DU UG Admission 2022: दिल्ली युनिवर्सिटी कल यानी 18 अक्टूबर, 2022 को कॉमन सीट अलॉटमेंट सिस्टम (CSAC) की पहली अलॉटमेंट लिस्ट अपनी वेबसाइट पर जारी करेगा। सीएसएएस की पहली अलॉटमेंट लिस्ट कल शाम 5 बजे वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगी, जिसके जारी होने के बाद जिन उम्मीदवार ने प्रवेश दौर के लिए आवेदन किया है वह डीयू की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर मेरिट लिस्ट चेक कर सकेंगे। डीयू यूजी फेज-1 सीएसएएस की मेरिट लिस्ट छात्रों द्वारा चुने गए कोर्स और कॉलेज कॉम्बिनेशन प्रेफरेंस के आधार पर तैयार की जाएगी।
डीयू यूजी एडमिशन से जुडी महत्त्वपूर्ण तिथियाँ
डीयू यूजी एडमिशन के लिए छात्रों को 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 के बीच डीयू यूजी सीएसएएस मेरिट लिस्ट की जाँच कर अपनी स्वीकृति जमा करनी होगी। वहीं कॉलेज 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर 2022 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन कर उसे अप्रूव करेंगे। छात्रों द्वारा एडमिशन फीस के भुगतान की आखरी तारीख 24 अक्टूबर, 2022 तक है। दिल्ली युनिवर्सिटी द्वारा 14 अक्टूबर, 2022 को स्टिम्युलेटेड लिस्ट जारी की गई थी।
इस दिन होगी दूसरी और तीसरी लिस्ट जारी
दिल्ली युनिवर्सिटी सीएसएएस पहली मेरिट लिस्ट कल जारी की जाएगी, वहीं डीयू यूजी एडमिशन सीएसएएस दूसरी और तीसरी मेरिट लिस्ट 30 अक्टूबर और 10 नवंबर, 2022 को जारी की जाएगी। इसके अलावा दिल्ली युनिवर्सिटी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 22 नवंबर, 2022 को जारी करेगा।
आपको बता दें की दिल्ली युनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इस साल 2,17,653 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है। इसमें से 1,75,149 छात्रों ने अभी रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान नहीं किया है। सीयूईटी के फॉर्म में दिल्ली यूनवर्सिटी का चयन 6.14 लाख छात्रों ने किया था।
Karnataka Police Recruitment 2022: पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई
DU यूजी फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार डीयू की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
- इसके बाद आपको वेबसाइट पर दिए गए कट-ऑफ लिस्ट पर क्लिक करना होगा।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर कट-ऑफ लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- जिसे आप अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकेंगे।
यह पहली बार डीयू में एडमिशन को लेकर डीयू में एडमिशन कट-ऑफ लिस्ट घोषित करने वाले संबंधित कॉलेजों के बजाय कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर होगा।