Fact Check: सरकार ने सीबीएससी की फेक वेबसाइट से छात्रों को किया सावधान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Fact Check: सरकारी फैक्ट चेक ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की फर्जी वेबसाइट के बारे में छात्रों को सावधान किया है। इस फर्जी वेबसाइट के जरिए प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (पीआइबी) फैक चेक का कहना है की फर्जी वेबसाइट के जरिए छात्रों से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस की मांग की जा रही है, इससे बचके रहें। पीआइबी फैक्ट चेक ने सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट की पुष्टि की और कहा की छात्रों से फर्जी वेबसाइट पर बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क मांगा जा रहा है।
पीआईबी ने दी जानकारी
पीआइबी ने अपने ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा की बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम में भाग लेने के लिए एक फेक वेबसाइट द्वारा रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा है। सीबीएससी बोर्ड की कई खबरे वायरल हो रही है, दरअसल इन दिनों सीबीएससी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं कर रहे छात्रों को बॉर्ड परीक्षा डेटशीट का इंतजार है। ऐसे में कुछ लोग इसका फायदा उठाकर आए दिन व्हाट्सएप और सोशल मीडिया पर सीबीएससी बोर्ड परीक्षा डेटशीट को लेकर फर्जी खबरें फैला रहे हैं, ये खबरें वायरल हो रही है, जो बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों में रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर कमाई कर रही है। इस पर पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा की ये वेबसाइट सीबीएसई से संबंध नहीं है।
#ALERT pic.twitter.com/DbjNTzvaao
— CBSE HQ (@cbseindia29) December 15, 2022
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के तारीखें हुई जारी
सोशल मीडिया पर जारी खबरों को लेकर पीआईबी ने बोर्ड परीक्षा की डेटशीट को लेकर फैला रहे फर्जी खबरों पर छात्रों को विश्वाश न करने और इनसे सावधान रहने के लिए कहा है। इसी बीच सीबीएससी ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है, सीबीएससी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रक्टिकल परीक्षाएं 1 जनवरी, 2023 से शुरू होंगी, वहीं थ्योरी परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी, 2023 से किया जाएगा। हालांकि थ्योरी परीक्षाओं को लेकर बोर्ड ने कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है। ऐसे में सीबीएससी बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बोर्ड जल्द ही परीक्षा की डेटशीट को ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी करेगा।