आईफोन को हमेशा से ही सर्वाधिक सेफ स्मार्टफोन समझा जाता रहा है और इसको (iPhone) लेकर धारणा है कि इसकी हैकिंग (iPhone hacking) पॉसिबल नहीं है। इस बात पर एपल कम्पनी भी कुछ ऐसे ही दावे करती आई है कि आईफोन बहुत ही सेफ स्मार्टफोन है।
एक एंड्रॉयड फ़ोन की तुलना में इसको बहुत सुरक्षित भी कहते है। एपल कंपनी भी कुछ ऐसे ही दावे पेश करती आ रही है कि उनके आईफोन में सेफ्टी के अधिकतम लेवल होते है। खासकर उस समय पर जब इसको एंड्रॉयड फोन्स से कम्पैरिजन करते है।
आईफोन अपनी सेफ्टी एवं फीचर्स की वजह से काफी सेफ स्मार्टफोन होता है किन्तु साइबर हैकर्स भी आय दिन नए-नए तरीके इस्तेमाल करके हैकिंग को अंजाम देने में लगे है। प्रत्येक व्यक्ति अपनी निजी जानकारियों और उनकी सुरक्षा को लेकर सजग रहता है। आईफोन की उच्च सुरक्षा फीचर्स के कारण ही कई लोग इसे प्राथमिकता देते हैं।
1 सेकेंड में iPhone हैकिंग पॉसिबल
जो लोग भी अपने आईफोन की सेफ्टी (iPhone Safty) के लिए टेंशन में है वो अच्छे से समझ ले कि आईफोन भी ठीक एंड्रॉयड स्मार्टफोन के जैसा ही हैक हो सकता है। बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक़ iPhone 13 Pro मात्र 1 सेकेंड में हैक हुआ था। और भी दूसरे बाउट से शोध बताते है कि आईफोन की हैकिंग हो सकती है।
1 सेकेंड में हैक हुआ iPhone 13 Pro
पिछले ही वर्ष चीन में Tianfa Cup इंटरनेशनल नेटवर्क सिक्योरिटी कंपटीशन के समय ही एक हैकर द्वारा आईफोन 13 प्रो की हैकिंग भी की गई है। Pangu Labs के हैकर द्वारा मात्र 1 सेकेंड में ही आईफोन 13 प्रो की हैकिंग हुई है।
इस हैकिंग के लिए फ़ोन के यूजर ने बस एक लिंक को ही क्लिक किया था और इसके बाद आईफोन 13 प्रो की सभी डिटेल्स को वो हैकर एक्सेस कर पा रहा था।
स्विच ऑफ के बाद भी हैकिंग
जर्मनी की यूनिवर्सिटी ऑफ डार्मस्टेड ने अपने शोधो से जानकारी दी है कि आईफोन के स्विच ऑफ होने पर भी हैकिंग जारी रहती है। उनकी स्टडी के मुताबिक़, iPhone 12, iPhone 13 या किसी अन्य iPhone में मैलवेयर और हैकिंग से भी हैकिंग हो जाती है।
यदि आईफोन को स्विच ऑफ भी करे तो भी हैकिंग होती रहेगी चूँकि आईफोन के ‘स्विच ऑफ’ होने पर भी थोड़े से फीचर्स काम करते हैं।
निजी जानकारी चोरी हो सकता है
आईफोन में ब्लूटूथ, नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) और अल्ट्रा-वाइडबैंड (UWB) पावर को बंद करने के बाद भी यह काम करना जारी रखता है। ये सभी फीचर्स आईफोन को ढूंढने (Find My Device) में काम आते है। ये 3 फीचर्स ही हैकर्स के आईफोन में छेड़छाड़ के उपाय होते हैं।
विभिन्न शोधो में यह फैक्ट पता चला है कि ब्लूटूथ चिप के फर्मवेयर में परिवर्तन अथवा मैलेवयेर लोड करने पर आईफोन की हैकिंग हो जाएगी। ऐसे में फ़ोन के मालिक की सभी डिटेल्स चोरी हो सकती है। यह गलती सॉफ्टवेयर में नहीं बल्कि हार्डवेयर में ही है। आईफोन में सॉफ्टवेयर की प्रॉब्लम होने पर iOS अपडेट से सही हो सकती।

यह भी पढ़ें :- UPI Payment: जाने क्या 31 दिसंबर तक बंद हो जाएगी आपकी यूपीआई आईडी? जल्दी करें ये काम
ये सभी फ़ोन हैकिंग के केस 1-2 वर्ष पुराने ही हैं, इस दौरान एपल ने कई iOS अपडेट्स भी दिए हैं जिससे आईफोन की सेफ्टी स्ट्रॉन्ग होती है। इसी वजह से यह नहीं कह सकते है कि हाल ही केआईफोन की हैकिंग हो सकती है या नहीं। विशेषरूप से एपल के नए आईफोन 15 सीरीज की हैकिंग होने की जानकारी नहीं आई है।