अक्सर लोगो को अपने फ़ोन के खोने की परेशानी से जूझना पड़ता है और ऐसे में अपना स्मार्टफोन खो जाने या फिर चोरी (lost smartphone) होने पर कुछ आसान से स्टेप्स में अपने स्मार्टफोन की लोकेशन पा सकते है और इसके बाद ट्रैकिंग भी हो सकती हैं।
इस काम के लिए किसी प्रकार के ऑफिस में भी जाने की आवश्यकता नहीं होगी। ये काम तो घर बैठे काफी सरलता से हो पायेगा। वर्तमान दौर में सभी को अपने अधिकतर कार्यो में स्मार्टफोन की जरुरत रहती हैं। किसी को ऑनलाइन पेमेंट करने में, पढ़ाई के काम में या ऑफिस के काम में, आज करीबन हर एक काम में स्मार्टफोन तो चाहिए ही।
ऐसे में प्रोफेशनल लोगो में अच्छे से अच्छे स्मार्टफोन को खरीदने की चाह तो बनी ही रहती है। और वे लोग इनके लिए कुछ अधिक पैसे भी दे देते है। ऐसे में कुछ लोगो का यह महँगा फोन खो या चोरी हो जाता है। ऐसे में अधिक चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है।
यहाँ यह बताया जा रहा है कि कोई अपने चोरी हुए स्मार्टफोन (lost smartphone) की जानकारी किस तरह से निकाल ले सकता है।
फोन का IMEI नंबर
अभी बहुत से मोबाइल यूजर्स को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि मोबाइल फोन का IMEI (इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी) नंबर क्या होता है और इससे क्या फायदा होते है। यह एक प्रकार से फोन का आइडेंटिटी सर्टिफिकेट ही होता है और ये बदला नहीं जायेगा।
इस तरह से किसी भी यूजर को अपने मोबाइल के IMEI नंबर को हमेशा नोट करना चाहिए। अपने मोबाइल का IMEI नंबर जानने में आपने *#06# नंबर डायल करना होगा। यहाँ दो IMEI नंबर मिलेंगे तो इन नंबर्स को नोट कर ले। इस नम्बर की मदद से फ़ोन के चोरी हो जाने पर इसी नंबर्स से सरलतापूर्वक ट्रैकिंग हो पायेगी।
IMEI नंबर किस जगह से मिलता है? जानकारी दे दें कि यह नंबर फोन के डिब्बे पर ही बार कोड के ऊपर और मोबाइल की बैटरी स्लॉट के ऊपर लिखा मिलता है।
‘Find my Device’ ऐप
अब सवाल यह है कि इस IMEI नम्बर से अपने चोरी हुए फ़ोन को किस प्रकार से ढूँढना है। इस काम के लिए आपने चोरी हुए फ़ोन को ढूँढने में अपने फोन पर “Find my Device” ऐप इनस्टॉल करनी है। यह IMEI फोन ट्रैकर ऐप है जोकि आपको गूगल प्ले स्टोर से मिलेगा।
इस ऐप से कोई भी फोन ट्रैक हो सकता है। फोन ट्रैकिंग के काम में आपको IMEI नंबर, फोन नंबर, फोन से लिंक्ड खाते की जानकारी साझा करनी होगी। इसके बाद ही ऐप की सहायता से फोन ट्रैकिंग का काम हो सकेगा।
CEIR पोर्टल
इस काम के लिए फ़ोन यूजर सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) में भी जाने के बाद लॉगिन कर सकते हैं और फोन चोरी होने पर शिकायत डाल पाएंगे। यहाँ पर हर एक यूजर के फोन का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर मौजूद रहते हैं।
इस प्रकार से चोरी हुए फोनो को ढूंढ़ने में सरकारी एजेंसी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर की मैचिंग करने के बाद उनका मोबाइल फोन शीघ्रता से खोज लेती है।

यह भी पढ़ें :- Spotify पर सांग्स सुनकर पैसे कमाने की ट्रिक जाने
खोया हुआ एंड्रॉयड फोन ऐसे ढूंढे
- इस काम में आपने सबसे पहले वेबसाइट http://google.com/android/find पर जाना है।
- फिर अपना वो जीमेल खाता साइन-इन कर लें जोकि खोए फोन में लॉगइन है।
- इसके बाद ही यहाँ पर खोये हुए फोन की एकदम सही लोकेशन प्रदर्शित होगी।
- ध्यान रखे इस काम में खोए फोन में “मोबाइल डेटा और लोकेशन सर्विस” ऑन हो।