देश के शीर्ष नेताओ ने देशवासियो को दशहरे की शुभकामनाएँ दी, पीएम मोदी ने भी एक्स पर बधाई दी

आज देशभर में दशहरा यानी कि विजयदशमी का त्यौहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली में भी बहुत सीसे रामलीला स्थलों में राम एवं रावण की लड़ाई का साक्षी बनने के लिए नेता आने वाले है। अंधरे पर प्रकाश की जीत की इस त्यौहार पर पीएम नरेंद्र मोदी भी द्वारका सेक्टर-10 में होने वाली रामलीला में रावण का पुतला दहन करेंगे।

द्वारका में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष राजेश गहलोत की ओर से जानकारी दी गई है कि समिति की इस 11वीं रामलीला आयोजन में पीएम मोदी मुख्य अथिति के रूप में शामिल होंगे और इस कार्यक्रम में नेता प्रवेश वर्मा भी होंगे।

पीएम मोदी ने देश के नागरिको को बधाई दी

पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स के माध्यम से देश के नागरिको को विजयादशमी के पर्व की बधाइयाँ दी है। वे (Narendra Modi) पोस्ट में लिखते है कि “देशभर में मेरे परिवारजनो को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएँ। ये पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का सन्देश देता है। आप सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएँ।”

गृह मंत्री अमित शाह ने देशवासियो को बधाई दी

देश के गृह मन्त्री अमित शाह ने भी देश के नागरिको को दशहरे के पर्व की बधाइयाँ दी है। वे कहते है कि सभी देश के वासियो को ‘विजयदशमी’ की हार्दिक शुभकामनाए। उनके मुताबिक़ अधर्म का अँधेरा चाहे जितना भी घना क्यों न हो सत्य के अनुसार धर्म के प्रकाश की जीत सनातन है। ये त्यौहार हमको सर्वदा विवेक एवं सच के रस्ते पर चलने को प्रेरित करते है।

श्रीराम हमारे पथ प्रदर्शक – जेपी नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स से दशहरे की बधाईंयां दी है। वे (Amit Shah) लिखते है कि सभी देशवासियो को अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य, अहंकार पर विनम्रता की जीत के प्रतीक ‘विजयदशमी’ के पवित्र त्यौहार की हार्दिक बधाईंयाँ। उनके अनुसार श्रीराम के ऊँचे आदर्श हमेशा हमारे कर्तव्य पथ को प्रकाशित करेंगे। यह दिन सभी को सुख एवं आशीर्वाद दें।

प्रदेश वासियो को हार्दिक बधाई – सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विजयदशमी की बधाईयां दी है। वे (Yogi Adityanath) एक्स पर लिखते है कि यतो धर्मस्ततो जय:! धर्म एवं न्याय के इस त्यौहार पर राज्य के लोगो को हार्दिक बधाईंयां। भक्तो, श्रद्धालुओ को हार्दिक शुभकामनाऍ एवं बहुत सारी मंगलकामनाऐं। ये त्यौहार सभी के भीतर धर्म, सच्चाई, अच्छाई एवं न्याय को स्थपित करने की प्रेरणा देता है।

बहुत सी पार्टियों के नेता रावण दहन में आएंगे

इस प्रकार से देश की महिला राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी लालकिला ग्राउंड में हो रही रामलीला में रावण वदहन करने को आमंत्रित है। यहाँ पर नवश्री धार्मिक रामलीला कमिटी में मन्त्री प्रकाश बराठी ने जानकारी दी है कि इनके अतिरिक्त कॉंग्रेस से पूर्व अध्यक्षा सोनिया गाँधी भी अवलोकन के लिए आने वाली है। राज्यसभा में सांसद दीपेन्द्र हुडा भी आ रहे है।

कँगना रनौत भी पुतला दहन करेगी

लवकुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने जानकारी दी है कि एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) भी उनके यहाँ रावण दहन करने आएगी। यहाँ पर दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल एवं उप-राज्यपाल वीके सक्सेना भी उपस्थित होंगे। उनके मुताबिक पिछले 50 वर्षो में ये पहला मौका है जब कोई महिला रावण का पुतला जलाने वाली है।

यह भी पढ़ें :- बेरोज़गारी को लेकर RBI की ताज़ा रिपोर्ट में अच्छी स्थिति देखने को मिली

महिला सशक्तिकरण को थीम बनाया

रामलीला ग्राउण्ड में श्री रामलीला समिति के अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने जानकारी दी है कि उनके यहाँ पर इस बार महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए संस्कृति राज्यमन्त्री मिनाक्षी लेखी को पुतले के दहन के लिए आमंत्रित किया गया है। वो यहाँ पर आकर राक्षस महिषासुर को भी जलाएंगी।

Leave a Comment