DU UG Admission 2022: दिल्ली युनिवर्सिटी पोर्टल ओपन, admission.uod.ac.in पर चेक करें पूरी डिटेल्स

DU UG Admission 2022: दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज यानी 12 सितंबर 2022 से यूजी (स्नातक) 2022-23 कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ कर दी है। जिसके लिए स्नातक प्रवेश हेतु आवेदन का लिंक दिल्ली विश्वविद्यालय के आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध हैं। इस पोर्टल पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार दिल्ली कॉमन सीट आवंटन प्रणाली (CSAS) की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं, डीयू यूजी एडमिशन 2022 के लिए सीएसएएस पोर्टल 21 दिनों के लिए खोला जाएगा।
दिल्ली युनिवर्सिटी पोर्टल ओपन
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए आज से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, सीयूईटी 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार सीएसएएस वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। डीयू यूजी प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है, जिसमे उम्मीदवारों को आवेदन की अंतिम तिथि पहले आवेदन करना होगा।
इस साल दिल्ली विश्वविद्यालय सीयूईटी प्रवेश परीक्षाओं में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश आयोजित करेगा, जबकि हर वर्ष छात्रों को दिल्ली युनिवर्सिटी में प्रवेश कट ऑफ अंकों के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को CSAS पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन करना होगा, सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर ही छात्रों को उनका पसंदीदा कॉलेज प्राप्त हो सकेगा।
कब तक खुला रहेगा पोर्टल
डीयू युनिवर्सिटी में यूजी प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के 21 दिन यानी 3 अक्टूबर तक पोर्टल खुला रहेगा , पोर्टल पर दाखिले के लिए उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा। जिसमे सबसे पहले उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद नॉन रिफंडेबल फीस भरनी होगी। इसके बाद दूसरा चरण सीयूईटी के नतीजे घोषित होने के बाद शुरू होगा, जिसमे यदि छात्र चुने गए कार्यक्रम के लिए पात्र होंगे, तो ही उन्हें कॉलेज में दाखिला मिल सकेगा। जिसके बाद तीसरे और अंतिम चरण में छात्रों को सीट आवंटन की जाएगी।
DU UG Admission 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज
यूजी प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कुछ महत्तवपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है।
- CUET यूजी स्कोरकार्ड
- कक्षा 10 वीं और 12 वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो तो)
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
दिल्ली युनिवर्सिटी यूजी प्रवेश के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
डीयू यूजी प्रवेश 2022 के लिए जो उम्मीदद्वार रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वह रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया यहाँ बताए गए स्टेप्स को पढ़कर जान सकेंगे।
- यूजी प्रवेश में एडमिशन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले सीएसएएस की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको स्नातक कार्यक्रम के लिए प्रवेश के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको पूछी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा।
- अब आपको अपनी सभी व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद फॉर्म में माँगे गए सभी दस्तावेज, सिग्नेचर और फोटो को अपलोड कर दें।
- फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन फीस भरकर सबमिट कर दें।
- अब एप्लीकेशन कन्फोर्मेशन फीस पेज को डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित करके रख दें।