
Hair Care Tips: आज हर कोई लंबे घने और काले बालों की चाह रखता है, लेकिन कम उम्र से ही बाल सफेद होना कई लोगों के लिए समस्या बन रही है। पहले बेहतर वातावरण और खान-पान के साथ केमिकल की चीजों का उपयोग किए बिना लोगों के बाल स्वास्थ्य घने और काले हुआ करते थे।
आज सफेद बालों की समस्या से निजात पाने के लिए लोग बाजार में बिक रहे विभिन्न कलर या कैमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनके कई साइड इफेक्ट्स की वजह से फायदे के बजाय नुक्सान ज्यादा होते हैं, ऐसे में क्या आप जानते हैं की हमारे घर में ही बहुत सी ऐसी चीजें हैं।
जिनके उपयोग से आप अपने बालों को फिर से घना और कला बना सकते हैं। तो चलिए आज बाल काले करने के लिए चाय की पत्तियों से जुड़े ऐसे कुछ घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनसे आपके बाल काले और स्वस्थ हो सकेंगे।
Hair Care Tips
आपको बता दें असल में चाय की पत्तियों में एंटी फंगल और एंटी-बैक्टेरियल गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जिनसे बालों में चमक, स्मूथनेस और डैंड्रफ की समस्या धीरे-धीरे खत्म होने लगती है। चाय की पत्तियाँ बालों को किन-किन समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करती है, चलिए जानते हैं पूरी जानकारी।
डैंड्रफ से दिलाए निजात
सर्दियों में स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है, डैंड्रफ न केवल बालों में रुसी की समस्या को बढ़ाता है बल्कि इससे बाल जड़ से कमजोर होने लगते हैं, ऐसे में अगर आपके साथ भी ऐसी दिक्कत होती है तो आपको चाय की पत्ती के नुस्खे का इस्तेमाल करना चाहिए।दरअसल चाय में मौजूद एंटी फंगल और एंटी-बैक्टेरियल गुण बालों से डैंड्रफ को दूर करने में मदद करता है।
इस नुस्खे का इस्तेमाल करने के लिए आप चाय की पत्ती, तुलसी के पत्ते और थोड़ी लेमन ग्रास के पानी में डालकर उबाल लें। इसके बाद उस पानी को ठंडा करें और उसमे नींबू का रस मिला कर अपने बालों में लगा लें, करीब 25 या 30 मिनट बाद आप बालों को साफ पानी से धोकर सुखा लें, इससे आपको डैंड्रफ की समस्या से निजात मिल सकेगी।
पहले की तरह घने काले होने बाल
आपको बता दें बहुत से लोगों के बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगते हैं, ऐसे मे सफेद बालों को फिर से काले और घने बनाने के लिए आप अपने बालों में चायपत्ती के पानी का उपयोग करें। इसके लिए आप तीन कप पानी में 3 ब्लैक टी बैग्स डालकर उबाल लें।
इसके बाद उसमे 3 चम्मच इंस्टेंट कॉफी पाउडर और मिक्स कर दें। कुछ देर उबालने के बाद उस घोल को नीचे उठाकर ठंडा कर लें। अब आप उस घोल को बालों की जड़ों और सिर की खोपड़ी में लगा लें, अब करीब आधे घंटे बाद आप बालों को धो लें। इस उपाय को हफ्ते में एक बार कर लेने से धीरे-धीरे आपके सिर के बाल काले हो जाएँगे।
रूखे बाल हो जाएँगे मुलायम
अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो चुके हैं तो चाय की पत्ती आपके बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद हो सकती हैं। इसके लिए आपको चायपत्ती को पानी में उबालना होगा, फिर उस पानी को छानकर ठंडा कर लें, इसके बाद उस पानी में एलोवेरा जेल मिलाकर घोल लें।
फिर उस घोल को बालों की जड़ों में लगाकर आधे घंटे की लिए ऐसे ही छोड़ दें, इसके बाद साफ़ पानी से अपने बालों को धो लें, इस उपाय से आपके बालों की चमक दूर होने के साथ आपके बाल मुलायम हो जाएँगे।
यह खबरे भी पढ़े :-
- शादी से पहले इन 5 सितारों से था आलिया भट्ट का रिश्ता
- बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण लेती है हैंगओवर दूर करने की दवा
- विद्या बालन से पहले ये दो अभिनेत्रियां करने वाली थी मंजूलिका का किरदार
- Actress Married with Billionaire: बॉलीवुड की इन हसीनाओं ने लिए करोड़पतियों संग फेरे, एक तो बनीं अंबानी परिवार की बहू
- Luxury cars showing the stardom of the stars: सितारों का स्टारडम दर्शाती लग्जरी कारें