पहले पार्ट में कमाल के बाद दुरंगा 2 ओटीटी पर रिलीज़ हुई, अमित साध और अन्यो का अच्छा अभिनय

वेब सीरीज ‘दुरंगा’ का दूसरा भाग काफी टाइम के इंतज़ार के बाद ओटीटी पर रिलीज़ हो गया है। इस सीरीज का पहला पार्ट साल 2022 में दुरंगा नाम से ओटीटी पर आया था। उस साल ये सर्वाधिक पसंदीदा सीरीज में से एक बनने में सफल हुई थी। इस साइको क्राइम रहस्य की वेब सीरीज को 24 अक्टूबर में OTT पर रिलीज़ किया गया है।

इस सीरीज (Duranga 2) की कास्टिंग इतनी अच्छी है कि जो कोई भी इसको देखना शुरू कर दे वो इसके पूरे 8 एपिसोड देखे बगैर नहीं रह सकता है। यह सीरीज दर्शक को डर और अपराध सहित अन्य रोंचक चीजे प्रस्तुत करती है। इस सीरीज में गुलशन देवैया (Gulshan Devaiah) एवं दृष्टि धामी के अभिनय देखने को मिल रहे है और ये जी5 पर रिलीज़ हुई है।

पागलपन के अपराध पर आधरित इस सीरीज में मुख्य स्टार कास्ट जोश भरने का काम कर रहा है। वैसे तो OTT पर पहले भी बहुत सी क्राइम बेस्ड सीरीज आई है किन्तु दुरंगा की तो और ही जगह है। दुरंगा के पहले पार्ट को प्रदीप सरकार एवं एजाज खान ने डायरेक्ट किया था। इस बार की दुरंगा का डायरेक्शन रोहन सिप्पी कर रहे है।

कोरियन ड्रामा कहानी पर देशी रंग

साइको किलर के टॉपिक को हमेशा ही दर्शको ने काफी सराहा है और नब्बे के दौर में इस पर काफी अच्छी फिल्मे भी सामने आई है। दुरंगा का दूसरा पार्ट दरअसल कोरियाई शो ‘फ्लावर ऑफ एविल’ का ही रीमेक है जिसमे अन्य बाते भी जोड़ी गई है। इस सीरीज में अमित साध का लीग से हटकर रूप देखने को मिल रहा है और ये भी सीरीज को आकर्षक बनाता है।

इस बार अमित शोध की इंट्री होगी

दुरंगा में एक व्यक्ति दो तरह की लाइफ जीता है, जैसे पहले पार्ट में भी गुलशन देवैया का किरदार भी दोहरा था। इस सीजन में अमित साध आ गए है और वे गुलशन देवैया के साथ दिख रहे है और ये दोनों दोहरी लाइफ जी रहे है। दुरंगा के पहले पार्ट में काफी सारे सवाल छूट गए थे जिनके उत्तर इस सीजन में मिलने वाले है।

इस बार स्टोरी समिट पटेल के कोमा में से उठने से हो रही है। यहाँ समिट पटेल अभिषेक बन्ने न दिखाकर असली समिट पटेल ही दिखाया गया है जिस रोल को अमित साध ही कर रहे है। समिट (Amit Sadh) के कोमा से बाहर आने पर एक मर्डर हो जाता है और मुंबई क्राइम ब्रान्च के ऑफिसर्स इसकी छान बीन में लग जाते है।

दोहरी जिंदगी की कहानी है

चिंता की बात ये है कि ये मर्डर भी वैसे ही हुआ है जैसे कि सारंगवादी में सीरियल किलिंग की वारदाते हुई है। अभिषेक बन्ने की पत्नी भी उसके बीते कल से एकदम अनजानी है। पहले पार्ट में ईरा जयकार के पास एक मामला आता है जिसमे अपने पति के जोड़ को लेकर वो शक करती है। अभिषेक अपने पिता बाला बन्ने के साथी के पकडे न जाए तक समिट की तरह से जीने को मजबूर है।

चारुदत्त ने अपनी लेखक कुशलता का अच्छा प्रदर्शन किया है और जिस समय मामला सुलझने वाला होता है तो उसी समय दूसरा उलझाव आ जाता है। इसे सीरीज आगे के लिए ज्यादा रोचक हो जाती है। कहानी की हर एक कड़ी पहले पार्ट से जुड़कर दिखाई देती है। जिन्होंने पहले पार्ट को नहीं देखा होगा वो इस दूसरे पार्ट से पहली स्टोरी को जान लेंगे।

Duranga 2 Review

यह भी पढ़ें :- विजय की ‘लियो’ मूवी ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नए रिकॉर्ड बनाए, ग़दर 2 का रिकॉर्ड भी पीछे किया

अमित साध ने उम्दा काम किया

इस बार की दुरंगा में सारे अभिनेता अपना सर्वोत्तम देते दिखाए दे रहे है। खासकर अमित साध तो खास काम कर रहे है और ऐसे ही अभिषेक एवं समित की भूमिका में गुलशन देवैया काफी अच्छा कर रहे है। वो पति एवं पिता के रूप में सहज ददिखते है किन्तु पिता के साथी को ढूँढने में अलग ही रंग पेश करते है।

Leave a Comment