Google लेंस आसान कर देगा ये 4 काम, जानिए कैसे करता है काम


आजकल अधिकतर लोगो को अपनी हर एक छोटी-बड़ी जानकारी के लिए गूगल की मदद लेनी पड़ती हैं। ऐसे में गूगल लैंस से जुडी यह इंफॉर्मेशन हर उस व्यक्ति के काम आएगी जोकि गूगल का यूजर्स है। आपको गूगल लेंस के 4 उन फीचर्स और बेनिफिट्स को जानना चाहिए।

मॉडर्न टेक्नोलॉजी के युग में गूगल लेंस एक क्रांतिकारी टूल की तरह से सामने आया है जोकि यूजर्स के रोज़मर्रा के कार्यों को ज्यादा आसान और सुगम बनाता जा रहा है। गूगल लैंस के इन फीचर्स को जानकर काफी हैरत भी होने वाली है। गूगल लेंस के ये सभी फीचर्स किसी भी यूजर का बहुत सा टाइम भी बचाने में मददगार होंगे।

बहुत बार अपने कामो के दौरान हमको ऐसी बातो का सामना करना पड़ता है जिनको लेकर हमारे पास कोई भी जानकारी नहीं होती है तो ऐसे में गूगल से मदद लेना ही अच्छा रहता हैं। गूगल भी अपने यूजर्स की अधिकतर समस्याओ को दूर कर देता हैं। गूगल के पास हर सवाल का जवाब होता है किन्तु इससे सही रिजल्ट पाने में आपके पास कुछ चीजें की जानकारी होनी चाहिए।

Google लेंस के 4 प्रमुख फीचर्स

अपनी छोटी से छोटी जानकारी में गूगल लैंस की मदद लेनी हो तो गूगल लेंस की ये सभी 4 विशेषताएँ जान लेना बहुत फायदेमन्द साबित होगा। अब आपको गूगल लेंस की कुछ ऐसे फीचर्स की जानकारी मिलेगी जो यूजर का टाइम बचाने के साथ ही अच्छे रिसल्ट भी देंगे –

Google Lens: कैपेबिलिटी

गूगल लेन्स में यूजर्स के लिए विजन-बेस्ड कंप्यूटिंग से जुड़ी कैबिलिटीज का एक सेट है इसकी (Capability) हेल्प मदद से ही यूजर किसी टेक्स्ट कॉपी कर सकेगा (इनमे फोटो भी शामिल) या इसके साथ ही उस टेक्स्ट को ट्रांसलेट कर सकेगा। पेड़-पौधों एवं पशुओ को पहचानना, स्थानों या मेन्यू को एक्सप्लोर करना, प्रोडक्ट सर्चिंग, मिलती-जुलती फोटोज की सर्चिंग इत्यादि बहुत से काम कर सकेंगे।

गूगल पर इमेज से इमेज सर्च करना

इसके फीचर को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले तो यूजर को वहाँ जाकर उस इमेज सेलक्ट करना होगा जिसके जैसी सेम इमेज देखनी हो। इमेज को Press करके रखना है और यही पर सर्च ‘Google Lens’ का विकल्प दिखने लगेगा। इस सर्च के मिलते-जुलते रिजल्ट देखने को नीचे स्क्रोल करना होगा।

कॉपी और ट्रांसलेट टेक्स्ट

अब गूगल लेंस से किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करना और उसे किसी अन्य भाषा में ट्रांसलेट करना काफी सरल हो गया है। किन्तु यूजर के लिए किसी फोटो या पेपर कटिंग के टेक्स्ट को कॉपी करना तोडा कठिन लगता है। इस काम में गूगल लेंस मददगार होगा चूँकि इसके लिए यूजर को कुछ खास नहीं करना होगा।

सिर्फ इसमें सलेक्ट करके इमेज पर लॉन्ग प्रेस करके या राइट क्लिक करके “सर्च विद गूगल लेंस” विकल्प को चुनना है। ऐसा करने के बाद Text, copy, translate के विकल्प मिलेगें। यूजर को अपनी जरूरत के अनुसार ही इनको चुनना होगा। यहाँ से टेक्स्ट कॉपी करने एवं ट्रांसलेट करने का भी काम हो जायेगा।

पेड़-पौधों एवं पशुओ को पहचानना

अपना फोटो सलेक्ट करें या क्लिक करें. स्क्रीन के नीचे Google लेंस आइकन पर क्लिक करें, अब आप उस जानवर या प्लांट की डिटेल्स देख सकते हैं

गूगल लेंस के इस्तेमाल से किसी इमेज से समान इमेज सर्च करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इस काम में सबसे पहले तो उस इमेज को चुनना है जिसके जैसी इमेज को आपने सर्च करना हैं। फिर इस चुनी हुई इमेज पर लंबे टाइम तक दबाव बनाकर रखना अथवा इस पर राइट क्लिक करना है।

ऐसा करने के बाद गूगल लेंस के साथ खोजने का ऑप्शन (Search with Google Lens) दिखने लगेगा। यह ऑप्शन चुनने के बाद स्क्रीन पर चुनी गई इमेज जैसी या मिलती-जुलती इमेज रिसल्ट में दिखेगी। इसके रिसल्ट देखने के लिए नीचे स्क्रोल कर सकते हैं।

Google Lens
Google Lens

यह भी पढ़ें :- दुनिया की टॉप प्राइवेट आर्मी के नाम जाने इसकी सेवाएँ रूस-अमरीका भी लेते है

इस तरह से गूगल लैंस के ये चारो फीचर्स इस्तेमाल करके कोई भी यूजर अपने काम में और ज्यादा सफलता पाने के साथ ही अपने कीमती समय की बचत भी कर सकता है।

Leave a Comment