Hair Care Tips: रोजाना की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बालों का ख्याल रख पाना बेहद ही मुश्किल हो जाता है, ऐसे में बालों को बेहतर नरिशमेंट और देखभाल नहीं मिलने की वजह से बाल बेहद ही रूखे और बेजान हो जाते हैं। बालों का रूखापन दूर करने के लिए लोग बहुत से तरीके जैसे महँगे शैम्पू, हेयर ऑयल, कंडीशनर आदि का उपयोग करते हैं, लेकिन इनसे भी कोई बेहतर रिजल्ट नहीं मिल पाता।
ऐसे में परेशान होने की जरुरत नहीं है, बालों को फिर से हेल्थी और स्मूथ बनाया जा सकता है, इसके लिए आप कच्चे दूध की मदद ले सकते हैं, कच्चा दूध बालों के रूखेपन को कम करने के लिए बेहद ही फायदेमंद माना जाता है।
Hair Care Tips
कच्चे दूध में बहित से तत्त्व जैसे विटामिन डी, विटामिन के, मैग्नेशियम, कैल्शियम, फोस्फोरस, प्रोटीन पाए जाते हैं जो आपके बालों में कंडीशनर की तरह काम करता है और इनकी नेचुरल चमक और मजबूती को बनाए रखने में मदद भी करता है। तो चलिए जानते हैं बालों में कच्चा दूध के इस्तेमाल के फायदे।
रूखे बालों पर कच्चा दूध लगाने से मिलेंगे ये फायदे
रूखे बालों को फिर से हेल्थी बनाने के लिए आप किस तरह इसे अप्लाई कर सकेंगे चलिए हम आपको बताते हैं इसके उपयोग से मिलने वाले फायदे।
लगाएं कच्चा दूध
बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए आप चाहें तो बालों की जड़ और बालों के लेंथ तक उसमे कच्चा दूध अप्लाई करें और बालों को ऐसे ही 30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप बालों को शेम्पू कर लें इससे आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे, आप इसे हफ्ते में तीन बार करें इससे आपके बाल फिर से स्मूथ होने लगेंगे।
शहद और कच्चा दूध
अगर आप बालों के रूखेपन से परेशान है तो बालों में शहद और कच्चा दूध का मिश्रण आपके लिए फायदेमंद हो सकता है, शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो आपके बालों को नरिष करने में मदद करते हैं।
इसके लिए आप इसका मिश्रण बना सकता है, मिश्रण बनाने के लिए आप कच्चे दूध में शहद को मिक्स करके गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसके बाद इसे हेयर मास्क की तरह बालों पर अच्छे से लगा लें। अब आधे घंटे बाद साफ पानी से सिर धो लें, ऐसा करने से आपके बालों का रूखापन दूर हो जाएगा और बालों की ग्रोथ ही अच्छी होगी।
कंडीशनर के साथ मिलाएं कच्चा दूध
बालों को रूखापन से बचाने के लिए आप कंडिशनर के साथ कच्चा दूध मिलाकर बालों पर लगाएं, इसे तीन मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर साफ पानी से बालों को अच्छे से धो लें। कंडिशनर को दूध में मिलकर लगाने से इसमें मौजूद कैमिकल्स का असर कम होता है जो आपके बालों को हेल्थी बनाने में मदद करता है।
एलोवेरा और कच्चा दूध
एलोवेरा जिसे बहुत से आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है, रूखे बालों पर कच्चे दूध में एलोवेरा जेल का मिश्रण बालों की जड़ों की नमी लौटाने में मदद करता है, सर्दियों में या रोजाना ट्रेवल करने पर धूल-मिटटी के कारण बालों में रूखापन आ जाता है, जिसे दूर करने के लिए यह मिश्रण बेहद ही फायदेमंद माना जाता है।
इसके लिए रूखेपन से बचने के लिए आप तीन बड़े चम्मच कच्चे दूध में एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे अपने बालों पर लगाए ऐसा करने से बालों से डैंड्रफ और ड्राईनेस की समस्या दूर हो जाएगी।
यह खबरे भी देखे :-
- Business Plan: सिर्फ 25 हजार रुपये लगाकर शुरू करें ये बिजनेस, सरकार देगी सब्सिडी, होगी बंपर कमाई
- Health Tips: अगर शरीर में आयरन की है कमी तो खाएं सिर्फ यह एक फल, मिलेगा भरपूर आयरन
- Black Pepper Cultivation: काली मिर्च की खेती से किसान हो सकते हैं मालामाल, जाने किस राज्य में होता है सबसे अधिक उत्पादन
- SIP Scheme: एसआईपी की इस स्कीम से विदेशों में पढेगा आपका बच्चा, बच्चे के फ्यूचर के लिए जन्म से ही यहां शुरू करें निवेश
- WPL में महिला क्रिकेटर्स की नीलामी, इन महिला क्रिकेटर्स पर ध्यान होगा