DU NCWEB 4th Cut-Off 2022: डीयू ने बीए-बीकॉम कोर्सेज के लिए चौथी कट ऑफ लिस्ट की जारी, ऐसे करें चेक
डीयू ने अपने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) प्रवेश 2022 के लिए चौथी कैट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। उम्मीदवार कट ऑफ लिस्ट ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in से चेक कर सकते हैं।

DU NCWEB 4th Cut-Off 2022: दिल्ली युनिवर्सिटी ने आज अपने नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) प्रवेश 2022 के लिए चौथी कैट ऑफ लिस्ट जारी कर दी है। एनसीडब्ल्यूईबी चौथी लिस्ट के जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब इसकी ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर बीए और बीकॉम कॉमर्स की कट ऑफ लिस्ट देख सकते हैं। युनिवर्सिटी ने कट ऑफ की प्रेस रिलीज जारी की है, नोटिस में बताया गया है की बीए और बीकॉम कोर्सेज में एडमिशन के लिए चौथी लिस्ट जारी कर दी है, जिसके तहत ऑनलाइन प्रवेश 23 नवंबर, 2022 यानी कल से शुरू होंगे।
डीयू ने जारी की चौथी कट ऑफ लिस्ट
दिल्ली युनिवर्सिटी एनसीडब्ल्यूईबी प्रवेश 2023 की चौथी लिस्ट जारी हो गई है। जिसके लिए ऑनलाइन प्रवेश 23 नवंबर, 2022 यानी कल से शुरू होंगे। डीयू नॉन कॉलेजिएट वुमन एजुकेशन बोर्ड चौथी कैट ऑफ में योग्यता परीक्षा या कक्षा 12 वीं में उम्मीदवारों के डीयू के सर्वश्रेष्ठ चार अंकों के आधार पर श्रेणी, कॉलेज, पाठ्यक्रम-वार शामिल है। दिल्ली विश्वविद्यालय एक विशेष ड्राइव कट ऑफ के साथ एनसीडब्ल्यूईबी पाँचवी कट ऑफ जारी करेगा।
DU NCWEB 4th Cut-Off Admission 2022 जाने जरुरी तारीख
- डीयू चौथी कट-ऑफ लिस्ट के लिए एडमिशन शुरू – 23 नवंबर, 2022 (सुबह 10 बजे से)
- चौथे कट-ऑफ लिस्ट के तहत आवेदन करने की आखरी तारीख – 23 नवंबर, 2022 (रात 11:59 बजे)
- एडमिशन अप्रूव करने की आखरी तारीख – 25 नवंबर, 2022 (शाम 5 बजे तक)
- आवेदन फीस भरने की तारीख – 26 नवंबर, 2022 (शाम 5 बजे तक)
DU NCWEB 4th Cut-Off List 2022 ऐसे करें चेक
डीयू एनसीडब्ल्यूईबी कट ऑफ लिस्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवार डीयू की ऑफिसियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर विजिट करें।
- अब होम पेज पर आपको NCWEB सेक्शन में जाना होगा।
- यहाँ आप NCWEB Admission के नीचे ‘4th Cut-Off List 2022-2023 for NCWEB’ के लिंक पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपको ‘4th Cut-Off List for BA (Programme) and BCom courses’ की कट ऑफ लिस्ट दिखाई देगी।
- आप इस लिस्ट को चेक करके इसे भविष्य के लिए डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
बता दें एनसीडब्ल्यूईबी के तहत प्रवेश के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है। एनसीडब्ल्यूईबी में कार्यक्रम (स्नातक छात्रों के लिए बीए, बीकॉम, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, इतिहास, संस्कृत, पंजाबी, राजनीति विज्ञान में मास्टर डिग्री) को इस तरह से डिजाइन किया गया है की महिलाएं सप्ताह में पाँच दिन का काम करके और भाग लेकर आर्थिक रूप से खुद को समर्थन कर सकें।
एनसीडब्ल्यूईबी कक्षा 12 वीं के आधार पर प्रवेश दे रहे हैं, यह एडमिशन के लिए कॉमन युनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET 2022) के अंकों की जरुरत नहीं है, वहीं दिल्ली युनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सीयूईटी स्कोर का उपयोग किया जाएगा।