी कार्यवाही करते हुए बॉर्डर के नजदीक हिजबुल्लाह की चौकियों पर ड्रोनों से अटैक कर दिया।

यह भी पढ़ें :- नोबल पुरस्कार पाने वाली रसायन खोज से कंप्यूटर, मेडिकल एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि मिलेगी
मिस्त्र में इजराइली टूरिस्टों पर हमला
मिस्त्र में एक पुलिस अफसर ने भी इजरायल के सैलानियों पर गोली चलाई है। यह घटना अलेक्जेंड्रिया सिटी में हुई और इसमे 2 इजराइली नागरिक सहित 1 मिस्त्र गाइड की जान चली गई है। मिल रही खबर के अनुसार यह वारदात शहर के ऐतिहासिक पोम्पी स्थान के पास हुई है जिसमें 1 व्यक्ति चोटिल भी हुआ है।