Gold Price Today: भारत में फेस्टिवल सीजन अपने चरम पर है और दिवाली-धनतेरस का त्योहार भी करीब है। इस अवसर पर लोग पारंपरिक रूप से सोना और चांदी खरीदते हैं। लेकिन इस बार, धनतेरस से पहले ही गोल्ड और सिल्वर के दामों में आई गिरावट ने खरीदारों को खुशखबरी दी है। इससे अब लोग दिवाली के अवसर पर सोने व चांदी की खरीद सस्ते दामों में कर सकेंगे, तो चलिए जानते यहीं इस दिवाली सोने और चांदी की कीमतों में कितनी गिरावट देखने को मिली है।
सोने के दाम में आई गिरावट
आपको बता दें, राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गई। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने के दाम में 400 रुपये की गिरावट आई है और अब 10 ग्राम सोने की कीमत 60,950 रुपये हो गई है, जो पहले 61,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थी।
चांदी के दाम भी हुए सस्ते
धनतेरस से पहले सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी कमी देखने को मिली है, HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के अनुसार, “विदेशी बाजारों में मंदी के बाद दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें 400 रूपये गिरने से जहाँ इसकी कीमत अब 60,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, वहीं अब सोने की गिरावट के साथ ही चांदी के दाम भी 300 रुपये घटकर 73,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं।”
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी गिरावट
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने की कीमतें गिरकर 1,950 डॉलर प्रति औंस हो गई हैं, जबकि चांदी 22.45 डॉलर प्रति औंस पर रह गई है। इसे लेकर गांधी जी ने बताया कि व्यापारी अब अमेरिकी वृहद आर्थिक आंकड़ों और आईएमएफ में फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पावेल के भाषण से और संकेतों की तलाश में हैं।
इस तरह, फेस्टिवल सीजन में सोने और चांदी के दामों में आई इस गिरावट से खरीदारों को बड़ी राहत मिली है, इस गिरावट से अधिक से अधिक लोग सोने और चांदी के गहनों की खरीद कर पा रहे ,हैं साथ ही यह त्योहार की खुशियों को और भी बढ़ा रहा है।