PF Registration : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को भारत सरकार ने 1952 में शुरू किया था, ईपीएफओ एक समाजिक सुरक्षा संगठन है। इस योजना को कर्मचारी के भविष्य के लिए शुरू किया गया है।
जो व्यक्ति अपनी सेवानिवृति के के बाद रिटायर होकर घर आता है, तो उसको उसके जीवन यापन के लिए पीएफ का पैसा मिलता है। जो उसके दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करती है।
वर्तमान में सभी सरकारी और कॉर्पोरेट ऑफिस अपने कर्मचारियों को पीएफ की सुविधा देता है। एम्प्लोये प्रोविडेंट फण्ड कर्मचारी की बेसिक सैलरी में से हर महीने 12% काटा जाता है
जिस कंपनी में 20 से अधिक कर्मचारी होते है, वो अपना ईपीएफ रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
इसे भी देखें >>>EPFO Alert: ईपीएफओ ने पीएफ खाताधारकों के लिए जारी किया अलर्ट, भूल कर भी शेयर न करें ये जानकारी वरना होगा बड़ा नुक्सान
एम्प्लायर कैसे करें EPF Registration, जानें
स्टेप – 1
- पीएफ रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईपीएफओ की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर Establishment रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही नया पेज ओपन हो जायेगा, यहाँ पर Sign Up के विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप – 2
- अब नए पेज में अपना नाम, मोबाइल नंबर, वेरिफिकेशन कोड और ईमेल दर्ज करें तथा साइन अप पर क्लिक करें।
- अब ईमेल और फ़ोन नंबर पर एक चार अंको की ओटीपी आएगी, उस ओटीपी को वेरिफाई करें।
- उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- उस पेज में अपनी नयी कोई भी यूजर आईडी और नया पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक कर दें।
- उसके बाद दुबारा से साइन अप का पेज ओपन हो जाएगा।
- यहाँ पर जो आपने यूजर आईडी और पासवर्ड बनाया है, उसको दर्ज करके Login कर लें
स्टेप – 3
- उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
- इस पेज में राइट साइड ईपीएफओ ईएसआईसी पर क्लिक कर Apply for new Registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रीन पर दो विकल्प ओपन हो जाएंगे।
- 1948 और 1952 इसमें से 1952 पर क्लिक कर सबमिट करना है।
- अब नियोक्ता के लिए ईपीएफओ रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा।
स्टेप – 4
- यह फॉर्म 8 चरणों में पूरा होगा।
- पहले चरण में सभी जानकारी को दर्ज करें और Next पर क्लिक कर दें।
- दूसरे चरण में e – Contacts में सम्पर्क जानकारी भरें और Next पर क्लिक करें।
- उसके बाद कांटेक्ट पर्सन में सभी जानकारी दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक कर दें।
- अब आइडेंटिफिकेशन पर आएं और आइडेंटिटी से संबंधित जानकारी को दर्ज करें।
- उसके बाद कर्मचारी विवरण को दर्ज करें।
- उसके बाद शाखा डिवीज़न में शाखा की जानकारी को दर्ज करें, और आगे बढ़ें।
- अब एक्टिविटीज पर जाएं और काम की प्रकृति, प्राइमरी बिज़नेस एक्टिविटी को दर्ज करें
- अंत में सभी जानकारियों को भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटो को अपलोड करें।
- अंत में सभी जानकारियों को भरने के बाद सेव करें एन्ड प्रीव्यू पर क्लिक कर लें।
- अब फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।
एम्प्लायर PF Registration आवश्यक दस्तावेज
- कंपनी के मालिक / साझेदार / निर्देशक का पेन कार्ड
- पता का प्रमाण पत्र जैसे- बिजली, पानी बिल
- सभी का आधार कार्ड
- कंपनी / दूकान का प्रतिष्ठान प्रमाण पत्र / जीएसटी प्रमाण पत्र / सरकारी लाइसेंस
- मालिक, साझेदार और निर्देशक के डिजिटली हस्ताक्षर
- बैंक का विवरण
- किराये और पट्टे पर हुआ समझौता यदि हो तो
- पहचानकर्ता का लाइसेंस
- कम्पनी सेटअप की तिथि प्रमाण पत्र
- पेन कार्ड
एम्प्लायर PF Registration पात्रता एवं मापदंड
- ऐसी कम्पनी जिसमे 20 या उससे अधिक कर्मचारी कार्यरत हो।
- 20 या उससे अधिक कर्मचारियों को रोजगार देने वाली संस्था जिन्हे केंद्र सरकार के द्वारा निर्दिष्ट किया गया हो।
- यदि किसी कॉर्पोरेट कंपनी या संगठन में 20 कर्मचारी है, तो वो भी पात्रता मापदंडो के अंतर्गत आती है।
इन खबरों को भी देखें >>
EPFO Latest News: प्रत्येक EPFO सब्सक्राइबर के पीएफ अकॉउंट में छिपी है ये खास जानकारी, ऐसे करें डिकोड
PF Balance Check Number: मिस्ड कॉल से पता करें अपना पीएफ बैलेंस, देखें
PF Withdrawal Rules: ये हैं पीएफ निकालने के नियम, पहले जान लें कायदे कानून PF के, बाद में होगी दिक्कत