न्यूज़

Gadar 2 Movie Review : 22 साल बाद थिएटर में ग़दर 2, पब्लिक रिएक्शन जाने

लम्बे इंतजार के बाद दर्शको को थिएटर में ग़दर 2 फिल्म का लुप्त मिल ही गया। इस बहुचर्चित फिल्म ने एक बार फिर से सिनेमाघरों में दर्शको को खीचकर रौनक वापिस ला दी है। तारा सिंह और सकीना को लेकर दर्शको की प्रतिक्रियाएँ भी सामने आ रही है। रिलीज़ से पहले ही सनी दिओल और अमीषा पटेल की यह फिल्म एडवांस टिकट बुकिंग के मामले में भी 20 लाख टिकट बेच चुकी है। सोशल मीडिया पर लोगो ने प्रतिक्रियाएँ देनी शुरू कर दी है।

ग़दर 2 को लेकर लोगो के रिएक्शन

नाम बड़े और दर्शन छोटे, शायद यही कह सकते है ग़दर 2 फिल्म को लेकर। हालाँकि गदर के फैंस को बड़ी बेताबी से मूवी के रिलीज़ होने का इंतज़ार था लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म ने दर्शको का मूड खराब करने की तैयारी कर दी है। सोशल मिडिया पर पब्लिक रिएक्शन देखें तो अधिकांश इसको एक ख़राब फिल्म ही बता रहे है। 22 साल के लम्बे इंतज़ार के बाद तारा और सकीना की जोड़ी ने फैंस को निराशा दी है।

फिल्म को तरन आदर्श ने डेढ़ ही स्टार दिए है। वे कहते है – यह मूवी उबाऊ और आउटडेटेड है। हालाँकि चाहने वालों के रिएक्शन थोड़े मिले-जुले है। कुछ ग़दर के इस सीक्वेल को अच्छा बता रहे है तो कुछ इसको फिल्म कम और सर्कस कह रहे है। कुछ समय बीतने पर फिल्म के कलेक्शन सारी कहानी साफ़ कर देंगे। कुछ लोग फिल्म की स्टोरी, डायलॉग, प्लाट को निम्न और भोजपुरी मूवी जैसा बता रहे है।

ग़दर 2 को OMG 2 से कड़ी चुनौती

ग़दर 2 को अनिल शर्मा ने ही निर्देशित किया है जोकि इसके पहले पार्ट ‘गदर – एक प्रेम कथा’ में कमाल कर चुके है। लेकिन 22 साल बाद अनिल वही कारनामा करने में कामयाब नहीं दिख रहे है। 11 अगस्त के दिन एक और सीक्वेल फिल्म OMG 2 भी थिएटर्स में आ रही है। अभी OMG 2 को भी लोगो से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।

सोशल मिडिया पर प्रतिक्रियाएँ

सोशल मिडिया में लोगो के ग़दर 2 को लेकर मिले-जिले रिएशन है। तारा सिंह नाम से ट्वीटर अकाउंट चलाने वाले एक फैंस ने फिल्म को पिछले 10 सालो की सर्वाधिक हिट फिल्म बताया है। फैंस के मुताबिक – ‘पिछले 10 वर्षों में बॉलीवुड की सबसे बड़ी मूवी है, होश उड़ा देने वाले एक्शन सीक्वेंस। सनी देओल फिल्म की आत्मा है।’

एक दूसरे यूजर के अनुसार – ‘फिल्म 90 के दशक की फीलिंग, एक्शन, इमोशन, परफॉरमेंस देने वाली बैकडेट मूवी लगती है। ये मूवी एक मजाक है, बिलकुल मजाक। उत्कर्ष शर्मा की लॉन्चिंग फिर फेल हो गई। सनी देयोल के सीन्स कम है और सीन्स भयानक है।

समय के साथ फिल्म पर नजर होगी

फिल्म ने एडवांस बुकिंग के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर दिए है। फिल्म की 20 लाख टिकट एडवांस बुक हुई है। मूवी के ओपनिंग डे पर इस एडवांस बुकिंग का बेनिफिट जरूर मिल गया है। किन्तु, मूवी की असली परीक्षा तो चार दिन बाद यानी सोमवार से शुरू होगी। वैसे तो फैंस को फिल्म से बहुत आशाएँ थी किन्तु इसका कुछ विपरीत असर ही लोगो पर दिख रहा है।

ग़दर 2 पर केआरके का रिएक्शन

केआरके ने ट्वीटर करके अपना रिएक्शन दिया है। आज कुछ लोगो ने मूवी देखी और उनके मुताबिक ये एक शानदार कॉमेडी मूवी है। उत्कर्ष शर्मा की एक्टिंग कपिल शर्मा से भी अच्छी कमेडी है। जब भी उत्कर्ष स्क्रीन पर होते थे तो वे हँसते-हँसते लोट-पोत हो जाते थे। वे अंग्रेजी स्टाइल में हिंदी बोलते है जैसे फरदीन ने अपनी पहली मूवी में किया था।

अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो गदर 2 पहले दिन में 30-35 करोड़ रुपए का कलेक्शन करने में सफल हो जाएगी। इसी वीक में स्वतंत्रता दिवस भी आने वाला है शायद इसी का मूवी को कुछ फायदा मिल जाए। 2001 में रिलीज़ हुई ग़दर मूवी एक सुपरहिट फिल्म थी, जिसकी रिलीज़ के दिन ही ब्लॉकबस्टर मूवी ‘लगान’ सामने थी। किन्तु अब ग़दर का सीक्वेल वैसा प्रदर्शन करने में असफल लग रहा है। इसी कारण से खुद सनी देओल भी ग़दर मूवी के सीक्वेल बनाने में असहमत थे।

सम्बंधित खबर

Leave a Reply

Back to top button
लहसुन दिलाएगा आपको फैट से राहत, तेजी से घटेगी पेट की चर्बी सोफिया अंसारी कौन है – Sofia Ansari Short Bio खाली पेट न करे इन 7 चीजों का सेवन, वरना हो सकती है आपकी सेहत ख़राब ज्यादा चीनी खाने से शरीर को हो सकते हैं ये 7 नुकसान बच्चे-बच्चे को पता होनी चाहिए अपने देश के बारे में ये 10 बाते