Hair Care Tips: बाल झड़ने की समस्या से हैं परेशान? तो नारियल तेल में इन चीजों डालकर मिलाएं, दूर होगी ये समस्या

Hair Care Tips: बदलते मौसम और भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हम अक्सर अपने बालों की केयर करना भूल जाते हैं, जिससे बालों की जेड कमजोर होने से हायर फॉल की समस्या होने लगती है। ऐसे में मौसम के बदलते तापमान और ड्राई स्कैल्प की समस्या से बालों को सुरक्षित रखने के लिए हम कई तरह के महंगे प्रोडक्ट्स, हेयर ऑयल का इस्तेमाल करते हैं लेकिन इन सबके बाद भी बालों में कोई बेहतर रिजल्ट नहीं दिखाई देता, ऐसे में कुछ घरलू उपाय है जिन्हे अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जी हाँ घर पर उपयोग में लाया जाने वाले नारियल तेल में आप कुछ खास चीजों को मिलाकर अपने बालों पर मसाज करें तो आपको हेयर फॉल की समस्या से राहत मिल सकता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे हेयर फॉल रोकने के कुछ खास तरीके।
इन तरीकों से बालों में लगाए नारियल तेल
नारियल का तेल बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है, यह न केवल बालों को मजबूत बनाता है बल्कि उनकी चमक और सॉफ्टनेस को भी बरकरार रखने में मदद करता है, नारियल तेल में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स, एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल तत्व बालों से डैंड्रफ को दूर करने और स्कैल्प की नमी को बरकरार रखने में सहायक होता है। इसके लिए बालों को हेयर फॉल की समस्या को दूर करने के लिए नारियल तेल के साथ कुछ खास चीजों को लगाने से आपकी समस्या दूर हो जाती है।
मेथी के बीज
बालों की समस्या होने पर नारियल तेल के साथ मेथी के बेज को मिलकर लगाने से आपके स्कैल्प को पोषण मिलता है, जिससे खुजली की समस्या दूर हो जाती है। मेथी के बीच हर घर में आसानी से मिल जाते हैं, ऐसे में नारियल के तेल में मेथी के बीज को मिलाकर बालों में लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिलना शुरू हो जाएंगे।
DRDO Recruitment 2022: डीआरडीओ ने इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है, सैलरी 112400 महीना तक
कलौंजी
कलौंजी बालों के लिए बेहद ही फायदेमंद होती है, इसमें विटामिन ए, बी, और सी पाए जाते हैं, साथ ही मैग्नेशियम, आयरन, पोटेशियम, और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में एक चम्मच कलौंजी को पीसकर नारियल के तेल में मिला लें और तेल को बनाने के तीन दिन बाद हल्का गर्म करके बालों में लगाए ऐसा करने से आपको बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बाल झड़ना कम हो जाएँगे।
गुड़हल के फूल
बालों के लिए गुड़हल के फूल बेहद ही लाभकारी होते हैं, गुड़हल के फूलों का बना तेल लगाने से बालों का सफेद होना कम हो जाता है, इसमे विटामिन ए और सी पाया जाता है, जो आपके बालों को नरिष करने में मदद करता है, इसके लिए पहले एक मुठ्ठी भर गुड़हल के फूलों को धोकर धूप में सूखा दें और फिर नारियल के तेल को फूलों में डालकर गर्म कर लें जब उबाल आ जाए तो इस तेल को ठंडा होने दे और छान कर बोतल में भर दें, अब तेल को करीब 1 से 2 घंटे तक बालों पर लगा रहने दें।
करी पत्ता
बता दें करी पत्ता आयरन, बीटा-कैरोटीन और प्रोटीन का अच्छा स्रोत होता है, यह बालों को मजबूत करने रोम के रिजुविनेट करने में मदद करता है, इतना ही नहीं यह बालों के विकास में भी बढ़ाता है। ऐसे में नारियल तेल में करी पत्ते को मिलाकर लगाने से आपको हेयर फॉल की समस्या से राहत मिल सकेगी।