रणबीर कपूर को महादेव सट्टा ऐप जाँच में ईडी ने समन जारी किया, बॉलीवुड के 17 कलाकार जाँच के दायरे में

केंद्रीय जाँच एजेंसी ईडी ने एक्टर रणबीर कपूर को समन जारी किया है जोकि महादेव सट्टा एप से सम्बंधित है। उनके अलावा भी कुछ अन्य बड़े स्टार्स और सिंगर्स को इस केस को लेकर ईडी ने संदेह के दायरे में रखा है। अभी भी बहुत से लोगो के मन में महादेव सट्टा ऐप (Mahadev Online Book) को लेकर काफी सवाल उठ रहे है।

अभिनेता रणबीर कपूर की मुसीबते बढ़ सकती है चूँकि उनको (Ranbir Kapoor) महादेव बुक की ऑनलाइन सट्टा ऐप को लेकर ईडी ने समन भेजा है। इस मामले में पूछताछ के लिए अभिनेता को ये समन मिला है। ईडी के अधिकारीयों के अनुसार रणबीर को इस पूछताछ के लिए 6 अक्टूबर के दिन एजेंसी के रायपुर वाले ऑफिस में हाजिर होना है।

रणबीर ऐप के विज्ञापन में दिखे है

एजेंसी ने जानकारी प्राप्त की है कि रणबीर को इस गेमिंग एवं सट्टा ऐप के ओनर्स से प्रसार करने के पैसे मिले है। इन पैसो को कथित क्राइम के माध्यम से प्राप्त किया गया था। देखा जाए तो रणबीर ने ऐप के विज्ञापन एवं प्रचार में काम किया है। इसी वजह से रणबीर एप के प्रमोटर के विवाह में भी प्रदर्शन करने को लेकर पैसे ले चुके है।

खबरों के अनुसार इस केस में रणबीर के अलावा कुछ अन्य बॉलीवुड से सम्बंधित बड़े लोग भी ईडी की जाँच में संदिग्ध पाए गए है। इन लोगो की संख्या 17 तक बताई जा रही है जिनमे आतिफ असलम, राहत फ़तेह अली खान, अली अज़गर, नेहा कक्कर, सनी लियोनी शामिल है।

रणबीर पर ये आरोप लगे है

हिंदी फिल्मो के सितारे रणबीर कपूर को ईडी की तरफ से ऐप मामले में समन मिल चुका है। यह समन संदिग्ध महादेव गेमिंग ऐप में पूछताछ को लेकर जारी किया गया है। खबरे है कि रणबीर कपूर ने इस गेमिंग एप के एंडोर्स भी बन चुके है। अब ईडी का कहना है कि उनको इसके लिए काफी पैसा मिला है जोकि क्राइम की इनकम बन रही है।

रणबीर इस तरह से फँसे

दरअसल अभिनेता रणबीर कपूर महादेव गेमिंग एप मामले में आरोपित व्यक्ति सौरभ चंद्राकर के विवाह में सम्मिलित हुए थे। इस व्यक्ति पर हवाला के माध्यम से इन सभी अभिनेताओं को पैसे भेजने के भी आरोप है। सौरभ (Saurabh Chandrakar) का सम्बन्ध छत्तीसगढ़ से है और वे यह ऑनलाइन सट्टा-गेमिंग ऐप चला रहे है। इसी वर्ष उनकी शादी में करीबन 200 करोड़ रुपए खर्च हुए।

सौरभ ने अपनी शादी को दुबई में किया था और वहाँ पर बहुत से कलाकार खास परफॉरमेंस करने गए थे। इस केस में जब ईडी ने ऑनलाइन गेमिंग ऐप की जाँच-पड़ताल की तो उनको 5 हजार करोड़ रुपयों का करप्शन का पता चला। खबरों के अनुसार इस मामले में पूरे 17 बॉलीवुड से जुड़े कलाकारों के नाम भी सूची में है। इनमे रणबीर का नाम भी आ गया है।

पाकिस्तान से भी सौरभ का सम्बन्ध

सौरभ चंद्राकर की दुबई में हो रही शादी के वीडियो को भी पुलिस ने जाँचा है और उनको इस वीडियों में बहुत से बड़े कलाकार परफॉर्मन्स देते हुए मिले है। अब ईडी को संदेह है कि इन सभी स्टार्स को हवाला के माध्यम से 200 करोड़ रुपए से अधिक पैसो की पेमेंट हुई थी। सौरभ भी एक सामान्य परिवार से सम्बंधित है जोकि अब सट्टा मार्किट का सरगना बन गया है।

सौरभ को अरेस्ट करने के लिए लुक-आउट नोटिस भी भेजा गया है। ईडी को ख़ुफ़िया खबर मिली है कि सौरभ का सम्बन्ध पाकिस्तान के लोगो से भी है और उनकी मदद से वो वहाँ भी अपना काम बढ़ा चुका है। कुछ खबर के अनुसार अब उसको वहाँ पर अंडरवर्ल्ड डॉन और आतंकी दाऊद इब्राहिम से भी संरक्षण मिल चुका है।

surabh_chandrakar_mahadev_app_businessman_bollywood_actress_shadi
surabh_chandrakar_mahadev_app_businessman_bollywood_actress_shadi

यह भी पढ़ें :- न्यूजक्लिक के ऑफिस एवं पत्रकारों के घर दिल्ली पुलिस के छापे, फाउंडर प्रबीर पुरकायस्थ गिरफ्तार

ईडी की जाँच में आये कलाकार

महादेव ऑनलाइन गेमिंग ऐप मामले में नेहा कक्कड़, एली अवराम, विशाल डडलानी, टाइगर श्रॉफ, भारती सिंह, सनी लियोन, भाग्यश्री, पुलकित, कृष्णा अभिषेक, अली असगर, कीर्ति खरबंदा, अली असगर, नुसरत भरूचा, पाक सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के नाम शामिल हैं।

Leave a Comment