फेस पर सीरम के इस्तेमाल से जुडी जरुरी जानकारी जाने, साथ ही गलत इस्तेमाल के नुकसान भी जाने

वर्तमान समय में चेहरे पर सीरम का इस्तेमाल काफी ज्यादा होने लगा है। लड़कियों के साथ पुरुष वर्ग भी इसके प्रयोग में लगा हुआ नजर आता है। सीरम को फेस पर यूज करने से पिगमेंटेशन, एक्ने, काले धब्बे इत्यादि जैसी समस्याओ में कमी आती है। साथ ही यह (Serum) फेस पर नया ग्लो लाने का भी काम करता है।

विटामिन-C युक्त सीरम अच्छे रहते है

इस समय बाजार में बहुत प्रकार के फेस सीरम उपलब्ध हो रहे है किन्तु फेस पर विशेषरूप से विटामिन-C से युक्त सीरम को यूज करने के परामर्श अधिक मिलते है। इसकी मदद से फेस का मौजूद डेड सेल्स हट जाते है। विटामिन-C को एंटीऑक्सीडेंट का बेहतर सोर्स होता है जिससे त्वचा को प्रदूषण एवं सूर्य की घातक रेस से बचाव होता है।

इसमें एंटी एजिंग के प्रोडक्शन को बढ़ाने की क्षमता भी होती है जोकि फेस पर आने वाली झुर्रियों (wrinkles) एवं उम्र के निशान को कम कर देता है। आज के लोगो में फिग्मेन्टेशन की परेशानी एक सामान्य सी बात होती जा रही है। इससे इन समस्या के बचाव में अच्छी मदद मिल जाती है। नियमित प्रयोग से फेस से दाग एवं धब्बे (stains and spots) भी हटेंगे और चेहरे की डलनेस भी दूर होगी।

सीरम को लगाने का सही टाइम

यदि सीरम को लगाने के समय की बात करे तो सुबह का समय इसको लगाने का सबसे सही टाइम है। सुबह के वक्त चेहरे को धो लेने के बाद पहले फेस पर सीरम लगाए और इसके बाद ही सनस्क्रीम लगा सकते है। जो लोग फेस पर रेटिनॉल का प्रयोग करते हो उनको सीरम का इस्तेमाल नहीं करना है।

सीरम के इस्तेमाल का तरीका

  • सबसे पहले तो अपने फेस को अच्छे से धो लें।
  • इसके बाद हल्की नमीदार फेस पर ही सीरम की 2 से 3 बूंदो को लेकर धीरे से मसाज दें और रगड़ें नहीं।
  • एकदम अंत में अपने फेस पर मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करे और इसको न छोड़े चूँकि ये सीरम को फेस पर एकदम से लॉक कर देता है।
  • ये त्वचा को हाइड्रेट, चमकदार एवं अन्य फायदे में जरुरी होता है।

चेहरे पर सीरम लगाने के लाभ

  • इससे फेस में निखार आता है और यह विटामिन-C से भरपूर रहता है।
  • चेहरे की त्वचा को सीरम से ठीक किया जाता है यद्यपि अन्य केमिकल वाले उत्पादों को चेहरे पर लगाने से त्वचा खराब हो जाती है।
  • यदि वक्त से पहले ही फेस पर रिंकल्स दिखने लगे हो तो इसे रोकने में सीरम अच्छा लाभ पहुँचाता है।
  • फेस पर मुहासे आने पर सीरम की मदद से दूर कर सकते है चूँकि इससे खुले पोर्स को बंद करने में मदद मिलती है।
  • सीरम से फेस में कसावट बनी रहती है।

सीरम को लगाने पर ध्यान दें

  • फेस पर सीरम लगाने के दौरान सनस्क्रीम को अवश्य ही लगाना है।
  • सीरम की अधिक बून्द इस्तेमाल करने से विशेष फायदा तो नहीं होगा तो सीमित बूँदें ही इस्तेमाल करें।
  • चेहरे पर सीरम लगाने पर कभी भी तेज़ी से नहीं रगड़ना है।

यह भी पढ़ें :- ऐसे लक्षणों वाले लोगो से दूरी बनाना ही उचित होगा, ऐसे लोगो आप पर नेगेटिव इम्पैक्ट डाल सकते है

Face Serum
Face Serum

सीरम के इस्तेमाल के नुकसान

  • जानकारों के अनुसार विटामिन-C युक्त सीरम में भिन्न-भिन्न कंसन्ट्रेशन में आते है और अपनी त्वचा के अनुसार ही सीरम लेना चाहिए। इस काम में अपने चिकित्सक की मदद ले सकते है अन्यथा त्वचा को हानि भी हो सकती है।
  • विटामिन-C युक्त सीरम के ज्यादा प्रयोग न ही करें चूँकि त्वचा में एलर्जी हो सकती है। अधिकांश लोगो में इसको मात्रा से अधिक यूज करने की आदत होती है जो आगे गंभीर समस्या का कारण बन सकती है।
  • कुछ लोग चेहरे के पिम्पल्स (pimples) के लिए सीरम को यूज करते है जोकि एक गलती है। जानकारों के अनुसार ऐसे में चेहरे पर और परेशानी बढ़ने लगती है।

Leave a Comment