आप पार्टी के नेता संजय सिंह को आबकारी नीति केस में 13 अक्टूबर तक हिरासत में रहना होगा। इस केस की कोर्ट में सुनवाई के समय ईडी ने संजय सिंह को लेकर कुछ नए सबूत भी पेश किये है। अभी तो Sanjay Singh को ED की हिरासत में ही रहना होगा।
ईडी की ओर से पेश किये गए सबूतों के आधार पर कोर्ट ने ये फैसला किया है कि इस मामले में बारीकी से पूछताछ के लिए संजय सिंह को ईडी की हिरासत में रहना जरुरी है। ईडी के अनुसार उनके पास इस मामले को लेकर 200 GB का डेटा सबूत के रूप में है। साथ ही कुछ गवाहों के सामने आने की भी बात कही गई है।
संजय पूछताछ में सहयोग नहीं दे रहे – ईडी
इस गवाह का सम्बन्ध पंजाब में बाँटे गए लाइसेंस से है बल्कि दिल्ली में भी कुछ वित्तीय फायदे के बदले लाइसेंस देने में है। अभी ED ने कोर्ट में कहा है कि संजय सिंह इस मामले में सहयोग नहीं कर रहे है और उनको रिमांड की जरुरत है। अभी तक पुराने कॉल के डेटा रिकॉर्ड और पुराने फोन कॉल भी बरामद नहीं किये गए है।
दिल्ली सरकार में आप पार्टी के नेता संजय सिंह की शराब नीति को लेकर मुसीबते बढ़ती जा रही है। एक ओर उनको कोर्ट ने 13 तारीख तक अरेस्ट रहने का आदेश दिया तो ED ने भी पूछताछ के लिए 5 और दिनों की रिमाण्ड की मांग की है।
परिवार एवं वकीलों से मिलने की अनुमति
इस मामले में विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने भी संजय सिंह की ईडी रिमांड को 3 दिनों के लिए बढ़ाया है। साथ ही 13 अक्टूबर के दिन दोपहर 2 बजे कोर्ट में हाजिर होने के भी आदेश दिए है। कोर्ट के आदेश के अनुसार इस समय में मामले से जुड़े सभी डिजिटल डेटा की जाँच भी पूरी होनी चाहिए।
इस रिमांड के समय केस से जुड़े लोगो की मुलाक़ात भी संजय (Sanjay Singh) से करनी है। ईडी को कोर्ट से निर्देश मिले है कि उनको संजय सिंह से ऐसे स्थान पर पूछताछ करनी होगी जो कि पूरी तरह से CCTV कैमरे से लेस हो। बाद में ये वीडियो सुरक्षित करनी है। संजय सिंह को अपने साथ दवाई और परिवार-वकीलों से मिलने की अनुमति है।
मेरा एनकाउंटर हो सकता है – संजय सिंह
कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया के दौरान संजय सिंह ने डर जाहिर किया है कि मेरा एनकाउंटर हो सकता है। इसके बाद कोर्ट ने ईडी वरिष्ठ अधिकारी एवं जाँच अधिकारी को संजय सिंह की हर तरीके से सेफ्टी करने के आदेश दिए है। कोर्ट में इस केस को लेकर ईडी की और से जोहेब होसैब एवं पीपी एनके माटा प्रतिनिधित्व दे रहे है।
पीएम पर यातना देने के आरोप लगाए
पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्नो के उत्तर देते हुए संजय तिलमिलाते हुए दिखे। उन्होंने कहा मेरे साथ में बच्चे वाले खेल हो रहे है और मैं पीएम की यातनाओ का पैमाना सिद्ध करना चाह रहा हूँ। वो मुझको जितनी यातानाएं दे सकते है दे। जो लोग भी बेईमान है, देश का लाख करोडो लूट रहे है वे मोदी के साथ है किन्तु ईमानदार आदमी के खिलाफ कार्यवाही होती है।

यह भी पढ़ें :- यूनिफॉर्म सिविल कोड देशभर में जल्द होगा लागू: जाने क्या है यूनिफॉर्म सिविल कोड
ईडी विभाग ने संजय के घर रेड की
दिल्ली में शराब नीति के घोटाले को लेकर कुछ दिन पूर्व ही ED विभाग ने आम आदमी नेता संजय सिंह के घर पर रेड डाली थी। मिले सबूतों के आधार पर ईडी ने संजय सिंह को रिमांड में रखा था। ईडी के सूत्र बताते है कि मामले के वांछित दिनेश अरोड़ा की गवाही के बाद ही संजय पर ये रेड डाली गई थी।