देश की पहली रेपिड एक्स ट्रेन कल से शुरू होगी, पीएम मोदी ट्रेन का शुभारम्भ करेंगे

कल यानी शुक्रवार को गाजियाबाद में भारत की पहली रेपिड एक्स (RAPIDX) चलेगी और इसको लेकर पुलिस विभाग भी पूरी तरह से तैनात है। पीएम मोदी (Narendra Modi) के द्वारा ही इस रैपिड एक्स का शुभारम्भ होगा और सभा में बहुत से घेरो में सेफ्टी फ़ोर्स मौजूद होंगे। सभा के स्थान पर पूरी तरह से जैमर की व्यवस्था रहने वाली है।

रैपिड ट्रैन को 17 किमी की दूरी तक दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर में दौड़ाया जायेगा। पीएम साहिबाबाद (Sahibabad) रैपिडएस्क स्टेशन पर पहले खण्ड की शुरुआत करेंगे।

21अक्टूबर से यात्रियों को सुविधा मिलेगी

कल उद्धघाटन के बाद अपने दिन से ही आम नागरिको को भी रेपिड एक्स ट्रैन से सफर करने का अवसर मिलेगा। पीएम ऑफिस (PMO) ने जानकारी दी है कि कल पीएम मोदी साहिबाबाद एवं दुहाई डिपो स्टेशन पर चलने वाली इस ट्रेन को हरा झण्डा दिखाएंगे।

रेल सेवा 5 स्टेशनो पर मिलेगी

जिन दो डिपो यानी साहिबाबाद एवं दुहाई के मध्य ये ट्रेन चल रही है उनके बीच में 5 स्टेशन पड़ते है जोकि साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई एवं दुहाई डिपो है। इन सभी स्टेशनो से शनिवार की सुबह से ही यात्रियों को सुविधा मिलने लगेगी। रेल की ये सेवाएँ प्रातः 6 बजे से रात के 11 बजे तक जारी रहेगी और प्रत्येक 15 मिनट में ट्रेन मिलती रहेगी। इनकी संख्या भी और बढ़ने वाली है।

रेल में 6 बोगियाँ रहेगी

हर एक रेपिड एक्स रेल में एक प्रीमियर कोच के साथ ही 6 कोच रहने वाले है और एक कोच को लेडीज आरक्षण वाली है। आरक्षित कोच प्रीमियर कोच के पास वाला ही होगा। हर सीट पर नम्बर भी दिया गया है और दूसरे कोचों में भी लेडीज, दिव्यांश, वृद्धजन को सीटों पर आरक्षण मिल रहा है।

हर रेल से एक बार में 1,700 लोग सफर कर सकते है जोकि सीटों पर खड़े रहकर यात्रा करेंगे। सभी स्टैण्डर्ड कोच में 72 एवं प्रीमियम कोच में 62 सीट रहेगी।

बुलेट ट्रेन जैसी स्पीड वाली रेपिडएक्स

प्रथम खंड में चलने वाली रेपिडएक्स ट्रेन की स्पीड को बुलेट ट्रेन के बराबर ही बताया जा रहा है। अधिकारी वर्ग ने जानकारी दी है कि ये ट्रेन 160 किमी/ घण्टा की स्पीड से चल सकती है किन्तु परिचालन की स्पीड कम ही रहेगी। 18 तारीख को मिडिया को दिखाने के दौरान ट्रेन की स्पीड 130 से 140 किमी/घंटा रखी गई थी। कोच के भीतर ही स्क्रीन पर गति एवं स्टेशन डिटेल्स होंगे।

कम किराया और 25 किलो लगेज की अनुमति

ट्रेन का न्यूनतम किराया 20 रु निर्धारित हुआ है और सुविधा के अनुसार यात्री स्टैण्डर्ड एवं प्रीमियम वर्ग में बंटे है। किन्तु प्रीमियम वर्ग को दुगना बाड़ा खर्च करना है। ट्रेन में प्रीमियम क्लास का न्यूनतम किराया 40 रु रखा गया है।

साहिबाबाद एवं दुहाई के बीच का किराया स्टैण्डर्ड में 50 रु एवं प्रीमियम में 100 रु तय किया गया है। 90 सेंटीमीटर तक के बच्चे फ्री में सफर करेने और लोगो को 25 किलो तक का ही लगेज ले जाने की अनुमति होगी।

हर स्टेशन पर टिकट मशीन मिलेगी

लोग डिजिटल QR कोड आधारित टिकट के साथ ही एनसीएमसी कार्ड के माध्यम से ट्रेवल कर पाएंगे। रेपिडएक्स के प्रत्येक स्टेशन पर टिकट की मशीन रहेगी और इस मशीन में बैंक नोट, डेबिट कार्ड एवं UPI से पेमेंट कर सकते है।

first-rapid-x-train
first-rapid-x-train

यह भी पढ़ें :- AI बन रहा है साइबर ठगी का नया हथियार, दिल्ली में रोजाना 650 लोग शिकार हो रहे

प्रीमियर कोच में प्लाइट जैसी सुविधा

प्रीमियर कोच के यात्रियों के लिए हर एक प्लेटफार्म में एक प्रीमियर लाउंज भी रहेगा जिसके द्वारा ही प्रीमियर कोच में इंट्री होगी। पूरी सहूलियत वाले गद्दों की सीटों के साथ ही इस लाउंज में एक वेंडिंग मशीन से स्नेक्स एवं कोल्ड ड्रिंक की सुविधा मिलेगी।

Leave a Comment

आप भी प्रोफेशनल की तरह फोटो खींच सकते हैं, ये 5 एप्स को आजमा कर देखें। यदि आपको भी अपना पासपोर्ट जल्दी चाहिए, तो ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, और जानें कि इसमें कितना आएगा खर्च। इन ऐप्स के जरिए आप अपनी बीमारी के बारे में डॉक्टर से मुफ्त में सलाह ले सकते हैं। यहां जानें पूरी जानकारी. क्या आप भी इस प्रक्रिया के जरिए अपने फोन में Emergency SOS सेट करना चाहते हैं, तो यहां जानें पूरी जानकारी। अमीर बनने का आसान तरीका! जानें इंस्टाग्राम से कैसे कमाएं लाखों। अगर आप भी नए साल पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन बुकिंग साइट्स पर डिस्काउंट पा सकते हैं। जानिए पूरी जानकारी।