Donald Trump Arrested: पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प जेल गए, 20 मिनट बाद जमानत पर रिहा
अमेरिका के 45वें प्रेजिडेंट रहे डोनाल्ड ट्रम्प को गुरूवार के दिन जॉर्जिया स्टेट के फुल्टन काउंटी ने अरेस्ट किया था। ट्रम्प को साल 2020 के प्रेजिडेंट इलेक्शन में रिसल्ट को पलटने के आरोप लगे हुए है। इसके बाद उनको 2 लाख डॉलर्स की जमानत पर कुछ शर्तो कुछ शर्तो को मानने पर बेल मिल गई।

24 अगस्त के दिन अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। ट्रम्प को साल 2020 में हुए प्रेजिडेंट के इलेक्शन के रिसल्ट को बदलने की प्रयास के आरोपों में जॉर्जिया स्टेट की फुल्टन काउन्टी में अरेस्ट किया गया। हालाँकि Donald Trump के पास कोर्ट में सरेन्डर करने का भी विकल्प मिला था। इस केस में कोर्ट के मशवरे के बाद 19 अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी हुई है।
डोनाल्ड ट्रम्प पर एक दर्जन भर क्रिमिनल केस दर्ज़ है और आने वाले 18 महीनों में उनको कई बार मुकदमो का सामना करना पड़ेगा। इस प्रकार से साल 2024 में होने वाले इलेक्शन में प्रेजिडेंट के लिए कैम्पेन करने में उनको लीगल परेशानी देखने को मिलेगी।
- गुरूवार को फुल्टन काउंटी जेल में ट्रम्प ने सरेंडर किया।
- ट्रम्प को 20 मिनट बाद 2 लाख डॉलर्स पर बेल मिली।
- जेल के रिकॉर्ड में ट्रम्प का कैदी नबर P01135809 है।
2 लाख डॉलर और शर्तों पर बेल मिली
मिडिया की खबरों के अनुसार, ट्रम्प गिरफ्तार होने के थोड़ी देर बाद ही रिहा भी होकर बाहर आ गए। फुल्टन काउंटी जेल ने इतिहास में पहली बार पूर्व अमेरिकी प्रेजिडेंट (Donald Trump) का फोटो लिया है। जेल से मिली जानकारी के अनुसार, डोनाल्ड ट्रम्प ने बुकिंग प्रोसेस को पूरा किया और उनको 2 लाख डॉलर के बांड एवं दूसरी कंडीशन के आधार पर बेल मिल गई है। इसके अपने सह-प्रतिवादियों या फिर विटनेस को सोशल मिडिया पर न डराने की शर्त भी है।
अरेस्ट होने पर ट्रम्प ने कहा
फुल्टन काउंटी में अरेस्ट होने पर ट्रम्प ने सबसे पहले तो शेरिफ ऑफिस (अमेरिका का पुलिस स्टेशन) में जरुरी डॉक्यूमेंट वर्क किया। इस समय वो 20 मिंटो तक जेल में भी रहे। बेल मिलने के बाद वो एयरपोर्ट की ओर चल पड़े। हार्ट्सफील्ड-जैक्शन इंटरनेशनल एयरपोर्ट में ट्रम्प ने मिडिया कर्मियों से भी बातचीत की। यहाँ ट्रम्प ने बस यही कहा – ‘मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है।’
मेरा अरेस्ट होना न्यायिक व्यवस्था का मजाक – ट्रम्प
अटलांटा के एयरपोर्ट पर ही ट्रम्प ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा – ‘उनकी गिरफ्तारी खुलेतौर पर न्यायिक व्यवस्था का मजाक है और अमेरिका की पोलिटिकल हिस्ट्री में एक काला दिवस है।’ ट्रम्प ने आगे कहा, मुझे उस इलेक्शन को चुनौती देने का पूरा हक है जिसमे पारदर्शिता एवं ईमानदारी नहीं बरती गई है। ट्रम्प में अनुसार सरकार अगले साल के इलेक्शन में उनको रोकने के लिए ऐसा कर रही है।
पुलिस ने ट्रम्प का ‘मग शॉट’ रिलीज़ किया
पूर्व अमेरिकी प्रेजिडेंट ने राज्य के पुलिस ऑफिसर्स के सामने सरेंडर करना पड़ा। उनके अरेस्ट के प्रोसेस में 20 मिनट का समय लगा और पुलिस विभाग ने उनका एक मग शॉट (अरेस्ट होने पर कैद के रूप में फोटो) भी लिया। ये किसी भी अमरीकी प्रेजिडेंट का पहला मग शॉट (Mug Shot) है। ट्रम्प को पूरे 2 लाख डॉलर्स की जमानत पर बेल मिली है।

ट्रम्प ने ट्वीटर पर भी जानकारी दी
पुलिस के समक्ष सरेन्डर करने से पहले ही डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीटर पर अपने अरेस्ट होने की खबर दे दी थी। ट्रम्प ने ट्वीट किया – ‘मैं अरेस्ट होने के लिए जॉर्जिया के अटलांटा में जाऊंगा। इस केस में सरेंडर करने पर ये अप्रैल महीने के बाद ट्रम्प चौथी बार अरेस्ट हुए है। अब अमरीकी हिस्ट्री में वे अभियोग झेलने वाले पहले ‘फॉर्मर प्रेजिडेंट’ है।
डोनाल्ड के इलेक्शन कैम्पेन प्रभावित होगा
इसी महीने अटलांटा में ट्रम्प के पूर्व चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज, पूर्व मेयर न्यूयॉर्क रूडी गिउलियानी एवं अन्य 18 लोगो को ट्रम्प के साथ एक रैकेटियरिंग लॉ एवं ग्रुप क्राइम में दोषी करार दिया गया है। इस प्रकार के क्रिमिनल केस होने पर ट्रम्प के साल 2024 के इलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।